पटना : आपके स्मार्ट बिजली मीटर का बैलेंस खत्म हो गया है, आपके घर की बिजली कट गई है और आप किसी कारण अपना बिजली मीटर रिचार्ज नहीं कर पा रहे है. ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है. आपके घर में जो स्मार्ट मीटर लगा है, उसमें लगे पुश बटन को 20 सेकेंड को दबाकर रखें. अगर आप ऐसा करेंगे तो तीन दिन यानी 72 घंटे तक बिना रिचार्ज किए बिजली मिलती रहेगी.
बैलेंस खत्म होने के बाद भी मिलेगी बिजली : जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने गुरुवार को पटना कलेक्ट्रेट सभागार में एक कार्यक्रम के दौरान बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए बताया कि, अभी स्मार्ट बिजली मीटर का रिचार्ज खत्म होने के बाद 24 घंटे तक बिजली नहीं कटती है. इसे बढ़ाकर अब तीन दिन यानी 72 घंटे कर दिया जाएगा. लेकिन यह सुविधा उपभोक्ताओं को महीने में सिर्फ एक बार ही मिलेगी.
''जब उपभोक्ताओं का स्मार्ट मीटर का रिचार्ज खत्म हो जाएगा, तो फोन पर SMS जाएगा. जिसके बाद 24 घंटे के अंदर मीटर रिचार्ज करना होगा. किसी कारणवश रिचार्ज नहीं हो पाता हैं तो बिजली नहीं कटेगी. इसके लिए अपने स्मार्ट मीटर में दिए गए पुश बटन को 20 सेकेंड तक दबाना होगा. इससे 72 घंटे तक आपको बिजली मिलती रहेगी.'' - डॉ चंद्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी, पटना
![PATNA SMART METER](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-10-2024/22605183_smart1.jpg)
बिजली लोड बढ़ाने पर अब नहीं लगेगा शुल्क : जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक रिचार्ज खत्म होने की सूचना 24 घंटे पहले मिलती थी. लेकिन अब एक सप्ताह पहले दी जाएगी. वहीं बिजली लोड बढ़ाने पर उन्होंने बताया कि अगर आप अपने घर या किसी भी कार्यस्थल का बिजली लोड लोड बढ़ाना चाहते हैं तो आपके अब कोई भी पेनाल्टी नहीं वसूली जाएगी. उपभोक्ता बिना किसी शुल्क के अपने कार्यस्थल का बिजली लोड बढ़ा सकते हैं.
![PATNA SMART METER](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-10-2024/22605183_smart2.jpg)
''स्मार्ट मीटर को लेकर लोड बढ़ने पर जो ₹400 से ₹500 पेनाल्टी पहले लगता था, सरकार ने निर्णय लिया है कि वह पेनाल्टी अगले 6 महीने तक नहीं ली जाएगी. पहले उपभोक्ताओं को मैसेज से सूचित किया जाएगा. उन्हें लोड बढ़ाने के लिए कहा जाएगा.'' - डॉ चंद्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी, पटना
वहीं स्मार्ट मीटर लगाए जाने का विरोध के सवाल पर जिलाधिकारी ने कहा कि कुछ लोग स्मार्ट बिजली मीटर को लेकर झूठी अफवाह फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि उपभोक्ता किसी भी अफवाह या भ्रांति में नहीं आए. रिचार्ज करने से संबंधित जो भी परेशानी हैं, उसका समाधान किया जाएगा. जो लोग अफवाह फैला रहे हैं, उनके लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.
पटना जिले में 12 लाख स्मार्ट मीटर उपभोक्ता : डीएम ने बताया कि पटना जिले में करीब 12 लाख स्मार्ट बिजली मीटर उपभोक्ता हैं. जिसमें से शहरी इलाकों में करब 80 फीसदी, जबकि ग्रामीण इलाकों में 59 फीसदी स्मार्ट मीटर लगे हुए हैं. ऐसे में जिले के सभी प्रखंडों में विद्युत संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसके माध्यम से उपभोक्ताओं के जो भी सवाल होंगे, विभाग द्वारा उसका समाधान किया जाएगा. स्मार्ट प्रीपेड मीटर के बारे में जागरूकता कार्यशाला भी लगाया जाएगा. जिसमें उपभोक्ताओं की समस्याओं का ऑन-स्पॉट समाधान किया जाएगा.
स्मार्ट प्री-पेड मीटर बिजली बिल की समस्या हुई खत्म: माननीय मुख्यमंत्री @NitishKumar l@EnergyBihar@Bijendra_ydv@mahendrakr_ias@nildeoreIAS#BiharEnergyDept #Energy #Electricity #Smartprepaidmeter #hargharbijli #bihar #trend pic.twitter.com/E6QR2klkD9
— IPRD Bihar (@IPRDBihar) September 30, 2024
सभी दफ्तरों में 30 नवंबर तक स्मार्ट मीटर : जिलाधिकारी ने बताया कि सभी सरकारी कार्यालयों में 30 नवम्बर, 2024 तक स्मार्ट मीटर लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पटना जिला के 1244 कार्यालयों में से 783 कार्यालयों में स्मार्ट मीटर लगा दिया गया है. इसमें 750 कार्यालय शहरी क्षेत्रों में, जबकि 33 कार्यालय ग्रामीण क्षेत्रों में शामिल है. बाकि दफ्तरों में 31 अक्टूबर तक स्मार्ट मीटर लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा. साथ ही सभी पदाधिकारियों और कर्मियों के घर भी स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा.
इन स्टेप्स को फॉलो कर करें Bihar Bijli Smart Meter App का इस्तेमाल।@EnergyBihar@Bijendra_ydv@mahendrakr_ias@nildeoreIAS#BiharEnergyDept #Smartprepaidmeter#Biharbijlismartmeterapp#electricitybill pic.twitter.com/UpkMA1JFib
— IPRD Bihar (@IPRDBihar) October 1, 2024
ये भी पढ़ें : आखिर बिहार के स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर में ऐसा क्या है?.. जिसे जानने छत्तीसगढ़ से इंजीनियर पहुंचे पटना
ये भी पढ़ें : Good News : 65 साल बाद पहली बार बिहार बिजली बोर्ड को मुनाफा, सवाल- क्या स्मार्ट मीटर ने दिलाई उपलब्धि?
ये भी पढ़ें : कमाल का है बिहार का स्मार्ट प्रीपेड मीटर, अब पूरे देश में होगा लागू, जानें खासियत
ये भी पढ़ें : 'जगदा बाबू के घर स्मार्ट मीटर, कम आ रहा बिजली बिल' बोले ऊर्जा मंत्री-' मीटर उखाड़ेंगे तो..' - bijendra yadav
ये भी पढ़ें : बिहार में मजदूर को बिजली विभाग का 'करंट', घर आए 1 करोड़ 29 लाख के बिल देख उड़ गए होश