पटना: विनेश फोगट के फाइनल में पहुंचने के बाद देश को पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड की उम्मीद जगी थी. हर कोई उनके खिताबी मुकाबले का इंतजार कर रहा था लेकिन उसी बीच खबर आई कि ओवर वेट के कारण विनेश को ओलंपिक से बाहर कर दिया गया. अब इसको लेकर सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस ने इसे बीजेपी का 'चक्रव्यूह' करार देते हुए गहरी साजिश की आशंका जताई है.
'भारत हार गया, मोदी जीत गए': पटना में बिहार कांग्रेस के नेताओं ने पोस्टर लगाया है, जिसमें विनेश फोगट के अयोग्य करार दिए जाने के लिए बीजेपी को दोषी बताया गया है. पोस्टर में लिखा है, 'भारत हार गया, मोदी जी जीत गए.'
‘चक्रव्यूह.. खेल के मैदान तक’: पोस्टर में पूर्व डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के बहाने भारतीय जनता पार्टी को घेरने की कोशिश की गई है. इसमें लिखा है, 'चक्रव्यूह राजनीति से लेकर खेल के मैदान तक.' इसके आगे पोस्टर में लिखा है, 'सुना हुआ नहीं, दिखता आपातकाल.'
"चक्रव्यूह की राजनीति पूरे देश में चल रही है. इसी चक्रव्यूह के तहत विनेश फोगट को भी पेरिस ओलंपिक से बाहर निकल गया है. हमलोग इसकी निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच चाहते हैं, क्योंकि हमें लगता है कि साजिश के तहत विनेश को ओलंपिक से बाहर किया गया है."- सिद्धार्थ क्षत्रिय, पूर्व सचिव, बिहार कांग्रेस
पीएम ने बताया चैंपियनों में चैंपियन: हालांकि विनेश फोगट के अयोग्य करार दिए जाने के कुछ ही देर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उनके प्रदर्शन की तारीफ की. पीएम ने एक्स हैंडल पर लिखा, 'विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं. आज की असफलता दुख देती है. काश मैं शब्दों में उस निराशा को व्यक्त कर पाता जो मैं अनुभव कर रहा हूं. साथ ही, मैं जानता हूं कि आप लचीलेपन की प्रतिमूर्ति हैं. चुनौतियों का सामना करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है, और मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं.'
क्यों ओलंपिक से बाहर हुईं विनेश फोगट?: दरअसल, 50 किलोग्राम कैटेगरी में विनेश फोगट का वजन करीब 100 ग्राम अधिक पाया गया, जिस वजह से उनको ओलंपिक से डिसक्वालिफाई कर दिया गया. उन्होंने फाइनल में पहुंचकर सिल्वर मेडल पक्का कर लिया था, जबकि देश को उनसे गोल्ड की उम्मीद थी लेकिन ओलंपिक के नियमों के मुताबिक वह अंक तालिका में सबसे नीचे चली गईं. अब उनको कोई पदक नहीं मिलेगा.
माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब।
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) August 7, 2024
अलविदा कुश्ती 2001-2024 🙏
आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी 🙏🙏
विनेश फोगट ने किया संन्यास का ऐलान: ओलंपिक से बाहर होने के बाद विनेश फोगट ने कुश्ती से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई. माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके, इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001-2024. आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी .'
ये भी पढ़ें:
विनेश फोगाट फाइनल से पहले अयोग्य घोषित, बिना खेले पेरिस ओलंपिक से हुई बाहर - Paris Olympics 2024
विनेश फोगाट क्यों हुई ओलंपिक में अयोग्य घोषित, जानिए क्या हैं नियम - Paris Olympics 2024
अब और ताकत नहीं बची: विनेश ने कुश्ती को कहा अलविदा - vinesh phogat retirement