— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 27, 2024
पटना: राजधानी पटना में अहले सुबह से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने पूरे बिहार में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने औरंगाबाद, रोहतास, अरवल, कैमूर, बक्सर और भोजपुर के अनेक के कई भागों में यलो अलर्ट जारी किया है. यहां कुछ भागों में अगले 24 घंटे के बारिश गदर मचाएगी. यहां हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने के आसार हैं। मौसम विभाग ने इन इलाकों में वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया है.
19 जिले के अधिकांश भागों में बारिश के आसार: मौसम विभाग ने पटना समते लगभग पूरे बिहार में 28 से 29 अगस्त तक बारिश होने की संभावना जताई है. यहां 28 और 29 अगस्त को बिहार के 19 जिले के अधिकांश भागों में बारिश के आसार हैं. पटना के मौसम की माने तो आज कुछ इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है.
मौसम #पूर्वानुमान #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/jcIe9lKoqE
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 27, 2024
इन जिलों में मौसम मेहरबान: मौसम विभाग के अनुसार, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल में अधिकांश स्थानों पर बारिश के आसार हैं. वहीं पश्चिम और पूर्व चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद के अनेक इलाकों में बारिश की संभावना जताई है. इधर, पूर्वी बिहार भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया, जमुई में झमाझम बारिश होगी. वहीं सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, कटिहार, सहरसा, मधेपुरा और सुपौल जिले के कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं.
30 अगस्त से बदल सकता है मौसमः 30 अगस्त के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. 30 अगस्त से 3 सितंबर तक राज्य में बारिश की कोई संभावना नहीं दिख रही है. इस दौरान आसामान साफ रहेगा. संभव है बारिश नहीं होने के कारण तापमान में वृद्ध होगी और गर्मी बढ़ सकती है. बांकी 27 से 30 अगस्त कर सभी उक्त सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट है.
तापमान में कमीः बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण तापमान में गिरावट आयी है. मई जून में जहां 44 से 45 डिग्री सेल्सियस तापमान रहता था वहीं अगस्त माह में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है. बारिश होने के बाद लोगों को उमस वाली गर्मी से राहत मिलती है. हालांकि बारिश खत्म होने के बाद फिर गर्मी पड़ती है. सोमवार को बिहार में सबसे ज्यादा अधिकतम गोपालगंज में 35.7 डिग्री दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें
फिर लौट रहा ताबड़तोड़ बारिश का दौर, मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों के लिए किया सावधान - rain in bihar