ETV Bharat / entertainment

WATCH: 91 की उम्र में आशा भोसले ने गाया 'तौबा तौबा', हुक स्टेप से लूटी महफिल, करण औजला बोले- जीती जागती... - ASHA BHOSLE ON TAUBA TAUBA

मशहूर सिंगर आशा भोसले का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह विक्की कौशल स्टारर 'बैड न्यूज' का गाना 'तौबा-तौबा' गाते नजर आ रहीं.

Asha Bhosle  Karan Aujla
आशा भोसले-करण औजला (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 30, 2024, 11:01 AM IST

हैदराबाद: भारत की दिग्गज गायिका आशा भोसले ने हाल ही में एक लाइव इवेंट में विक्की कौशल की फिल्म 'बैड न्यूज' का पॉपुलर सॉन्ग 'तौबा तौबा' गाया. इस गाने के परफॉर्मेंस ने पूरी महफिल लूट ली. परफॉर्मेंस के बीच उन्होंने गाने का हुक स्टेप भी किया. आशा भोसले का यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो 'तौबा तौबा' के मेर सिंगर करण औजला का रिएक्शन भी आया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में 91 साल की आशा भोसले अपने कॉन्सर्ट में बैड न्यूज का गाना तौबा तौबा गाती नजर आ रही हैं. उन्होंने गाने से पूरी महफिल में रंग भर दिया. इस दौरान वह इस गाने पर विक्की कौशल के हुक स्टेप को दोहराते हुए थिरकती दिखीं. उनके लाइव परफॉर्मेंस ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. आशा भोसले का डांस देख इवेंट में मौजूद फैंस खुशी से झूम उठे.

यह वायरल वीडियो 'तौबा तौबा' सिंगर करण औजला के हाथ लगा. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया है. इस गाने को आशा भोसले की आवाज में सुनकर वह उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे.

Karan Aujla
करण औजला का पोस्ट (Instagram)

करण ने अपनी स्टोरी पर एक नोट पोस्ट किया है, जिसमें लिखा है, 'आशा भोसले जी जीती जागती संगीत की देवी. अभी-अभी तौबा तौबा गाया. एक ऐसे बच्चे द्वारा लिखा गया यह गाना जो एक छोटे से गांव में पला-बढ़ा है, जिसकी कोई म्यूजिक बैकग्राउंड नहीं है और न ही उसे म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट का कोई ज्ञान है. एक ऐसा राग जो किसी ऐसे व्यक्ति ने बनाया गया है जो कोई वाद्य इंस्ट्रूमेंट नहीं बजाता. इस गाने को न केवल फैंस बल्कि संगीत कलाकारों के बीच भी बहुत प्यार और पहचान मिली है, लेकिन यह पल सच पल सच में आइकोनिक है. मैं इसे कभी नहीं भूल पाऊंगा. मैं वास्तव में धन्य और आभारी हूं. इसने सच में काफी इंस्पायर किया है. यह मुझे वास्तव में आपको ऐसी सभी धुनें देते रहने और साथ में और भी यादें बनाने के लिए इंस्पायर करता है'.

Karan Aujla
करण औजला का पोस्ट (Instagram)

'तौबा तौबा' गाना विक्की कौशल की फिल्म 'बैड न्यूज' का हिस्सा था , जिसमें तृप्ति डिमरी और एमी विर्क भी थे. इस गाने को करण औजला ने कंपोज और लिखा था. यह गाना अपने लिरिक्स, कौशल के ग्रूव्स के कारण तुरंत हिट हो गया था.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: भारत की दिग्गज गायिका आशा भोसले ने हाल ही में एक लाइव इवेंट में विक्की कौशल की फिल्म 'बैड न्यूज' का पॉपुलर सॉन्ग 'तौबा तौबा' गाया. इस गाने के परफॉर्मेंस ने पूरी महफिल लूट ली. परफॉर्मेंस के बीच उन्होंने गाने का हुक स्टेप भी किया. आशा भोसले का यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो 'तौबा तौबा' के मेर सिंगर करण औजला का रिएक्शन भी आया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में 91 साल की आशा भोसले अपने कॉन्सर्ट में बैड न्यूज का गाना तौबा तौबा गाती नजर आ रही हैं. उन्होंने गाने से पूरी महफिल में रंग भर दिया. इस दौरान वह इस गाने पर विक्की कौशल के हुक स्टेप को दोहराते हुए थिरकती दिखीं. उनके लाइव परफॉर्मेंस ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. आशा भोसले का डांस देख इवेंट में मौजूद फैंस खुशी से झूम उठे.

यह वायरल वीडियो 'तौबा तौबा' सिंगर करण औजला के हाथ लगा. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया है. इस गाने को आशा भोसले की आवाज में सुनकर वह उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे.

Karan Aujla
करण औजला का पोस्ट (Instagram)

करण ने अपनी स्टोरी पर एक नोट पोस्ट किया है, जिसमें लिखा है, 'आशा भोसले जी जीती जागती संगीत की देवी. अभी-अभी तौबा तौबा गाया. एक ऐसे बच्चे द्वारा लिखा गया यह गाना जो एक छोटे से गांव में पला-बढ़ा है, जिसकी कोई म्यूजिक बैकग्राउंड नहीं है और न ही उसे म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट का कोई ज्ञान है. एक ऐसा राग जो किसी ऐसे व्यक्ति ने बनाया गया है जो कोई वाद्य इंस्ट्रूमेंट नहीं बजाता. इस गाने को न केवल फैंस बल्कि संगीत कलाकारों के बीच भी बहुत प्यार और पहचान मिली है, लेकिन यह पल सच पल सच में आइकोनिक है. मैं इसे कभी नहीं भूल पाऊंगा. मैं वास्तव में धन्य और आभारी हूं. इसने सच में काफी इंस्पायर किया है. यह मुझे वास्तव में आपको ऐसी सभी धुनें देते रहने और साथ में और भी यादें बनाने के लिए इंस्पायर करता है'.

Karan Aujla
करण औजला का पोस्ट (Instagram)

'तौबा तौबा' गाना विक्की कौशल की फिल्म 'बैड न्यूज' का हिस्सा था , जिसमें तृप्ति डिमरी और एमी विर्क भी थे. इस गाने को करण औजला ने कंपोज और लिखा था. यह गाना अपने लिरिक्स, कौशल के ग्रूव्स के कारण तुरंत हिट हो गया था.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.