ETV Bharat / state

बाइक सवार पर हाई वोल्टेज लाइन गिरने से मौत, अस्पताल के बाहर ग्रामीणों ने दिया धरना - Bike rider dies due to current

कुचामनसिटी में हाई वोल्टेज लाइन का तार गिरने से एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने धरना देकर मृतक के परिजनों के लिए मुआवजा और लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

Bike rider dies due to current in Kuchaman city
बाइक सवार पर हाई वोल्टेज लाइन गिरने से मौत
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 1, 2024, 9:31 PM IST

Updated : Feb 1, 2024, 10:04 PM IST

कुचामनसिटी. लाडनूं क्षेत्र के टोकी चंद्राई गांव में एक बाइक सवार पर हाई वोल्टेज लाइन गिर गई. इसके करंट के चलते बाइक सवार की मौत हो गई. बाइक सवार अपनी पत्नी के साथ खेत पर जा रहा था. ग्रामीणों ने इसके बाद धरना दिया और मुआवजे सहित लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की.

डीडवाना कुचामन जिले के लाडनू्ं क्षेत्र के टोकी चंद्राई गांव में स्थित ताल में हाई वोल्टेज लाइन टूटकर गिरने से मौके पर ही भैराराम पुत्र मांगीलाल सारण की मौत हो गई. जिसके बाद से मुआवजे की मांग व लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर गुस्साए परिजन एवं ग्रामीण गुरुवार को अस्पताल के बाहर मुख्य सड़क पर धरना देकर बैठ गए. धरने की सूचना के बाद एसडीएम सुप्रिया, डिप्टी राजेन्द्र बुरड़क, विद्युत विभाग के एक्सईएन एम.एल वर्मा मौके पर पहुंचे व परिजनों से समझाइश की.

पढ़ें: खेत में करंट की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, मोटर बंद करते समय हुआ हादसा

इस दौरान सरपंच गणेश चबराल, नाथूराम कालेरा, प्रतिनिधि चेलाराम, विकास बुरड़क, कालूसिंह हूडास, तुलछाराम पूनियां आदि ने निगम के अधिकारियों पर क्षतिग्रस्त लाइन की सार संभाल नहीं करने व बार-बार लाइन टूटने से होने वाले हादसों पर जमकर खरी-खोटी सुनाई एवं मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता, नौकरी व लापरवाही का मामला दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे. अधिकारियों ने मामला दर्ज कर आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया तब जाकर मामला शांत हुआ. डिप्टी लाडनूं राजेन्द्र बुरड़क ने बताया कि मृतक के भाई बोदूराम की रिपोर्ट पर विद्युत निगम के कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घटना की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

कुचामनसिटी. लाडनूं क्षेत्र के टोकी चंद्राई गांव में एक बाइक सवार पर हाई वोल्टेज लाइन गिर गई. इसके करंट के चलते बाइक सवार की मौत हो गई. बाइक सवार अपनी पत्नी के साथ खेत पर जा रहा था. ग्रामीणों ने इसके बाद धरना दिया और मुआवजे सहित लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की.

डीडवाना कुचामन जिले के लाडनू्ं क्षेत्र के टोकी चंद्राई गांव में स्थित ताल में हाई वोल्टेज लाइन टूटकर गिरने से मौके पर ही भैराराम पुत्र मांगीलाल सारण की मौत हो गई. जिसके बाद से मुआवजे की मांग व लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर गुस्साए परिजन एवं ग्रामीण गुरुवार को अस्पताल के बाहर मुख्य सड़क पर धरना देकर बैठ गए. धरने की सूचना के बाद एसडीएम सुप्रिया, डिप्टी राजेन्द्र बुरड़क, विद्युत विभाग के एक्सईएन एम.एल वर्मा मौके पर पहुंचे व परिजनों से समझाइश की.

पढ़ें: खेत में करंट की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, मोटर बंद करते समय हुआ हादसा

इस दौरान सरपंच गणेश चबराल, नाथूराम कालेरा, प्रतिनिधि चेलाराम, विकास बुरड़क, कालूसिंह हूडास, तुलछाराम पूनियां आदि ने निगम के अधिकारियों पर क्षतिग्रस्त लाइन की सार संभाल नहीं करने व बार-बार लाइन टूटने से होने वाले हादसों पर जमकर खरी-खोटी सुनाई एवं मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता, नौकरी व लापरवाही का मामला दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे. अधिकारियों ने मामला दर्ज कर आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया तब जाकर मामला शांत हुआ. डिप्टी लाडनूं राजेन्द्र बुरड़क ने बताया कि मृतक के भाई बोदूराम की रिपोर्ट पर विद्युत निगम के कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घटना की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 1, 2024, 10:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.