सिरोही. जिला मुख्यालय पर कलेक्टर आवास के बाहर से बाइक चोरी का मामले सामने आया है. कलेक्टर आवास पर काम करने वाले एक निजी कर्मचारी की बाइक चोरी हुई है, जिसको लेकर कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया गया है. इस घटना पर पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सरकार पर तंज कसा है.
सिरोही के नया बाजार भाटकड़ा निवासी थानाराम पुत्र दीपाराम रबारी ने बताया कि वह प्रतिदिन की भांति मंगलवार शाम को कलेक्टर निवास पर गाय की देखभाल करने के लिए गया था. कलेक्टर आवास के बाहर बाइक खड़ी करके वो अंदर चला गया. गायों की देखभाल करने के बाद करीब 5.30 बजे वह बाहर आया तो बाइक वहां पर नहीं मिली. इस पर उसने थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मामले में दो संदिग्ध युवकों को बाइक ले जाते सीसीटीवी कैमरे में देखा गया है. गौरतलब है कि जिलेभर में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ रही है. पुलिस इन घटनाओं पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है.
इसे भी पढ़ें- राजाखेड़ा में बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार, चार बाइक भी जब्त - Bike thief gang busted in dholpur
पूर्व विधायक लोढ़ा ने कसा कानून व्यवस्था पर तंज : पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने बढ़ती चोरियों पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि " अपराधियों की बहार है. अपराधों पर चुप राज्य सरकार है. सरे राह गैंगरेप, हत्या, लूट, चोरी और व्याभिचार है. अब तो शासन-प्रशासन भी बहुत लाचार है. अब अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने सरकारी आवास के बाहर खड़ी मोटर साइकिल को भी नहीं छोड़ा. मुख्यमंत्री राज्य में कानून व्यवस्था की लकीर पीट रहे हैं जबकि यहां तो जिला कलेक्टर का सरकारी आवास भी सुरक्षित नहीं हैं."