दरभंगा: कोसी बराज से पानी छोड़ने के बाद कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि होने लगी है. इस वजह से दरभंगा के किरतपुर प्रखंड के नरकटिया गांव के पास तटबंध के ऊपर बने सड़क पर से पानी बह रहा है. स्थानीय लोगो में दहशत है. सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. बोरे में बालू भरकर तटबंध को सुरक्षित करने के प्रयास में जुटे हैं.
डीएम ने तटबंध का निरीक्षण कियाः सूचना मिलते ही दरभंगा के जिलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. तटबंध का निरीक्षण किया. उन्होंने बाढ़ नियंत्रण विभाग को कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए. उन्होंने लोगों से सतर्क और चौकस रहने की अपील की है. अगर किसी प्रकार की कोई आपदा आती है, तो सभी लोग प्रशासन द्वारा चिन्हित ऊंचे स्थान शरण लें, जहां उनके लिए सारी व्यवस्था की गई है.
कोसी का जलस्तर बढ़ाः जिलाधिकारी राजीव रोशन ने कहा कि कोसी बराज से 6 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने के बाद कोसी नदी का जलस्तर में काफी वृद्धि हुई है. जिसका असर दरभंगा के किरतपुर प्रखंड में दिखने लगा है. जमालपुर थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव के पास बाढ़ का पानी तटबंध के ऊपर से बह रहा है. लगातार सेंड बैग डाला जा रहा है. डीएम ने कहा कि अगर अभी से जलस्तर घटना शुरू हुआ तो हम लोग इस तटबंध को बचाने में सफल होंगे.
"आपदा को लेकर सभी तैयारी पूरी है. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम आज रात से इस इलाके में कैंप कर रही है. इसके साथ ही लोगों को जागरूक किया जा रहा है. अभी हम लोगों की प्राथमिकता है कि किसी प्रकार इस तटबंध को बचा लिया जाए."- राजीव रोशन, जिलाधिकारी
कौन-कौन गांव हैं प्रभावित: बताते चले कि कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण किरतपुर प्रखंड के नदी के अंदर बसे वर्दीपुर सिरनिया, पकरिया, अमृतनगर, लक्ष्मीपुर, भंडरिया, कदवारा, कटरिया, राम खेतरिया सहित कई गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. लोगों को घर से निकलने में काफी परेशानियों का समान करना पड़ रहा है. पानी से घिर जाने के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सबसे ज्यादा दिक्कत पशुओं के लिए चारा जुटाने में हो रहा है.
इसे भी पढ़ेंः
- बगहा में गाइड बांध टूटा, इलाके में तेजी से भर रहा पानी, प्रशासन के फूले हाथ-पांव - Flood in Bagaha
- बिहार में आसमान से बारिश तो जमीन पर सैलाब का कहर, अभी दो दिनों तक राहत नहीं - Bihar Weather Update
- महानंदा की तूफानी धारा में समाने लगे घर, अपने हाथों से आशियाने उजाड़ रहे लोग, देखें वीडियो - BIHAR FLOOD
- 'कहां है सांसद...कहां है विधायक, जनता को देखने वाला कोई है'- सहरसा में बाढ़ पीड़ितों का फूटा गुस्सा - bihar flood