पटनाः मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 दिनों तक बिहार के कई जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना है. राजधानी पटना के साथ पूरे बिहार में मानसून अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. पिछले दो दिनों से कई जिलों में बारिश हो रही है. हालांकि बारिश के बाद लोगों को उमस वाली गर्मी से परेशानी भी होती है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) June 28, 2024
बारिश के बावजूद गर्मीः मौसम विभाग के अनुसार बहुत जल्द पूरे बिहार में मानसून का व्यापक असर देखने को मिलेगा. इसबार पूरे बिहार में जमकर बारिश होने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार कई सालों का इसबार रिकॉर्ड टूटने वाला है. जितनी रिकॉर्ड तोड़ गर्मी हुई उतनी ही रिकॉर्ड तोड़ बारिश भी होने वाली है.
20 साल का टूटेगा रिकॉर्डः मौसम विभाग ने इसको लेकर पहले ही आंकड़ा जारी कर चुका है. इसबार पिछले 20 साल का रिकॉर्ड टूटेगा. साल 2007 में सामान्य से 30 प्रतिशत अधिक बारिश हुई थी लेकिन इसबार इससे भी ज्यादा की उम्मीद की जा रही है. राज्य में पूरे मानसून में तेज आंधी, वज्रपात और बारिश की संभावना है.
मौसम #पूर्वानुमान #बिहार #दिन-1 से दिन-5 तक pic.twitter.com/zXvMfFxZFO
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) June 28, 2024
3 जुलाई तक बारिश के आसारः मौसम विभाग के अनुसार किशनगंज, पूर्णिया, भागलपुर, कटिहार, अररिया, मधेपुरा, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, सारण पटना, वैशाली सहित कई जिलों में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है. 29 जून से 2 जुलाई तक इन जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने 3 जुलाई तक पूरे बिहार में बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है.
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-5 तक pic.twitter.com/1NiQN4rDfh
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) June 28, 2024
13 से 53 एमएम बारिश होने की संभावनाः मौसम विभाग ने शुक्रवार को बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. जिसमें पश्चिमी चंपारण, पटना, पूर्वी चंपारण, बक्सर, भागलपुर, अररिया, सिवान, वैशाली, भोजपुर, कटिहार, अरवल, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, भोजपुर, औरंगाबाद, नवादा, जमुई, बांका, गया में बारिश को लेकर पूर्वानुमान का आंकड़ा जारी किया गया है. इन जिलों में 13 से 53 एमएम बारिश होने की संभावना है.
यह भी पढ़ेंः पहली बारिश में ही खुली नगर निगम की पोल, JDU कार्यालय के पास भीषण जलजमाव - Rain in Patna