ETV Bharat / state

नक्सलियों का बिहार-झारखंड बंद का आह्वान, गया में SSB ने की पेट्रोलिंग - Naxalites called bandh - NAXALITES CALLED BANDH

SSB patrolling in Gaya: 25 जुलाई को नक्सलियों के ऐलान को देखते हुए पुलिस महकमे ने अलर्ट जारी किया है. वहीं खुफिया विभाग ने भी अतिरिक्त सतर्कता बरतने के लिए कहा है. नक्सलियों की बंदी को देखते हुए गया में भी एहतियात बरती जा रही है. गया में एसएसबी ने जंगली इलाकों में एरिया डोमिनेटिंग पेट्रोलिंग किया. पढ़ें पूरी खबर.

गया में नक्सली बंदी को लेकर एसएसबी का पेट्रोलिंग
गया में नक्सली बंदी को लेकर एसएसबी का पेट्रोलिंग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 24, 2024, 10:57 PM IST

Updated : Jul 25, 2024, 8:29 AM IST

गया: नक्सलियों ने बुधवार की रात से एक दिवसीय झारखंड-बिहार बंद बुलाया है. यह बंदी झारखंड-बिहार में बंद इनामी नक्सली नेता विवेक की पत्नी जया हेंब्रम सहित तीन अन्य नक्सलियों की गिरफ्तारी के विरोध में बुलाया गया है. इस ऐलान को देखते हुए दोनों राज्यों में पुलिस महकमे ने अलर्ट जारी किया है. इसे लेकर नक्सली पर्चा भी जारी किया गया है.

गया के जंगलों में चला एरिया डोमिनेशन: नक्सलियों की बंदी को देखते हुए गया में भी एहतियात बरती जा रही है. गया में 32 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट राजेश सिंह के निर्देशानुसार कंपनी कमांडर ज्ञानेश्वर सिंह के नेतृत्व में गुरपा थाना अंतर्गत जंगल व पहाड़ी वाले इलाकों में एरिया डोमिनेशन का अभियान चलाया गया है. शांति और सुरक्षा की भावना को देखते हुए गांव और जंगली इलाकों में एरिया डोमिनेटिंग पेट्रोलिंग किया गया.

गया में एसएसबी जवान
गया में एसएसबी जवान (ETV Bharat)

"बिहार- झारखंड बंद को देखते हुए पूरे इलाके में एरिया डोमिनेशन चलाया जा रहा है. नक्सलियों की किसी भी मंशा को सफल नहीं होने देने की पूरी तैयारी सुरक्षा बलों की है. फिलहाल बुधवार से ही गया के जंगली व नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों का एरिया डोमिनेशन तेज कर दिया गया है."- राजेश सिंह, कमांडेंट

पेट्रोलिंग करते एसएसबी के जवान
पेट्रोलिंग करते एसएसबी के जवान (ETV Bharat)

नक्सलियों ने पोस्टर जारी कर यह लिखा: भाकपा माओवादी ने बीते दिन विज्ञप्ति की तरह पोस्टर जारी किया है. इसमें लिखा हैं कि महिला नक्सली जया हेंब्रम बीते हफ्ते धनबाद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में कैंसर का इलाज कराने पहुंची थी, तब पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया था. प्रेस रिलीज में दावा किया है कि जया हेंब्रम उर्फ जया दी के साथ और 3 लोगों शांति कुमारी, डॉक्टर पांडे और उनके सहयोगियों को झारखंड पुलिस ने गिरफ्तार किया है, लेकिन उनकी गिरफ्तारी के बारे में कोई सूचना नहीं दी गई है.

गया के जंगलों में एसएसबी के जवान
गया के जंगलों में एसएसबी के जवान (ETV Bharat)

अस्पताल और प्रेस बंदी से मुक्त: नक्सली संगठन भाकपा माओवादी की बिहार झारखंड स्पेशल एरिया कमिटी के द्वारा 25 जुलाई को बिहार- झारखंड बंदी को देखते हुए सुरक्षा बल अलर्ट मोड में है और कई स्थानों पर एरिया डोमिनेशन किया जा रहा है. नक्सली बंदी से दूध, दवा, अस्पताल और प्रेस को मुक्त रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें

गया में नक्सली बंदी का दिखा असर, दुकानों में लटके दिखे ताल, बस स्टैंडों में पसरा रहा सन्नाटा

'पुलिसिया दलाल को चुन-चुनकर मारेंगे', गया में नक्सली पर्चा, 30 नवंबर को बंदी का ऐलान

बिहार में नक्सली वारदात की साजिश नाकाम, दो भाइयों के पास से पेन पिस्टल, जंगल बूट और पुलिस ट्रेंनिग बेल्ट बरामद

गया: नक्सलियों ने बुधवार की रात से एक दिवसीय झारखंड-बिहार बंद बुलाया है. यह बंदी झारखंड-बिहार में बंद इनामी नक्सली नेता विवेक की पत्नी जया हेंब्रम सहित तीन अन्य नक्सलियों की गिरफ्तारी के विरोध में बुलाया गया है. इस ऐलान को देखते हुए दोनों राज्यों में पुलिस महकमे ने अलर्ट जारी किया है. इसे लेकर नक्सली पर्चा भी जारी किया गया है.

गया के जंगलों में चला एरिया डोमिनेशन: नक्सलियों की बंदी को देखते हुए गया में भी एहतियात बरती जा रही है. गया में 32 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट राजेश सिंह के निर्देशानुसार कंपनी कमांडर ज्ञानेश्वर सिंह के नेतृत्व में गुरपा थाना अंतर्गत जंगल व पहाड़ी वाले इलाकों में एरिया डोमिनेशन का अभियान चलाया गया है. शांति और सुरक्षा की भावना को देखते हुए गांव और जंगली इलाकों में एरिया डोमिनेटिंग पेट्रोलिंग किया गया.

गया में एसएसबी जवान
गया में एसएसबी जवान (ETV Bharat)

"बिहार- झारखंड बंद को देखते हुए पूरे इलाके में एरिया डोमिनेशन चलाया जा रहा है. नक्सलियों की किसी भी मंशा को सफल नहीं होने देने की पूरी तैयारी सुरक्षा बलों की है. फिलहाल बुधवार से ही गया के जंगली व नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों का एरिया डोमिनेशन तेज कर दिया गया है."- राजेश सिंह, कमांडेंट

पेट्रोलिंग करते एसएसबी के जवान
पेट्रोलिंग करते एसएसबी के जवान (ETV Bharat)

नक्सलियों ने पोस्टर जारी कर यह लिखा: भाकपा माओवादी ने बीते दिन विज्ञप्ति की तरह पोस्टर जारी किया है. इसमें लिखा हैं कि महिला नक्सली जया हेंब्रम बीते हफ्ते धनबाद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में कैंसर का इलाज कराने पहुंची थी, तब पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया था. प्रेस रिलीज में दावा किया है कि जया हेंब्रम उर्फ जया दी के साथ और 3 लोगों शांति कुमारी, डॉक्टर पांडे और उनके सहयोगियों को झारखंड पुलिस ने गिरफ्तार किया है, लेकिन उनकी गिरफ्तारी के बारे में कोई सूचना नहीं दी गई है.

गया के जंगलों में एसएसबी के जवान
गया के जंगलों में एसएसबी के जवान (ETV Bharat)

अस्पताल और प्रेस बंदी से मुक्त: नक्सली संगठन भाकपा माओवादी की बिहार झारखंड स्पेशल एरिया कमिटी के द्वारा 25 जुलाई को बिहार- झारखंड बंदी को देखते हुए सुरक्षा बल अलर्ट मोड में है और कई स्थानों पर एरिया डोमिनेशन किया जा रहा है. नक्सली बंदी से दूध, दवा, अस्पताल और प्रेस को मुक्त रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें

गया में नक्सली बंदी का दिखा असर, दुकानों में लटके दिखे ताल, बस स्टैंडों में पसरा रहा सन्नाटा

'पुलिसिया दलाल को चुन-चुनकर मारेंगे', गया में नक्सली पर्चा, 30 नवंबर को बंदी का ऐलान

बिहार में नक्सली वारदात की साजिश नाकाम, दो भाइयों के पास से पेन पिस्टल, जंगल बूट और पुलिस ट्रेंनिग बेल्ट बरामद

Last Updated : Jul 25, 2024, 8:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.