ETV Bharat / entertainment

199 में से हिट हुईं सिर्फ 26 फिल्में, 2024 में इस साउथ फिल्म इंडस्ट्री को हुआ 700 करोड़ का घाटा - MALAYALAM CINEMA LOSS

साउथ सिनेमा की इस फिल्म इंडस्ट्री को साल 2024 में 700 करोड़ रुपये का घाटा झेलना पड़ा है. आइए जानते हैं पूरा मामला.

Malayalam film industry
साउथ फिल्म इंडस्ट्री (Posters)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 30, 2024, 11:21 AM IST

हैदराबाद: बॉक्स ऑफिस पर अब साउथ सिनेमा और बॉलीवुड की टक्कर देखी जाती है, जिसमें साउथ सिनेमा हमेशा आगे रहता है. हर साल साउथ सिनेमा की फिल्में बॉलीवुड से ज्यादा कमाकर बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ देती है. वहीं, साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा 2 द रूल ने बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमा रखा है. वहीं, इस बीच साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली खबर आ रही है. साउथ सिनेमा की फिल्म इंडस्ट्री मॉलीवुड (मलयालम) ने मौजूदा साल में 700 करोड़ रुपये का घाटा झेला है.

केरल फिल्म प्रोड्यूसर एसोसिएशन ने अपने एक बयान में बताया है कि साल 2024 में मॉलीवुड से 199 फिल्में रिलीज हुई हैं और इन फिल्मों पर 1000 करोड़ रुपये की लागत आई है. वहीं, आगे बताया है कि इन 199 फिल्मों में से केवल 26 मॉलीवुड फिल्में ही हिट हुई हैं, जिसके चलते मॉलीवुड का 700 करोड़ रुपये का बड़ा घाटा हुआ है. एसोसिएशन ने इसकी वजह में फिल्मों के बढ़ते बजट और एक्टर्स की मोटी फीस को बताया है. एसोसिएशन ने साल 2024 को मॉलीवुड के लिए सबसे घाटे वाला साल बताया है. एसोसिएशन ने बताया है कि 1000 की लागत वाली फिल्मों से बस 300 करोड़ रुपये का रिटर्न आया है.

सबसे ज्यादा कमाई वाली मॉलीवुड फिल्में

साल 2024 में मॉलीवुड से बस 5 फिल्मों ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए हैं. इसमें प्रेमालू, आवेशम, मंजुमेल बॉयज, एआरएम के साथ-साथ पृथ्वीराज सुकुमारन की आडुजीवतम भी शामिल है. मंजुमेल बॉयज 2024 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मॉलीवुड फिल्म साबित हुई है. मंजुमेल बॉयज ने बॉक्स ऑफिस पर 242 करोड़ रुपये कमाए हैं. गुरुवयुयर अंबालानदायिल, वर्षांगल्कु सेशम, कांडम और किष्किंदा वो फिल्में हैं, जिन्होंने साल 2024 में 50 करोड़ के क्लब में एंट्री ली है. फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर मॉलीवुड फिल्म मार्को राज कर रही है, जिससे बड़ी उम्मीदे हैं. बता दें, मौजुदा साल में मॉलीवुड सुपरस्टार मोहनलाल भी बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हुए हैं. मोहनलाल की साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म बरोज फ्लॉप हो गई है.

ये भी पढ़ें :

'सुना है मेरे पीछे बहुत सारे लोग पड़े हैं, बस मेरे...', सलमान खान की 'सिकंदर' का धांसू टीजर रिलीज, फैंस बोले- 'भाईजान' ने धमकी का दिया जवाब - SIKANDAR TEASER

'डेंजर लंका' से 'बब्बर शेर' तक, 2024 के टॉप 5 खौफनाक विलेन, आखिरी वाला अभी भी मचा रहा आतंक - VILLAIN OF 2024

चौथे वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई कर 'पुष्पा 2' ने रचा इतिहास, अल्लू अर्जुन की फिल्म ने 'स्त्री 2' को छोड़ा पीछे - PUSHPA 2 COLLECTION DAY 25

हैदराबाद: बॉक्स ऑफिस पर अब साउथ सिनेमा और बॉलीवुड की टक्कर देखी जाती है, जिसमें साउथ सिनेमा हमेशा आगे रहता है. हर साल साउथ सिनेमा की फिल्में बॉलीवुड से ज्यादा कमाकर बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ देती है. वहीं, साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा 2 द रूल ने बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमा रखा है. वहीं, इस बीच साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली खबर आ रही है. साउथ सिनेमा की फिल्म इंडस्ट्री मॉलीवुड (मलयालम) ने मौजूदा साल में 700 करोड़ रुपये का घाटा झेला है.

केरल फिल्म प्रोड्यूसर एसोसिएशन ने अपने एक बयान में बताया है कि साल 2024 में मॉलीवुड से 199 फिल्में रिलीज हुई हैं और इन फिल्मों पर 1000 करोड़ रुपये की लागत आई है. वहीं, आगे बताया है कि इन 199 फिल्मों में से केवल 26 मॉलीवुड फिल्में ही हिट हुई हैं, जिसके चलते मॉलीवुड का 700 करोड़ रुपये का बड़ा घाटा हुआ है. एसोसिएशन ने इसकी वजह में फिल्मों के बढ़ते बजट और एक्टर्स की मोटी फीस को बताया है. एसोसिएशन ने साल 2024 को मॉलीवुड के लिए सबसे घाटे वाला साल बताया है. एसोसिएशन ने बताया है कि 1000 की लागत वाली फिल्मों से बस 300 करोड़ रुपये का रिटर्न आया है.

सबसे ज्यादा कमाई वाली मॉलीवुड फिल्में

साल 2024 में मॉलीवुड से बस 5 फिल्मों ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए हैं. इसमें प्रेमालू, आवेशम, मंजुमेल बॉयज, एआरएम के साथ-साथ पृथ्वीराज सुकुमारन की आडुजीवतम भी शामिल है. मंजुमेल बॉयज 2024 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मॉलीवुड फिल्म साबित हुई है. मंजुमेल बॉयज ने बॉक्स ऑफिस पर 242 करोड़ रुपये कमाए हैं. गुरुवयुयर अंबालानदायिल, वर्षांगल्कु सेशम, कांडम और किष्किंदा वो फिल्में हैं, जिन्होंने साल 2024 में 50 करोड़ के क्लब में एंट्री ली है. फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर मॉलीवुड फिल्म मार्को राज कर रही है, जिससे बड़ी उम्मीदे हैं. बता दें, मौजुदा साल में मॉलीवुड सुपरस्टार मोहनलाल भी बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हुए हैं. मोहनलाल की साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म बरोज फ्लॉप हो गई है.

ये भी पढ़ें :

'सुना है मेरे पीछे बहुत सारे लोग पड़े हैं, बस मेरे...', सलमान खान की 'सिकंदर' का धांसू टीजर रिलीज, फैंस बोले- 'भाईजान' ने धमकी का दिया जवाब - SIKANDAR TEASER

'डेंजर लंका' से 'बब्बर शेर' तक, 2024 के टॉप 5 खौफनाक विलेन, आखिरी वाला अभी भी मचा रहा आतंक - VILLAIN OF 2024

चौथे वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई कर 'पुष्पा 2' ने रचा इतिहास, अल्लू अर्जुन की फिल्म ने 'स्त्री 2' को छोड़ा पीछे - PUSHPA 2 COLLECTION DAY 25

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.