धौलपुर. निहालगंज थाना इलाके में राजाखेड़ा बाइपास स्थित रेलवे ब्रिज से बुधवार को 35 साल के बाइक सवार युवक की गिरने से दर्दनाक मौत हो गई. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. दुर्घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है.
जानकारी के मुताबिक 35 वर्षीय राहुल शर्मा घरेलू काम से राजाखेड़ा बाइपास की तरफ जा रहा था. रेलवे ओवरब्रिज के ऊपर ओवरटेक करने की वजह से संतुलन बिगड़ा और बाइक सवार युवक करीब 50 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया. जमीन पर नीचे गिरते ही युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना स्थानीय निहालगंज थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने बाइक एवं डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
घटना को लेकर एएसआई सुरेश चंद्र ने बताया कि रेलवे ओवरब्रिज से गिरकर बाइक सवार की मौत हुई है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. दुर्घटना के कारणों की पुलिस जांच कर रही है. उधर घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
रेलिंग की ऊंचाई कम होने की वजह से हो रहे हादसे: राजाखेड़ा बाइपास के ओवरब्रिज की रेलिंग की ऊंचाई काफी कम होने की वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं. यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पूर्व भी बाइक सवार और राहगीर हादसों का शिकार होते रहे हैं. ओवरब्रिज की समस्या को लेकर शहर के लोगों ने कई बार स्थानीय प्रशासन को भी शिकायत दी है. लेकिन रेलवे एवं प्रशासन द्वारा इस समस्या की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा.