बेतिया: मैट्रिक परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र पर लेट से आए छात्रों की एंट्री नहीं हुई तो छात्रों ने जमकर बवाल काटा और मुख्य द्वार के दीवार के ऊपर चढ़कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश किया. परीक्षार्थियों ने और उनके परिजनों ने परीक्षा केंद्र के बाहर काफी हंगामा किया. परिजनों ने अपने बच्चों को दीवार पर चढ़कर परीक्षा केंद्र के अंदर भेजा. वहीं इस दौरान पुलिस को थोड़ा बल प्रयोग करना पड़ा तब जाकर मामला शांत हुआ.
दीवार फांदकर परीक्षा देने पहुंचे स्टूडेंट्स: पूरा मामला बेतिया के समाहरणालय के सामने प्लस टू विपिन उच्च माध्यमिक विद्यालय का है, जहां पर परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को जब प्रवेश नहीं मिला तो उन्होंने जमकर बवाल काटा और फिर परीक्षा केंद्र की दीवार को फांद कर अंदर गए.
बनाए गए 48 परीक्षा केंद्र: बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वार्षिक मैट्रिक परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो गई है. परीक्षा के लिए इस बार जिले में कुल 48 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. मैट्रिक परीक्षा में कुल 57,539 परीक्षार्थी भाग ले रहें है. जिसमें 29,395 छात्र और 28,144 छात्राएं शामिल हैं.
आधा घंटा पहले करनी है एंट्री: मैट्रिक परीक्षा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मैट्रिक की निगरानी के लिए जिले भर के परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं. परीक्षा केंद्र में जाने वाले परीक्षार्थियों की बारीकी से जांच की जा रही है. परीक्षा केंद्र में 9:00 बजे तक छात्रों को प्रवेश कर जाना था. पहली पाली की परीक्षा 9:30 बजे से 12:30 तक तो वहीं दूसरी पाली की परीक्षा से 2:00 से 5:00 बजे तक है.
सबसे अधिक बेतिया में वीक्षकों की ड्यूटी: वार्षिक मैट्रिक परीक्षा में कुल 2532 वीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है. इनमें 2302 वीक्षक परीक्षा में शामिल होंगे, जबकि 230 रिजर्व में रखे जाएंगे. 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक की ड्यूटी लगाई गई है. सबसे अधिक बेतिया में 1314 वीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं बगहा में 600 और नरकटियागंज में 618 शिक्षक वीक्षक कार्य में लगाए गए हैं.
सुरक्षा के सख्त इंतजाम: परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. परीक्षा के लिए इस बार जिले में कुल 48 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें जिला मुख्यालय बेतिया में 25 केंद्र बनाए गए हैं. अनुमंडल मुख्यालय बगहा में 11 और नरकटियागंज में 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
इसे भी पढ़ें :-
रोहतास में लेट से पहुंचने पर छात्रा को इंटर परीक्षा देने से रोका, 3 मिनट के लिए एक साल हुआ खराब
लेट से पहुंचने पर नहीं दे सके परीक्षा, छपरा के गंगा सिंह कॉलेज पर इंटर परीक्षार्थियों का बवाल
परीक्षा केंद्र पर छात्राओं का गुलाब के फूल से हुआ स्वागत, शिक्षकों ने दी शुभकामनाएं