ETV Bharat / state

बिहार में दिखा डाना चक्रवात का असर, आज इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

बिहार में डाना साइक्लोन का असर देखने को मिला. कई जिलों में बारिश के कारण फसल नष्ट हुई. शनिवार को 20 जिलों में अलर्ट है.

बिहार में डाना साइक्लोन का असर
बिहार में डाना साइक्लोन का असर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 26, 2024, 10:02 AM IST

पटनाः बंगाल की खाड़ी से उठा डाना चक्रवात ओडिशा होते हुए बिहार में आया. शुक्रवार से ही प्रदेश के कई जिलों में इसका असर देखा गया. पटना समेत कई जिलों में आंधी के साथ बारिश हुई. 30 से 40 की प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चली. इस कारण सैकड़ों एकड़ में धान की फसलें भी नष्ट हुई.

आज भी बारिश की संभावनाः मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार डाना कमजोर हो रहा है लेकिन मौसम में काफी बदलाव आया है. शुक्रवार को कई जिलों में बारिश हुई. शनिवार को हल्की बारिश होने की संभावना है. 12 से 14 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी. पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो दिनों तक बिहार में बारिश हो सकती है. इस दौरान मौसम ठंड रहेगी.

आज बारिश की संभावनाः वैज्ञानिक एसके पटेल के अनुसार शनिवार की रात से झारखंड से सटे जिलों में सावधानी बरतने की सलाह दी. मौसम विभान ने राजधानी पटना समेत 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. येलो अलर्ट का अर्थ है वेट एंड वॉच की स्थिति. ऐसे में घरों से निकलने के लिए मौसम से अपडेट हो लें.

तापमान में गिरावटः डाना चक्रवात के कारण प्रदेश में तापमान भी गिरा है. शुक्रवार को पटना में 4.3 डिग्री सेल्सिसय गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहा. मोतिहारी में सर्वाधिक 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश के सभी 38 जिलों में तापमान में कमी देखी गयी. सबसे ज्यादा समस्तीपुर के पुसा में 6.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी.

बिहार में बारिशः पूर्णिया के अमौर में सबसे अधिक 23.4 एमएम बारिश दर्ज की गयी. बैसा (पूर्णिया)18.6, पुरैनी (मधेपुरा) 17.8, बलरामपुर (कटिहार) 17.4, रघुनाथपुर (सिवान) 15.2, मानसी (कटिहार) 15.2, खुसरूपुर (पटना) 13.6, बेलदौर (खगड़िया) 13.2, गोगरी (खगड़िया) 13.0, पूर्णिया में 11.2, बिहारीगंज (मधेपुरा) 11.2, सहायकुंड (भागलपुर) 8.6, सुल्तानगंज (भागलपुर) 8.4, कदवा (कटिहार) 8.4 और भागलपुर में 7.9 एमएम बारिश हुई.

झारखंड से सटे इलाकों में ज्यादा प्रभावः गुरुवार को प्रदेश की राजधानी पटना समेत, नवादा, अररिया, किशनगंज, खगड़िया, मधेपुरा आदि जिलों में डाना का असर दिखा. इन जिलों में बारिश और आंधी के कारण फसलें नष्ट हुई. खासकर ग्रामीण इलाकों में चक्रवात का असर ज्यादा देखने को मिला. झारखंड से सटे इलाकों में ज्यादा प्रभाव रहा.

यह भी पढ़ेंः साइक्लोन 'डाना' के चलते बिहार में 20 जिलों में अलर्ट, आसमान पर छाए काले बादल

पटनाः बंगाल की खाड़ी से उठा डाना चक्रवात ओडिशा होते हुए बिहार में आया. शुक्रवार से ही प्रदेश के कई जिलों में इसका असर देखा गया. पटना समेत कई जिलों में आंधी के साथ बारिश हुई. 30 से 40 की प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चली. इस कारण सैकड़ों एकड़ में धान की फसलें भी नष्ट हुई.

आज भी बारिश की संभावनाः मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार डाना कमजोर हो रहा है लेकिन मौसम में काफी बदलाव आया है. शुक्रवार को कई जिलों में बारिश हुई. शनिवार को हल्की बारिश होने की संभावना है. 12 से 14 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी. पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो दिनों तक बिहार में बारिश हो सकती है. इस दौरान मौसम ठंड रहेगी.

आज बारिश की संभावनाः वैज्ञानिक एसके पटेल के अनुसार शनिवार की रात से झारखंड से सटे जिलों में सावधानी बरतने की सलाह दी. मौसम विभान ने राजधानी पटना समेत 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. येलो अलर्ट का अर्थ है वेट एंड वॉच की स्थिति. ऐसे में घरों से निकलने के लिए मौसम से अपडेट हो लें.

तापमान में गिरावटः डाना चक्रवात के कारण प्रदेश में तापमान भी गिरा है. शुक्रवार को पटना में 4.3 डिग्री सेल्सिसय गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहा. मोतिहारी में सर्वाधिक 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश के सभी 38 जिलों में तापमान में कमी देखी गयी. सबसे ज्यादा समस्तीपुर के पुसा में 6.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी.

बिहार में बारिशः पूर्णिया के अमौर में सबसे अधिक 23.4 एमएम बारिश दर्ज की गयी. बैसा (पूर्णिया)18.6, पुरैनी (मधेपुरा) 17.8, बलरामपुर (कटिहार) 17.4, रघुनाथपुर (सिवान) 15.2, मानसी (कटिहार) 15.2, खुसरूपुर (पटना) 13.6, बेलदौर (खगड़िया) 13.2, गोगरी (खगड़िया) 13.0, पूर्णिया में 11.2, बिहारीगंज (मधेपुरा) 11.2, सहायकुंड (भागलपुर) 8.6, सुल्तानगंज (भागलपुर) 8.4, कदवा (कटिहार) 8.4 और भागलपुर में 7.9 एमएम बारिश हुई.

झारखंड से सटे इलाकों में ज्यादा प्रभावः गुरुवार को प्रदेश की राजधानी पटना समेत, नवादा, अररिया, किशनगंज, खगड़िया, मधेपुरा आदि जिलों में डाना का असर दिखा. इन जिलों में बारिश और आंधी के कारण फसलें नष्ट हुई. खासकर ग्रामीण इलाकों में चक्रवात का असर ज्यादा देखने को मिला. झारखंड से सटे इलाकों में ज्यादा प्रभाव रहा.

यह भी पढ़ेंः साइक्लोन 'डाना' के चलते बिहार में 20 जिलों में अलर्ट, आसमान पर छाए काले बादल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.