पटना : बिहार में अगले 24 घंटे तक गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं बन रहे हैं. आज शुक्रवार को भी बिहार के चार जिलों में हीट वेव का रेड अलर्ट है, 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट है और बाकी जिलों के लिए येलो अलर्ट है. बक्सर, औरंगाबाद, रोहतास, भोजपुर जैसे जिलों के लिए रेड अलर्ट है. वहीं पटना, वैशाली, नालंदा, सारण, गया, जहानाबाद, नवादा और सिवान में हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट है.
लगातार आठवें दिन हीट वेव : मौसम विभाग की मानें तो आज शुक्रवार को दक्षिण बिहार और उत्तर पश्चिम विहार हीट वेव की चपेट में है. दक्षिण पश्चिम के जिलों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री के करीब है. वहीं राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है. 7 जून से हीट वेव की स्थिति बनी हुई है और लगातार आठवें दिन हीट वेव की स्थिति कायम है. इससे पहले पिछले वर्ष साल 2023 में जून महीने में 22 दिन का हीट वेब चला था.
कल से बारिश के आसार : मौसम विभाग की मानें तो मानसून प्रदेश की ओर आगे बढ़ना शुरू हो गया है. शनिवार को उत्तर बिहार के कई क्षेत्रों में आसमान में बादल मंडराते नजर आएंगे. उत्तर बिहार के किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार जैसे जिलों में हल्की बारिश भी हो सकती है. इसके बाद 16 जून तक दक्षिण बिहार में भी आसमान में बादल का प्रवेश हो जाएगा. इस वजह से अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी.
अगस्त-सितंबर में जमकर बरसेंगे बदरा : 17 जून को पूरे बिहार में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिलेगी. उत्तर बिहार के कुछ जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. वहीं 18 जून को पूरे प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर की बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग की मानें तो जून महीने में इस बार सामान्य से कम बारिश होने के आसार हैं. जुलाई महीने में भी सामान्य से कम बारिश की स्थिति बन रही है लेकिन अगस्त और सितंबर महीने में सामान्य से काफी अधिक बारिश होने की स्थिति बनी हुई है. यह सब प्रशांत महासागर क्षेत्र में ला नीना की स्थिति बनने से हो रहा है.
ये भी पढ़ें :-
बिहार में गर्मी का टॉर्चर, नालंदा में 3 की गई जान, चलते चलते दम तोड़ रहे लोग - Heat Wave In Nalanda