ETV Bharat / bharat

विनोद तावड़े के बहाने राहुल गांधी का PM से सवाल, 'मोदी जी, यह 5 करोड़ किसके SAFE से निकला...?

राहुल गांधी विनोद तावड़े की आड़ में पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने पूछा कि, ये 5 करोड़ आपको किसने टेंपो में भेजा...

RAHUL GANDHI TARGETS BJP
राहुल गांधी, कांग्रेस नेता 18 नवंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 2 hours ago

मुंबई: महाराष्ट्र चुनाव से एक दिन पहले राज्य में 'कैश फॉर वोट' के आरोपों को लेकर राज्य की सियासत गरमा गई है. नालासोपारा में एक होटल में भाजपा पर पैसे बांटने का आरोप लगाते हुए बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) के कार्यकर्ताओं ने विनोद तावड़े को घेर लिया. इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को घेरा.

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट किया, उन्होंने लिखा... "मोदी जी, यह 5 करोड़ किसके SAFE से निकला है? जनता का पैसा लूटकर आपको किसने Tempo में भेजा"?

ETV Bharat
राहुल गांधी का एक्स पोस्ट (@RahulGandhi and @INCIndia)

खड़गे का तंज!
वहीं, इसी मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर लिखा, "मोदी जी महाराष्ट्र को "Money Power" और "Muscle Power" से "SAFE" बनाना चाहते हैं ! एक तरफ़ राज्य के पूर्व गृहमंत्री पर जानलेवा हमला होता है, दूसरी तरफ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता 5 करोड़ कैश के साथ रंगे हाथों पकड़े जाते हैं ! महाराष्ट्र की विचारधारा ये नहीं है, जनता इसका कल मतदान कर जवाब देगी" !

ETV Bharat
मल्लिकार्जुन खड़गे का एक्स पोस्ट (@kharge)

महाराष्ट्र में विनोद तावड़े को लेकर सियासी बवाल!
कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट किया, "BJP के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े महाराष्ट्र के एक होटल में पैसे बांटते हुए पकड़े गए हैं. विनोद तावड़े बैग में भरकर पैसे लेकर गए थे और वहां पर लोगों को बुला-बुलाकर पैसे बांट रहे थे. ये खबर जब जनता को पता चली तो भारी हंगामा हो गया। पैसों के साथ विनोद तावड़े के कई वीडियो सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र में वोटिंग होने वाली है, उससे ठीक पहले BJP के नेता पैसों के दम पर चुनाव को प्रभावित करने में लगे हैं. इसमें कार्यकर्ताओं से लेकर बड़े-बड़े नेता तक शामिल हैं। चुनाव आयोग को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए."

ETV Bharat
कांग्रेस ने एक्स पोस्ट में लिखा.. (@INCIndia)

क्या है पूरा मामला?
महाराष्ट्र चुनाव से एक दिन पहले 'कैश फॉर वोट' के आरोपों को लेकर राज्य का सियासी पारा चढ़ गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) ने आरोप लगाया है कि वह नालासोपारा में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए विरार के एक होटल में कथित तौर पर कैश बांटते हुए पकड़े गए.

बताया गया है कि, बीवीए के कार्यकर्ताओं ने विरार के मशहूर विवांता होटल में विरोध प्रदर्शन किया. जब भाजपा कार्यकर्ता कथित रूप से मतदाताओं को पैसे बांट रहे थे, तो बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें पकड़ लिया. इसके बाद बीवीए के कार्यकर्ताओं ने होटल में हंगामा शुरू कर दिया. जानकारी मिलने पर विरार पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है.

बताया जा रहा है कि नालासोपारा पूर्व के विवांता होटल में पैसे बांटे जाने की घटना सामने आने के बाद नालासोपारा के वर्तमान विधायक और बहुजन विकास अघाड़ी के उम्मीदवार क्षितिज ठाकुर तुरंत मौके पर पहुंचे और चुनाव अधिकारी और पुलिस को घटना की जानकारी दी. क्षितिज ठाकुर ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि भाजपा मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए बड़े पैमाने पर पैसे का दुरुपयोग कर रही है, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.

"मैं किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हूं" विनोद तावड़े ने दी सफाई
वहीं, भारतीय जनता पार्टी के महासचिव विनोद तावड़े ने पूरे मामले पर अपनी सफाई दी है. उन्होंने कहा कि, वह किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं. तावड़े ने कहा कि, अगर उन्होंने पैसे बांटे हैं तो सीसीटीवी फुटेज की जांच होनी चाहिए. इसकी जांच चुनाव आयोग को करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: BJP पर पैसे बांटने और मतदाताओं को लुभाने का आरोप? MVA ने किया कार्यकर्ताओं को अलर्ट

मुंबई: महाराष्ट्र चुनाव से एक दिन पहले राज्य में 'कैश फॉर वोट' के आरोपों को लेकर राज्य की सियासत गरमा गई है. नालासोपारा में एक होटल में भाजपा पर पैसे बांटने का आरोप लगाते हुए बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) के कार्यकर्ताओं ने विनोद तावड़े को घेर लिया. इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को घेरा.

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट किया, उन्होंने लिखा... "मोदी जी, यह 5 करोड़ किसके SAFE से निकला है? जनता का पैसा लूटकर आपको किसने Tempo में भेजा"?

ETV Bharat
राहुल गांधी का एक्स पोस्ट (@RahulGandhi and @INCIndia)

खड़गे का तंज!
वहीं, इसी मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर लिखा, "मोदी जी महाराष्ट्र को "Money Power" और "Muscle Power" से "SAFE" बनाना चाहते हैं ! एक तरफ़ राज्य के पूर्व गृहमंत्री पर जानलेवा हमला होता है, दूसरी तरफ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता 5 करोड़ कैश के साथ रंगे हाथों पकड़े जाते हैं ! महाराष्ट्र की विचारधारा ये नहीं है, जनता इसका कल मतदान कर जवाब देगी" !

ETV Bharat
मल्लिकार्जुन खड़गे का एक्स पोस्ट (@kharge)

महाराष्ट्र में विनोद तावड़े को लेकर सियासी बवाल!
कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट किया, "BJP के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े महाराष्ट्र के एक होटल में पैसे बांटते हुए पकड़े गए हैं. विनोद तावड़े बैग में भरकर पैसे लेकर गए थे और वहां पर लोगों को बुला-बुलाकर पैसे बांट रहे थे. ये खबर जब जनता को पता चली तो भारी हंगामा हो गया। पैसों के साथ विनोद तावड़े के कई वीडियो सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र में वोटिंग होने वाली है, उससे ठीक पहले BJP के नेता पैसों के दम पर चुनाव को प्रभावित करने में लगे हैं. इसमें कार्यकर्ताओं से लेकर बड़े-बड़े नेता तक शामिल हैं। चुनाव आयोग को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए."

ETV Bharat
कांग्रेस ने एक्स पोस्ट में लिखा.. (@INCIndia)

क्या है पूरा मामला?
महाराष्ट्र चुनाव से एक दिन पहले 'कैश फॉर वोट' के आरोपों को लेकर राज्य का सियासी पारा चढ़ गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) ने आरोप लगाया है कि वह नालासोपारा में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए विरार के एक होटल में कथित तौर पर कैश बांटते हुए पकड़े गए.

बताया गया है कि, बीवीए के कार्यकर्ताओं ने विरार के मशहूर विवांता होटल में विरोध प्रदर्शन किया. जब भाजपा कार्यकर्ता कथित रूप से मतदाताओं को पैसे बांट रहे थे, तो बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें पकड़ लिया. इसके बाद बीवीए के कार्यकर्ताओं ने होटल में हंगामा शुरू कर दिया. जानकारी मिलने पर विरार पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है.

बताया जा रहा है कि नालासोपारा पूर्व के विवांता होटल में पैसे बांटे जाने की घटना सामने आने के बाद नालासोपारा के वर्तमान विधायक और बहुजन विकास अघाड़ी के उम्मीदवार क्षितिज ठाकुर तुरंत मौके पर पहुंचे और चुनाव अधिकारी और पुलिस को घटना की जानकारी दी. क्षितिज ठाकुर ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि भाजपा मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए बड़े पैमाने पर पैसे का दुरुपयोग कर रही है, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.

"मैं किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हूं" विनोद तावड़े ने दी सफाई
वहीं, भारतीय जनता पार्टी के महासचिव विनोद तावड़े ने पूरे मामले पर अपनी सफाई दी है. उन्होंने कहा कि, वह किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं. तावड़े ने कहा कि, अगर उन्होंने पैसे बांटे हैं तो सीसीटीवी फुटेज की जांच होनी चाहिए. इसकी जांच चुनाव आयोग को करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: BJP पर पैसे बांटने और मतदाताओं को लुभाने का आरोप? MVA ने किया कार्यकर्ताओं को अलर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.