पटना : बिहार सरकार की ओर से वर्ष 2022-23 के लिए आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश किया गया. रिपोर्ट में जहां GSDP में जबरदस्त उछाल देखा गया, वहीं प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी अर्थव्यवस्था के लिए सुखद संकेत है. डबल इंजन की सरकार से बिहार वासियों को उम्मीदें भी है. सरकार के गठन के साथ ही एनडीए की ओर से साल 2022-23 के लिए आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश किया गया.
आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश : वित्त मंत्री और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सरकार की ओर से आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट की रूपरेखा पेश की वर्तमान मूल्य पर बिहार का सकल राज्य घरेलू उत्पाद अर्थात जीएसडीपी 15.5% बढ़कर हो गया जो कि लगभग 7.5 लाख करोड़ रुपए का अनुमान लगाया गया है. साल 2011-12 के मूल्य पर जीएसडीपी 10.6% दर्ज किया गया था. राज्य में वर्तमान मूल्य पर प्रति व्यक्ति आय में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. लगभग 13.9% इजाफा प्रति व्यक्ति आय में हुआ है. प्रति व्यक्ति आय 59637 रुपए होने का अनुमान लगाया गया है.
''सरकारी सेवा में विस्तार के रुझान जारी हैं. राज्य सरकार का कुल व्यय गत वर्ष से 20.01% बढ़कर 2022-23 में 231904 करोड़ रुपए हो गया. राज्य सरकार के राजस्व व्यय का महत्वपूर्ण हिस्सा सामाजिक सेवाओं पर खर्च हुआ जो 2022-23 में 48% था इस मद में व्यय 2022-23 में गत वर्ष 16.1% से बढ़कर 88348 करोड़ रुपए तक पहुंच गया.''- सम्राट चौधरी, वित्त मंत्री
बिहार में बढ़ा उत्पादन : बिहार में 2022-23 में 327.43 करोड़ अंडा और 8.46 लाख टन मछली का उत्पादन हुआ. मत्स्य उत्पादन में वृद्धि के लिए साल 2023-24 के दौरान 292.38 लख रुपए का प्रावधान किया गया है. वर्ष 2019-20 से 2023-24 के बीच राज्य औद्योगिक विकास के लिए निवेश के 1934 प्रस्ताव प्राप्त हुए. जिसमें 1689 को प्रथम चरण की अनापत्ति प्राप्त हो गई है. निवेश के कुल प्रस्तावित रकम 53607.27 करोड़ रुपए की है.
नियुक्तियों का लेखा जोखा : वर्ष 2023-24 में बिहार लोक सेवा आयोग ने कुल 17461 रिक्त पदों के लिए विज्ञापन दिया. वहीं 2019-20 से 2023-24 तक बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने कुल 43745 रिक्तियों के लिए विज्ञापन दिया. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए राज्य के विद्यालयों में 2023-24 में 177929 शिक्षकों की नियुक्ति की गई.
प्रति व्यक्ति आय में पटना अव्वल, शिवहर नीचे : वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रति व्यक्ति आय जो 2018-19 में 44451 थी, आज वह बढ़कर 59637 रुपए हो गई है. 1 साल में प्रति व्यक्ति आय के मामले में 13% की वृद्धि हुई है. पटना का प्रति व्यक्ति आय 114541 है. बेगूसराय में 46991 और मुंगेर में 44176 है. सबसे कम शिवहर 18980, अररिया 19795 और सीतामढ़ी 21448 है.
ये भी पढ़ें-