पटनाः पश्चिमी विक्षोभ के कारण बिहार में कनकनी वाली ठंडपड़ रही है. तापमान में 2 से 7 डिग्री की गिरावट के कारण ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रोहतास जिले में डेहरी का इलाका सबसे ठंडा रहा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अब हाड़ कपाने वाली ठंड पड़ने वाली है. इसको देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है.
बिहार में ठंड बढ़ने के कारणः पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है. इस कारण बिहार में ठंड बढ़ रही है. मैदानी भाग में कोहरा वाला शीतलहर महसूस की जा रही है. मौसम विभाग के पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट में डेहरी राज्य का सबसे ठंडा इलाका रहा. डेहरी में न्यूनतम तापमान 9.6 (1.9 गिरावट) डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
#न्यूनतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटे से #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/ImTV3UmzUI
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) December 10, 2024
इस जिले में अधिक पारा लुढकाः मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में अब तापमान में गिरावट होती रहेगी. मंगलवार को सबसे ज्यादा तापमान शेखपुरा में 2.6 डिग्री सेल्सियस गिरा. यहां का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री दर्ज किया गया. हालांकि कुछ जिलों में तापमान में बढ़ोतरी भी दर्ज की गयी, लेकिन ठंड का सितम जारी रहा.
शाम ढलते ही ठंड में बढ़ोतरीः मौसम विभाग के मुताबिक शाम ढलते ही तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है. शाम 5 बजे के बाद मात्र दो घंटे में 5 से 7 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा रही है. रात तक से लेकर सुबह तक कनकनी वाली ठंड का अहसास होता है. शाम से ही लोग घरों में दुबक जाते हैं. कोहरे की चादर में पूरा इलाका ढक जाता है.
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/nmA6nza1Sa
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) December 10, 2024
इन जिलों में येलो अलर्टः मौसम विभाग ने सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, खगड़िया, वैशाली, भागलपुर, बांका, मुंगेर और जमुई में कोहरा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में अन्य के मुकाबले ज्यादा ठंड पड़ने की संभावना है. दो दिनों तक इन इलाकों में घना कोहरा रहेगा.
आपदा विभाग ने जारी किया टॉल फ्री नंबरः इधर, आपदा प्रबंधन विभाग ने भी ठंड से बचाव को लेकर गाइडलान जारी किया है. किसी भी आपातकालीन सहायता के लिए राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र बनाया गया. विभाग की ओर से टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. किसी भी विकट संकट में इस नंबर पर कॉल कर सहायता ले सकते हैं.
शीतलहर या ठंड से बचाव के उपाय@IPRDBihar@BsdmaBihar#BiharDisasterManagementDept pic.twitter.com/HXgfTPxhUu
— Disaster Management Dept., Govt of Bihar (@BiharDMD) December 10, 2024
ठंड से बचाव के उपाय: आपदा प्रबंधन ने ठंड से बचाव के उपाय और गाइडलाइन जारी किया है. हीटर-ब्लोअर आदि का प्रयोग करने के बाद स्विच ऑफ करना न भूलें, अन्यथा यह जानलेवा हो सकता है. उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह के मरीज तथा हृदय रोगी चिकित्सक की सलाह जरूर लेते रहें तथा सामान्यतया धूप होने पर ही घर से बाहर निकलें. गर्म कपड़ें का इस्तेमाल जरूर करें. बूढ़ें, बच्चे और बीमार व्यक्ति का विशेष ख्याल रखें.
शीतलहर या ठंड से बचाव के उपाय@IPRDBihar@BsdmaBihar#BiharDisasterManagementDept pic.twitter.com/1xu4pVZIc4
— Disaster Management Dept., Govt of Bihar (@BiharDMD) December 10, 2024
पशुओं के लिए अलर्टः पशुओं का बथान गर्म रखने की समुचित व्यवस्था करें. पशुओं को ठंड लगने पर पशु चिकित्सक की सलाह लें. पशुओं के लिए आग की व्यवस्था करने के दौरान विशेष सावधानी बरतें. जलती हुई लालटेन, दीया एवं कोयले की अंगीठी का प्रयोग करते समय धुएं के निकास का उचित प्रबंध करें.
यह भी पढ़ेंः बिहार में पछुआ और बारिश का डबल अटैक, बढ़ी ठिठुरन, जानिए मौसम का लेटेस्ट अपडेट