श्रीगंगानगर. श्रीगंगानगर के संस्थापक महाराजा गंगा सिंह की वंशज बीकानेर विधायक सिद्धि कुमारी गुरुवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए श्रीगंगानगर पहुंची. इस दौरान उन्होंने श्रीगंगानगर शहर का भ्रमण किया और इसकी बसावट देखकर काफी प्रसन्न हुई. वे पहली बार श्रीगंगानगर आई थी और श्रीगंगानगर को देखकर उनके मुंह से निकला,'आई लाइक इट वेरी मच'.
उन्होंने कहा कि श्रीगंगानगर में एग्रो और बॉर्डर टूरिज्म की काफी संभावना है, जिन पर काम होना चाहिए. सिद्धि कुमारी ने कहा कि राजस्थान में पर्यटन का भविष्य हमेशा से ही सुनहरा रहा है और पर्यटन के साथ-साथ अनेक लोगों को रोजगार भी मिलता है. गंगानगर में भी टूरिज्म की काफी संभावना है और इसे विकसित होना चाहिए.
पढ़ें: राजस्थान में पहले चरण में कल 2.54 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
बीकानेर विधायक सिद्धि कुमारी श्रीगंगानगर आने के बाद शहर में घूमने के लिए निकली. उन्होंने कहा कि वह पहली बार श्रीगंगानगर आई है और शहर की बनावट देखकर वह काफी खुश है. उन्होंने कहा कि शहर में काफी अच्छे भवन बने हुए हैं. शहर में हरियाली भी काफी है जो दिल को सुकून देती है. उन्होंने कहा कि श्रीगंगानगर शहर चंडीगढ़ की तर्ज पर बसा हुआ है. यहां ज्यादा भीड़भाड़ नहीं है और मकानों में काफी खुला वातावरण है. उन्होंने कहा कि वे यहां आकर काफी खुश हैं और उन्होंने भविष्य में भी बार-बार आने की इच्छा जताई. बीकानेर विधायक सिद्धि कुमारी इसके बाद शिवपुर हैड पर भी गई और महाराजा गंगा सिंह के स्टैचू स्थल पर भी कुछ समय बिताया. बता दें कि महाराजा गंगा सिंह के कारण करीब 100 साल पहले गंग नहर आई थी. इसके बाद गंगानगर बंजर से हरा भरा क्षेत्र बन गया और इस इलाके में काफी खुशहाली छा गई.