पंचकूला : हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा लिफ्ट में बुरी तरह से फंस गए. वे पंचकूला में बीजेपी के पंचकमल ऑफिस गए हुए थे, तभी अचानक से लिफ्ट में फंस गए. पूरी घटना का वीडियो सामने आया है.
लिफ्ट में फंसे कृषि मंत्री : पंचकूला में बीजेपी के पंचकमल ऑफिस में विधायक दल की मीटिंग के लिए पहुंचे कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा को क्या पता था कि वहां मुसीबत उनका इंतज़ार कर रही है. आज जब उन्होंने लिफ्ट का इस्तेमाल किया तो उनके लिए ये भारी पड़ गया. लिफ्ट अचानक से खराब हुई और बीच में अटक गई. कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा के साथ इस दौरान नलवा विधायक रणधीर पनिहार समेत कई लोग मौजूद थे. ख़बर फैलते ही हड़कंप के हालात बन गए. ख़बर आने के बाद पुलिस प्रशासन की टीम एक्शन में आई और लिफ्ट के अंदर मंत्री श्याम सिंह राणा समेत बाकी लोगों को पानी पहुंचाया गया. इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए मंत्री श्याम सिंह राणा समेत बाकी लोगों को धीरे-धीरे बाहर निकाला गया.
लिफ्ट के मेंटेनेंस को लेकर सवाल : हालांकि मंत्री के इस तरह लिफ्ट में फंसने से लिफ्ट के मेंटेनेंस को लेकर सवालिया निशान लग गया है. सवाल पूछे जा रहे हैं कि आखिर कैसे लिफ्ट बीच में रुक गई. क्या उसका ठीक से मेंटेनेंस नहीं किया जा रहा था. अगर कोई बड़ा हादसा हो जाता तो कौन जिम्मेदार होता. फिलहाल मंत्री श्याम सिंह राणा के लिफ्ट में फंसने के बाद लिफ्ट का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. बाहर नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है. अब लिफ्ट को ठीक करने के बाद ही उसे लोगों के लिए खोला जाएगा. आपको बता दें कि पंचकूला स्थित बीजेपी दफ्तर में विधायक दल की बैठक हो रही है. इस बैठक में प्रदेश के मुखिया नायब सिंह सैनी भी मौजूद थे. बैठक में बीजेपी के सदस्यता अभियान के साथ ही निकाय चुनाव को लेकर चर्चा चल रही है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा विधानसभा की नई बिल्डिंग पर पंजाब के साथ बढ़ी तकरार, असेंबली में उठा मुद्दा, कांग्रेस विधायक बोले - हम सरकार के साथ
ये भी पढ़ें : "मर जाएंगे, मिट जाएंगे, लेकिन पाकिस्तान नहीं जाएंगे", जानिए हिंदू परिवार के दर्द की दास्तां
ये भी पढ़ें : हरियाणा विधानसभा में जॉब गारंटी विधेयक पारित, HKRN कर्मचारियों की हो गई मौज