ETV Bharat / state

जीत के जश्न में खलल डाल सकता है मौसम, बिहार में अगले 6 दिनों तक झमाझम बारिश, अलर्ट जारी - Bihar Weather Update

Rain In Bihar: मंगलवार को लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट आना है. एक ओर नेता जीत का जश्न मनाने की तैयारी में हैं तो दूसरी दूसरी ओर प्री मानसून को लेकर मौसम करवट ले रहा है. मौसम विभाग ने अगले 6 दिनों तक बिहार में बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है.

बिहार में बारिश को लेकर अलर्ट
बिहार में बारिश को लेकर अलर्ट (Concept Image)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 3, 2024, 2:27 PM IST

पटनाः बिहार में एक ओर रिजल्ट को लेकर सरगर्मी बढ़ रही है तो दूसरी ओर बारिश से माहौल ठंडा हो रहा है. मौसम विभाग ने राज्य में अगले 6 दिनों तक कई जिलों में बारिश होने की संभावना जतायी है. ऐसे में नेताओं के जीत के जश्न में बारिश खलल डाल सकती है.

मौसम विभाग का अलर्ट जारीः राज्य में बारिश का पूर्वानुमान को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है. 3 जून से 7 जून तक बारिश की संभावना है. 3 से 4 जून को राज्य के पश्चिम और पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार में 25 प्रतिशत बारिश की संभावना है. 4 से 5 जून तक राज्य के कुछ जिलों को छोड़कर जैसे बक्सर, भोजपुर, पटना, बेगूसराय, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, अरवल, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया और नवादा के अलावे पूरे राज्य में बारिश की 25 प्रतिशत संभावना है.

इस दिन पूरे राज्य में बारिशः 5 से 6 जून तक पूरे राज्य में बारिश की संभावना है. हालांकि कुछ जिलों में ज्यादा बारिश की संभावना है. इसमें सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार में 50 प्रतिशत बारिश की संभावना है. 6 से 7 जून तक सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, खगड़िया, कटिहार, मुंगेर, भागलपुर, जमुई और बांका में बारिश की संभावना है. 7 से 8 तक सुपौल अरिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार में बारिश की संभावना है.

राज्य का तापमानः राज्य में बारिश की संभावना के बाद भी मौसम हल्का गर्म रहेगा लेकिन अन्य दिनों के मुकाबले राहत रहेगी. 3 जून को राज्य में अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 4 जून को अधिकतम 41 और न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस, 5 जून को अधिकतम 39 और न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस, 6 जून को अधिकतम 41 और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस और 7 जून को अधिकतम 42 और न्यूनतम 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हालांकि इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे.

15 जून तक मानसूनः राज्य में 15 जून तक मानसून आने को लेकर IMD ने अलर्ट जारी किया है. इससे पहले रेमल तूफान का असर दिख रहा है. जहां पिछले एक सप्ताह से बिहार हीट वेव के कारण 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. दूसरी ओर दो दिनों से कई जिलों में हल्की और मध्यम बारिश से गर्मी से राहत मिली है. इससे तापमान में भी गिरावट दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ेंः बिहार में नदियों पर निगरानी के लिए कंट्रोल रूम शुरू, 31 अक्टूबर तक करेगा काम - Flood in Bihar

पटनाः बिहार में एक ओर रिजल्ट को लेकर सरगर्मी बढ़ रही है तो दूसरी ओर बारिश से माहौल ठंडा हो रहा है. मौसम विभाग ने राज्य में अगले 6 दिनों तक कई जिलों में बारिश होने की संभावना जतायी है. ऐसे में नेताओं के जीत के जश्न में बारिश खलल डाल सकती है.

मौसम विभाग का अलर्ट जारीः राज्य में बारिश का पूर्वानुमान को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है. 3 जून से 7 जून तक बारिश की संभावना है. 3 से 4 जून को राज्य के पश्चिम और पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार में 25 प्रतिशत बारिश की संभावना है. 4 से 5 जून तक राज्य के कुछ जिलों को छोड़कर जैसे बक्सर, भोजपुर, पटना, बेगूसराय, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, अरवल, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया और नवादा के अलावे पूरे राज्य में बारिश की 25 प्रतिशत संभावना है.

इस दिन पूरे राज्य में बारिशः 5 से 6 जून तक पूरे राज्य में बारिश की संभावना है. हालांकि कुछ जिलों में ज्यादा बारिश की संभावना है. इसमें सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार में 50 प्रतिशत बारिश की संभावना है. 6 से 7 जून तक सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, खगड़िया, कटिहार, मुंगेर, भागलपुर, जमुई और बांका में बारिश की संभावना है. 7 से 8 तक सुपौल अरिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार में बारिश की संभावना है.

राज्य का तापमानः राज्य में बारिश की संभावना के बाद भी मौसम हल्का गर्म रहेगा लेकिन अन्य दिनों के मुकाबले राहत रहेगी. 3 जून को राज्य में अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 4 जून को अधिकतम 41 और न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस, 5 जून को अधिकतम 39 और न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस, 6 जून को अधिकतम 41 और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस और 7 जून को अधिकतम 42 और न्यूनतम 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हालांकि इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे.

15 जून तक मानसूनः राज्य में 15 जून तक मानसून आने को लेकर IMD ने अलर्ट जारी किया है. इससे पहले रेमल तूफान का असर दिख रहा है. जहां पिछले एक सप्ताह से बिहार हीट वेव के कारण 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. दूसरी ओर दो दिनों से कई जिलों में हल्की और मध्यम बारिश से गर्मी से राहत मिली है. इससे तापमान में भी गिरावट दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ेंः बिहार में नदियों पर निगरानी के लिए कंट्रोल रूम शुरू, 31 अक्टूबर तक करेगा काम - Flood in Bihar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.