पटनाः बिहार में एक बार फिर मानसून सुस्त हो गया है. बारिश नहीं होने के कारण तापमान में भी बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 15 दिन पहले अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता था लेकिन अब 39 से 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान हल्की बारिश होगी लेकिन कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.
एक बार फिर बढ़ेगी गर्मी? मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने अगले 23 अगस्त तक का पूर्वानुमान जारी किया है. इसमें कम ही जिले शामिल हैं जहां बारिश की संभावना जतायी गयी है. बाकी अन्य जिलों में बारिश की कोई संभावना नहीं दिख रही है. जिस तरह से तापमान बढ़ रहा है उस हिसाब से एक बार फिर गर्मी बढ़ेगी.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 16, 2024
मधुबनी सबसे गर्म जिला रहा: मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को मधुबनी सबसे ज्यादा गर्म जिला रहा. यहां का अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान किशनगंज में 32 डिग्री सेल्सियस रहा. शेखपुरा और बेगूसराय में तापमान में गिरावट आयी है. बाकी अन्य जिलों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. शनिवार को जारी पूर्वानुमान के अनुसार पूर्वी-पश्चिम चंपारण के कुछ भाग में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.
#अधिकतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/my9qKxx01C
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 16, 2024
सोमवार से बारिश की संभावनाः पिछले 23 अगस्त तक पूर्वानुमान को देखें तो 18 तारीख तक बारिश की कोई संभावना नहीं दिख रही है. 19 अगस्त को पूर्वी-पश्चिम चंपारण, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और गया में बारिश की संभावना है. 19 से 20 अगस्त को पूर्वी-पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद, कैमूर बारिश की संभावना है.
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/rtidxfG29u
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 16, 2024
मानसून कमजोर होने से बारिश में कमीः 20 से 21 अगस्त तक कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई और बांका में बारिश की संभावना है. वहीं 21 से 23 अगस्त तक राज्य में बारिश को लेकर कोई भी पूर्वानुमान जारी नहीं किया गया है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक साफ है कि मानसून के कमजोर होने से बिहार में बारिश की संभावना कम दिख रही है.
यह भी पढ़ेंः रात 12 बजे तक रहें सावधान, बिहार के 8 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट - Bihar Weather Update