ETV Bharat / state

बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम में हुआ इजाफा, जानें क्या है आपके शहर का रेट? - Bihar Petrol Diesel Price - BIHAR PETROL DIESEL PRICE

Petrol Diesel Price Today: बिहार में आज पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए गए हैं. प्रदेश में आज पेट्रोल की कीमत 107.17 रुपये और डीजल का दाम 93.89 रुपये है. यहां जानें अपने शहर का रेट.

PETROL DIESEL PRICE IN BIHAR
बिहार में पेट्रोल डीजल का दाम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 18, 2024, 7:36 AM IST

पटना: बिहार में आज 18 मई यानी शनिवार को पेट्रोल-डीजल का दाम जारी कर दिया गया है. यहां पेट्रोल और डीजल के रेट में 05 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. इसके मुताबिक आज बिहार में पेट्रोल का दाम 107.17 रुपये और डीजल की कीमत 93.89 रुपये है. अगर राजधानी पटना की बात करें तो यहां पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पटना में आज पेट्रोल की कीमत 105.18 रुपये और डीजल का दाम 92.04 रुपये है.

जिले में पेट्रोल का रेट: मुजफ्फरपुर 105.93 रुपये, भागलपुर-106.58, किशनगंज-107.30 रुपये, मधुबनी-106.79, भोजपुर-105.83 रुपये, समस्तीपुर-105.54 रुपये, सिवान-106.56 रुपये, गया-105.88 रुपये, दरभंगा-105.99 रुपये, पूर्णिया-106.73 रुपये, वैशाली -105.25 रुपये, औरंगाबाद-106.69 रुपये, बांका-106.66 रुपये.

जिले में डीजल की कीमत: मुजफ्फरपुर -92.72 रुपये, भागलपुर-93.33, किशनगंज-94.00 रुपये, मधुबनी-93.53 रुपये, भोजपुर-92.66 रुपये, समस्तीपुर-92.36 रुपये, सिवान-93.33 रुपये, पूर्णिया-93.48 रुपये, गया-92.70 रुपये, दरभंगा-92.78, वैशाली -92.11 रुपये, औरंगाबाद-93.45 रुपये, बांका-93.41 रुपये.

PETROL DIESEL PRICE IN BIHAR
बिहार में पेट्रोल डीजल का दाम (ETV Bharat)

वैट की वजह कीमत में होता है बदलाव: बता दें कि सरकारी तेल कंपनियों के द्वारा तेल की कीमत रोजाना जारी की जाती है. तेल के दाम अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमत पर आधारित होता है. हालांकि पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैल्यू एडेड टैक्स के कारण कई शहरों में इसकी कीमत में कुछ पैसे का बदलाव देखने को मिला है.

सात साल पहले लागू हुई नई योजना: बता दें कि पेट्रोल-डीजल पर जीएसटी नहीं लगाया जाता है. वहीं इस पर राज्य सरकार द्वारा वैट लगाया जाता है. जून 2017 से एक नई योजना लागू होने की वजह से हर रोज तेल की कीमत जारी की जाती है. इससे पहले पखवाड़े पेट्रोल और डीजल का दाम जारी किया जाता था.

अपने शहर का आरएसपी कोड जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. https://iocl.com/petrol-diesel-price

पढ़ें-बिहार में तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें क्या है आपके शहर का रेट? - Bihar Petrol Diesel Price

पटना: बिहार में आज 18 मई यानी शनिवार को पेट्रोल-डीजल का दाम जारी कर दिया गया है. यहां पेट्रोल और डीजल के रेट में 05 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. इसके मुताबिक आज बिहार में पेट्रोल का दाम 107.17 रुपये और डीजल की कीमत 93.89 रुपये है. अगर राजधानी पटना की बात करें तो यहां पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पटना में आज पेट्रोल की कीमत 105.18 रुपये और डीजल का दाम 92.04 रुपये है.

जिले में पेट्रोल का रेट: मुजफ्फरपुर 105.93 रुपये, भागलपुर-106.58, किशनगंज-107.30 रुपये, मधुबनी-106.79, भोजपुर-105.83 रुपये, समस्तीपुर-105.54 रुपये, सिवान-106.56 रुपये, गया-105.88 रुपये, दरभंगा-105.99 रुपये, पूर्णिया-106.73 रुपये, वैशाली -105.25 रुपये, औरंगाबाद-106.69 रुपये, बांका-106.66 रुपये.

जिले में डीजल की कीमत: मुजफ्फरपुर -92.72 रुपये, भागलपुर-93.33, किशनगंज-94.00 रुपये, मधुबनी-93.53 रुपये, भोजपुर-92.66 रुपये, समस्तीपुर-92.36 रुपये, सिवान-93.33 रुपये, पूर्णिया-93.48 रुपये, गया-92.70 रुपये, दरभंगा-92.78, वैशाली -92.11 रुपये, औरंगाबाद-93.45 रुपये, बांका-93.41 रुपये.

PETROL DIESEL PRICE IN BIHAR
बिहार में पेट्रोल डीजल का दाम (ETV Bharat)

वैट की वजह कीमत में होता है बदलाव: बता दें कि सरकारी तेल कंपनियों के द्वारा तेल की कीमत रोजाना जारी की जाती है. तेल के दाम अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमत पर आधारित होता है. हालांकि पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैल्यू एडेड टैक्स के कारण कई शहरों में इसकी कीमत में कुछ पैसे का बदलाव देखने को मिला है.

सात साल पहले लागू हुई नई योजना: बता दें कि पेट्रोल-डीजल पर जीएसटी नहीं लगाया जाता है. वहीं इस पर राज्य सरकार द्वारा वैट लगाया जाता है. जून 2017 से एक नई योजना लागू होने की वजह से हर रोज तेल की कीमत जारी की जाती है. इससे पहले पखवाड़े पेट्रोल और डीजल का दाम जारी किया जाता था.

अपने शहर का आरएसपी कोड जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. https://iocl.com/petrol-diesel-price

पढ़ें-बिहार में तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें क्या है आपके शहर का रेट? - Bihar Petrol Diesel Price

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.