पटनाः बिहार में मानसून सक्रिय होने से मौसम बदल रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से अगले 5 दिनों तक राज्य में बारिश और वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की गई है. 4 अगस्त से 9 अगस्त तक भारी बारिश और वज्रपात की संभावना. वहीं 6 से 7 अगस्त के बीच पूरे राज्य में चेतावनी जारी की गयी है.
17 जिलों में अलर्टः मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 4 से 5 अगस्त तक 17 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसमें पूर्वी-पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, खगड़िया, कटिहार, भागलपुर, मुंगेर, बांका जमुई शामिल है. इसके अलावे अन्य जिलों में कोई चेतावनी नहीं है.
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-5 तक pic.twitter.com/UPYYBHJBVU
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 4, 2024
पूरे राज्य में बरसेगा बदराः 5 से 6 अगस्त तक उत्तर बिहार, पश्चिम चंपारण, कोसी सीमांचल आदि क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है. इन क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. 6 से 7 अगस्त तक पूरे राज्य में भारी बारिश और वज्रपात को लेकर येलो अर्लट जारी किया गया है. आपदा प्रबंधन विभाग ने इस दिन लोगों को सचेत रहने की सलाह दी है.
8 अगस्त से बदलेगा मौसमः 7 से 8 अगस्त तक एक बार फिर मौसम में बदलाव दिखने वाला है. इस दिन मात्र तीन जिला गया, नवादा और बांका में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. अन्य जिलों के लिए राहत की खबर है. ठीक इसी तरह 8 से 9 अगस्त तक भी है. भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, नवादा आदि जिलों के लिए येलो अलर्ट है.
बारिश के मौसम में आप जब घर से बाहर हो तो कुछ बातों का ख्याल रखें। @IPRDBihar @BsdmaBihar #BiharDisasterManagementDept pic.twitter.com/uKNm7xpdRp
— Disaster Management Dept., Govt of Bihar (@BiharDMD) July 25, 2024
वज्रपात से 20 लोगों की मौतः दो दिनों के अंदर बिहार में वज्रपात से 20 लोगों की मौत हो गयी है. आपदा प्रबंधन विभाग लगातार चेतावनी जारी कर रहा है. बारिश के दौरान घर से बाहर नहीं जाने और खेतों में काम नहीं करने की सलाह दी है. बारिश के दौरान ऊंचे पेड़, बिजली के खंभे और खुले आसमान से दूरी बनाए रखने की अपील की है. टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है.
क्या होता है अलर्ट? बदलते मौसम के अनुसार कभी येलो, कभी ऑरेंज तो कभी रेड अलर्ट जारी किया जाता है. आखिर में इसके क्या मायने हैं और कौन कितना खतरनाक है? इसके बारे में विशेष जानकारी रखना जरूरी है. आखिर में मौसम विभाग की ओर से यह अलर्ट क्यों जारी किया जाता है?
बारिश के मौसम में आप जब घर से बाहर हो तो कुछ बातों का ख्याल रखें। @IPRDBihar @BsdmaBihar #BiharDisasterManagementDept pic.twitter.com/NcYEHvRm4i
— Disaster Management Dept., Govt of Bihar (@BiharDMD) July 25, 2024
जानें अलर्ट के मायनेः दरअसल, येलो अलर्ट का मतलब है कि मौसम बिगड़ने की संभावना है. इसलिए लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए. ऑरेंज अलर्ट का अर्थ है मौसम सामान्य से ज्यादा खराब होने वाला है. आंधी-तूफान व तेज बारिश की संभावना और रेड अलर्ट का मतलब है कि मौसम बहुत ज्यादा खराब होने वाला है. इस दौरान वज्रपात, तेज आंधी और भारी बारिश हो सकती है. इसमें जानमाल का ज्यादा नुकसान हो सकता है. इसलिए इस दौरान घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए.
यह भी पढ़ें: