ETV Bharat / state

बिहार पुलिस में प्रमोशन की बहारः एक माह में 3 हजार कर्मियों को मिलेगी पदोन्नति - BIHAR POLICE

बिहार में लंबे समय से काफी कांड लंबित पड़े हैं. जिसके निष्पादन के लिए बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों का प्रमोशन दिया जा रहा है.

JS gangwar
जितेंद्र सिंह गंगवार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 23, 2024, 7:12 PM IST

पटना: बिहार पुलिस कर्मियों के लिए एक अच्छी खबर है. एक माह के अंदर 3 हजार पुलिस कर्मियों को प्रमोशन दिया जाएगा. सभी के सर्विस बुक और रिकॉर्ड की जांच की जा रही है. इसमें इंस्पेक्टर, एसआई, एएसआई और सिपाही शामिल हैं. इसके बाद बिहार में पुलिस विभाग में पदाधिकारी के खाली पद भरे जा सकेंगे, जिससे काम में तेजी आएगी. साथ ही पुलिसकर्मियों का भी मनोबल बढ़ेगा.

"पुलिस मुख्यालय के द्वारा एक महीने के भीतर लगभग 3000 पुलिस कर्मियों को प्रमोशन दिया जाएगा. वहीं इन सभी पुलिस कर्मियों के रिकॉर्ड और सर्विस बुक की जांच की जा रही है और बहुत जल्द पुलिसकर्मियों को उच्चतर प्रभार दिया जाएगा."- जितेंद्र सिंह गंगवार, पुलिस महानिदेशक मुख्यालय

जितेंद्र सिंह गंगवार, पुलिस महानिदेशक मुख्यालय. (ETV Bharat)

पिछले साल भी दिया गया था प्रमोशनः बिहार पुलिस में पदाधिकारी की कमी को पूरा करने के लिए सिपाही से लेकर पुलिस निरीक्षक तक के योग्य पदाधिकारी को लगातार प्रमोशन दिया जा रहा है. इसी क्रम में वर्ष 2023-24 में अब तक कुल 12 हजार 987 विभिन्न पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को प्रमोशन दिया गया था. जिसमें 5787 पीटीसी उत्तीर्ण सिपाहियों को सहायक अवर निरीक्षक पद पर प्रमोशन दिया गया था. 5097 सहायक अवर निरीक्षकों को प्रमोशन देते हुए पुलिस अवर निरीक्षक बनाया गया था.

हवलदार को अवर निरीक्षक बनायाः 905 पुलिस अवर निरीक्षक को प्रमोशन देते हुए पुलिस निरीक्षक पद पर प्रमोशन दिया गया था. 266 पुलिस निरीक्षक को संपर्क कोटि के पदाधिकारी को पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया. वही 885 हवलदार को प्रमोशन देते हुए प्रारक्ष अवर निरीक्षक प्रशिक्षण के पद पर प्रमोशन दिया गया था. 39 प्रारक्ष अवर निरीक्षक प्रशिक्षण से प्रारक्ष निरीक्षक प्रशिक्षण के पद पर तैनात किया गया. आठ परिचारी को प्रमोशन देते हुए परिचारी प्रवर के पद पर नियुक्त किया गया.

बिहार को मिले पांच आईपीएस: पुलिस महानिदेशक मुख्यालय ने बताया कि बिहार को पांच नए आईपीएस अधिकारी मिले हैं. जिसमें चार आईपीएस अधिकारी 2022 बैच के हैं वही एक आईपीएस 2023 बैच के हैं. इसमें चार आईपीएस महिला हैं. तीन अधिकारी मूल रूप से बिहार की रहने वाली है. वहीं एक हरियाणा और एक दिल्ली की रहने वाली हैं. इन सभी पदाधिकारी को व्यवहारिक प्रशिक्षण होगा. जिसके बाद 9 सप्ताह के प्रशिक्षण के लिए NPA हैदराबाद भेजा जाएगा.

Bihar police
पुलिस मुख्यालय. (फाइल फोटो) (ETV Bharat)

बिहार के रहने वाले हैं तीन आईपीएसः बिहार को मिले आईपीएस में शैलजा, संकेत कुमार और साक्षी मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. शैलजा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज से हिस्ट्री में बीए ऑनर्स किया है. इन्हें वैशाली जिला आवंटित किया गया है. संकेत कुमार, एनआईटी पटना से बीटेक मैकेनिकल पास आउट हैं. इनकी ड्यूटी सारण जिला में दी गयी है. आईपीएस साक्षी बीटेक एंड इलेक्ट्रॉनिक्स ACTU लखनऊ से पास आउट है. इन्हें बेगूसराय जिला आवंटित किया गया है.

ट्रेनिंग के बाद जिला में देंगे ड्यूटीः आईपीएस गरिमा हरियाणा की रहनेवालाी हैं. BITS पिलानी से M.SC टेक्निकल इनफॉरमेशन पास आउट है. इनको मुजफ्फरपुर जिला आवंटित किया गया है. कोमल मीणा, दिल्ली की रहने वाली है. किरोड़ीमल कॉलेज दिल्ली से जूलॉजी सब्जेक्ट से बीएससी की है. इन्हें दरभंगा जिला आवंटित किया गया है. पुलिस महानिदेशक मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया है कि यह सभी आईपीएस अधिकारी ट्रेनिंग करने के बाद जिला में अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Police Recruitment: युवाओं के लिए खुशखबरी, अगले साल फिर होगी बिहार पुलिस में 24000 बहाली

इसे भी पढ़ेंः सोशल मीडिया पर बिहार पुलिस का डंका, इस खास पहल से लोगों का बढ़ा पुलिस पर यकीन - Bihar Police Number One

पटना: बिहार पुलिस कर्मियों के लिए एक अच्छी खबर है. एक माह के अंदर 3 हजार पुलिस कर्मियों को प्रमोशन दिया जाएगा. सभी के सर्विस बुक और रिकॉर्ड की जांच की जा रही है. इसमें इंस्पेक्टर, एसआई, एएसआई और सिपाही शामिल हैं. इसके बाद बिहार में पुलिस विभाग में पदाधिकारी के खाली पद भरे जा सकेंगे, जिससे काम में तेजी आएगी. साथ ही पुलिसकर्मियों का भी मनोबल बढ़ेगा.

"पुलिस मुख्यालय के द्वारा एक महीने के भीतर लगभग 3000 पुलिस कर्मियों को प्रमोशन दिया जाएगा. वहीं इन सभी पुलिस कर्मियों के रिकॉर्ड और सर्विस बुक की जांच की जा रही है और बहुत जल्द पुलिसकर्मियों को उच्चतर प्रभार दिया जाएगा."- जितेंद्र सिंह गंगवार, पुलिस महानिदेशक मुख्यालय

जितेंद्र सिंह गंगवार, पुलिस महानिदेशक मुख्यालय. (ETV Bharat)

पिछले साल भी दिया गया था प्रमोशनः बिहार पुलिस में पदाधिकारी की कमी को पूरा करने के लिए सिपाही से लेकर पुलिस निरीक्षक तक के योग्य पदाधिकारी को लगातार प्रमोशन दिया जा रहा है. इसी क्रम में वर्ष 2023-24 में अब तक कुल 12 हजार 987 विभिन्न पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को प्रमोशन दिया गया था. जिसमें 5787 पीटीसी उत्तीर्ण सिपाहियों को सहायक अवर निरीक्षक पद पर प्रमोशन दिया गया था. 5097 सहायक अवर निरीक्षकों को प्रमोशन देते हुए पुलिस अवर निरीक्षक बनाया गया था.

हवलदार को अवर निरीक्षक बनायाः 905 पुलिस अवर निरीक्षक को प्रमोशन देते हुए पुलिस निरीक्षक पद पर प्रमोशन दिया गया था. 266 पुलिस निरीक्षक को संपर्क कोटि के पदाधिकारी को पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया. वही 885 हवलदार को प्रमोशन देते हुए प्रारक्ष अवर निरीक्षक प्रशिक्षण के पद पर प्रमोशन दिया गया था. 39 प्रारक्ष अवर निरीक्षक प्रशिक्षण से प्रारक्ष निरीक्षक प्रशिक्षण के पद पर तैनात किया गया. आठ परिचारी को प्रमोशन देते हुए परिचारी प्रवर के पद पर नियुक्त किया गया.

बिहार को मिले पांच आईपीएस: पुलिस महानिदेशक मुख्यालय ने बताया कि बिहार को पांच नए आईपीएस अधिकारी मिले हैं. जिसमें चार आईपीएस अधिकारी 2022 बैच के हैं वही एक आईपीएस 2023 बैच के हैं. इसमें चार आईपीएस महिला हैं. तीन अधिकारी मूल रूप से बिहार की रहने वाली है. वहीं एक हरियाणा और एक दिल्ली की रहने वाली हैं. इन सभी पदाधिकारी को व्यवहारिक प्रशिक्षण होगा. जिसके बाद 9 सप्ताह के प्रशिक्षण के लिए NPA हैदराबाद भेजा जाएगा.

Bihar police
पुलिस मुख्यालय. (फाइल फोटो) (ETV Bharat)

बिहार के रहने वाले हैं तीन आईपीएसः बिहार को मिले आईपीएस में शैलजा, संकेत कुमार और साक्षी मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. शैलजा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज से हिस्ट्री में बीए ऑनर्स किया है. इन्हें वैशाली जिला आवंटित किया गया है. संकेत कुमार, एनआईटी पटना से बीटेक मैकेनिकल पास आउट हैं. इनकी ड्यूटी सारण जिला में दी गयी है. आईपीएस साक्षी बीटेक एंड इलेक्ट्रॉनिक्स ACTU लखनऊ से पास आउट है. इन्हें बेगूसराय जिला आवंटित किया गया है.

ट्रेनिंग के बाद जिला में देंगे ड्यूटीः आईपीएस गरिमा हरियाणा की रहनेवालाी हैं. BITS पिलानी से M.SC टेक्निकल इनफॉरमेशन पास आउट है. इनको मुजफ्फरपुर जिला आवंटित किया गया है. कोमल मीणा, दिल्ली की रहने वाली है. किरोड़ीमल कॉलेज दिल्ली से जूलॉजी सब्जेक्ट से बीएससी की है. इन्हें दरभंगा जिला आवंटित किया गया है. पुलिस महानिदेशक मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया है कि यह सभी आईपीएस अधिकारी ट्रेनिंग करने के बाद जिला में अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Police Recruitment: युवाओं के लिए खुशखबरी, अगले साल फिर होगी बिहार पुलिस में 24000 बहाली

इसे भी पढ़ेंः सोशल मीडिया पर बिहार पुलिस का डंका, इस खास पहल से लोगों का बढ़ा पुलिस पर यकीन - Bihar Police Number One

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.