पटना : लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव के एक पोस्ट ने बिहार की सियासत में खलबली मचा दी है. तेज प्रताप ने कहा कि उन्हें परेशान किया जा रहा है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'हमें 6 साल से परेशान किया जा रहा है.' तेजप्रताप यादव के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरल की अटकलें लगाई जा रही हैं. लोगों ने तेजप्रताप यादव को ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
'6 साल से हमे परेशान किया जा रहा हैं' : हालांकि तेजप्रताय यादव के पोस्ट के बाद अटकलों का दौर जारी है. कहां जा रहा है कि लालू परिवार इन दिनों ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स की कार्रवाई से परेशान है. पिछले दिनों लैंड फॉर जॉब स्कैम में पटना में ईडी की टीम ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से घंटों पूछताछ की थी. राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुई थी. ऐसे में जांच एंजेंसियों की कार्रवाई से तेजप्रताप के ट्वीट को जोड़कर देखा जा रहा है.
अकटलें.. शादी के 6 साल पूरे होने वाले हैं : 12 मई 2018, इस दिन लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या से हुई थी. काफी धूमधाम से हुई इस शादी में तमाम बड़े नेता शामिल हुए थे. लेकिन यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई और आखिरकार दोनों ने तलाक ले लिया था. ऐसे में अकटलें लगाई जा रही हैं कि यह ट्वीट पारिवारिक परेशानियों को लेकर हो.
ट्रोलर्स के निशाने पर तेजप्रताप : वहीं तेजप्रताप यादव को पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने लिखा, 'आपको कौन परेशान कर रहा है भैया, DSS लेके RSS को धो दीजिए." एक और यूजर ने लिखा- 'हां, आप बड़े हो और काबिल भी हो, आपको ही आरजेडी अध्यक्ष बनाना चाहिए था.' किसी ने पूछा- '2018 में शादी हुई थी, 6 साल उसे भी हो रहे, कहीं मामला पारिवारिक तो नहीं?.' एक ने लिखा- 'तेजू भैया को परेशान करना बंद करो.'
'दो मिनट के लिए बुला लीजिए' - यूजर : कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि, 'तानाशाही सरकार को हटाना बहुत जरूरी है'. एक यूजर ने तो तेजप्रताप के पोस्ट को पार्टी से जोड़ दिया और कहा कि, 'राजद वाले नहीं चाहते की पार्टी में आपका कद बढ़ें.' तो किसी ने सहानुभूति जताई और लिखा- 'ये वक्त भी गुजर जाएगा!!'
ये भी पढ़ें : Tej Pratap Yadav: 'जैसी बॉलिंग वैसी बैटिंग'.. क्रिकेट के मैदान पर चौके-छक्के लगाते नजर आए तेज प्रताप यादव
ये भी पढ़ें : Tej Pratap Yadav: बीच सड़क पर काफिला रोक घायल छात्र की तेज प्रताप यादव ने की मदद, IGIMS में कराया भर्ती
ये भी पढ़ें : 'मैंने फिर से जिम ज्वाइन किया लेकिन पहले दिन ही'.. तेज प्रताप का फिटनेस और पर्यावरण पर जोर
ये भी पढ़ें : Tej Pratap Yadav वाकई में कमाल हैं.. वो तो जानवरों से भी बात करते हैं.. विश्वास नहीं होता है तो ये VIDEO देख लीजिए