यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल की टीम ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी से चोरी की तीन बाइक भी बरामद हुई है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
इंचार्ज सुखविंदर राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक चोरी की बाइक सहित परशुराम चौक के पास घूम रहा है. इस सूचना पर टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने तुरंत नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी. कुछ देर बाद पुलिस टीम को बाइक पर एक युवक आता दिखाई दिया. पुलिस टीम ने बाइक को रूकने का इशारा किया तो आरोपी युवक बाइक को पीछे की तरफ मोड़कर भागने लगा. आरोपी का पीछा कर उसे काबू किया
गया.
पुलिस ने जब उसे बाइक के दस्तावेज दिखाने के लिए कहा तो आरोपी कोई जवाब नहीं दे सका. पूछताछ पर आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के सरसावा के गांव छाबडी निवासी आसिफ उर्फ चिप्पा पुत्र शहजाद के रूप में हुई. सख्ती से पूछने पर आरोपी ने बाइक चोरी करने की वारदात कबूली. आरोपी ने बताया कि उसने नशे की हालत में इस बाइक को चुरा कर इसका चेसी नंबर खरोच दिया था.
पूछताछ के दौरान आरोपी से चोरी की दो बाइक और बरामद की गई. आरोपी ने 24 अप्रैल 2024 को एक बाइक गाबा अस्पताल के बाहर से व उसी दिन जम्मू कॉलोनी सत्संग भवन के बाहर से एक और बाइक चोरी की वारदात को कबूल किया. आरोपी से तीनों बाइक बरामद की गई. आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.