पटना : बिहार के ज्यादातर जिलों में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं. सीवियर हीव वेव चल रहा है. लोग आसमान की तरफ देख रहे हैं. सोच रहे हैं कि कब इंद्रदेव कृपा बरसाएंगे? कब बारिश होगी कि लोग चैन की सांस ले पाएंगे. वहीं मौसम विभाग ने इस मामले में बड़ा अपडेट दिया है.
1 जून से बिहार में बारिश की संभावना : मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार दो दिन बाद लोगों को राहत मिल सकती है. मौसम विभाग की मानें तो 1 जून के बाद राज्य के अधिकतर हिस्सों में मौमस का मिजाज बदल सकता है. 2 और 3 जून को उत्तर और दक्षिण बिहार में बारिश का अनुमान है. इसके बाद प्रदेश के कई हिस्सों में हल्के और मध्यम बारिश की संभावना है.
सावधानी है जरूरी : मतलब साफ है कि अभी दो दिनों तक लोगों को गर्मी से ऐसे ही दो-चार होना पड़ेगा. ऐसे में आप सावधानीपूर्वक रहें, क्योंकि हीट वेव और लू से राज्य में कई लोगों की जान चली गई है. कई लोग अस्पताल में इलाजरत हैं.
येलो अलर्ट हुआ जारी : इधर, मौसम विभाग ने नवादा और जमुई जिले में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश की संभावना व्यक्त की है. अगले तीन घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. कल भी सीमांचल के कुछ जिलों किशनगंज, अररिया और पूर्णिया के लिए अलर्ट जारी किया गया था.
समय पर आएगा मॉनसून : मौसम विभाग का कहना है कि इस साल समय पर मॉनसून आएगा. 15 जून को बिहार में मॉनसून की दस्तक हो जाएगी. विभाग के अनुसार इस बार सामान्य से अधिक बारिश होगी. इससे किसानों को काफी लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें :-
तीन दिनों बाद बिहार में बरसेगी 'राहत', आ गया मौसम विभाग का बड़ा अपडेट - BIHAR WEATHER