ETV Bharat / state

BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को मिली Y+ कैटेगरी की सुरक्षा, IB रिपोर्ट के बाद केंद्र का फैसला - Dilip Jaiswal - DILIP JAISWAL

Dilip Jaiswal Gets Y Plus Security: बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उनको वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली है. अब वह सीआरपीएफ के सुरक्षा घेरे में रहेंगे. इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर ये फैसला लिया गया है.

Dilip Jaiswal
दिलीप जायसवाल को वाई प्लस सुरक्षा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 29, 2024, 12:57 PM IST

पटना: सीमांचल क्षेत्र से आने वाले भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधान पार्षद दिलीप जायसवाल बिहार सरकार में भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री भी हैं. हाल में ही उनको सम्राट चौधरी की जगह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. दिलीप जायसवाल के पास दोनों महत्वपूर्ण पद हैं. ऐसे में इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर केंद्र सरकार ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है. अब वह सीआरपीएफ की सुरक्षा के घेरे में रहेंगे.

Dilip Jaiswal
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल (ETV Bharat)

दिलीप जायसवाल को मिलेगी सीआरपीएफ कवर: इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर केंद्र सरकार ने दिलीप जायसवाल की सुरक्षा को बढ़ाने का फैसला लिया है. दिलीप जायसवाल को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. वह सीआरपीएफ के सुरक्षा घेरे में रहेंगे. भारतीय जनता पार्टी में यह परंपरा है कि नेता का पद और कद बढ़ता है तो सुरक्षा भी बढ़ा दी जाती है.

दोनों उपमुख्यमंत्री की सुरक्षा भी बढ़ी थी: सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा जब उपमुख्यमंत्री बने थे, तब सम्राट चौधरी को जेड कैटेगरी की सिक्योरिटी दी गई थी, जबकि विजय कुमार सिन्हा को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली थी. ये दोनों नेता भी सीआरपीएफ के सुरक्षा घेरे में रहते हैं. अब प्रदेश अध्यक्ष बनते ही दिलीप जायसवाल को भी वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दे दी गई है.

Dilip Jaiswal
समर्थकों के बीच दिलीप जायसवाल (ETV Bharat)

आईबी इनपुट के आधार पर फैसला: हालांकि आईबी के इनपुट और थ्रेट परसेप्शन के आधार पर ही गृह मंत्रालय सुरक्षा घटाने-बढ़ाने पर फैसला लेती है. बिहार से आईबी ने दिलीप जायसवाल की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की थी और सुरक्षा बढ़ाने के लिए सिफारिश की गई थी. उसी आधार पर उनकी सुरक्षा को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.

ये भी पढ़ें:

मंत्री लेसी सिंह को Z श्रेणी, सांसद विवेक ठाकुर और देवेश चंद्र ठाकुर को Y श्रेणी की सुरक्षा मिली - Leshi Singh Z Security

Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा को Z कैटेगरी सुरक्षा, दो माह पहले ही मिली थी Y सुरक्षा

पटना: सीमांचल क्षेत्र से आने वाले भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधान पार्षद दिलीप जायसवाल बिहार सरकार में भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री भी हैं. हाल में ही उनको सम्राट चौधरी की जगह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. दिलीप जायसवाल के पास दोनों महत्वपूर्ण पद हैं. ऐसे में इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर केंद्र सरकार ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है. अब वह सीआरपीएफ की सुरक्षा के घेरे में रहेंगे.

Dilip Jaiswal
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल (ETV Bharat)

दिलीप जायसवाल को मिलेगी सीआरपीएफ कवर: इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर केंद्र सरकार ने दिलीप जायसवाल की सुरक्षा को बढ़ाने का फैसला लिया है. दिलीप जायसवाल को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. वह सीआरपीएफ के सुरक्षा घेरे में रहेंगे. भारतीय जनता पार्टी में यह परंपरा है कि नेता का पद और कद बढ़ता है तो सुरक्षा भी बढ़ा दी जाती है.

दोनों उपमुख्यमंत्री की सुरक्षा भी बढ़ी थी: सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा जब उपमुख्यमंत्री बने थे, तब सम्राट चौधरी को जेड कैटेगरी की सिक्योरिटी दी गई थी, जबकि विजय कुमार सिन्हा को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली थी. ये दोनों नेता भी सीआरपीएफ के सुरक्षा घेरे में रहते हैं. अब प्रदेश अध्यक्ष बनते ही दिलीप जायसवाल को भी वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दे दी गई है.

Dilip Jaiswal
समर्थकों के बीच दिलीप जायसवाल (ETV Bharat)

आईबी इनपुट के आधार पर फैसला: हालांकि आईबी के इनपुट और थ्रेट परसेप्शन के आधार पर ही गृह मंत्रालय सुरक्षा घटाने-बढ़ाने पर फैसला लेती है. बिहार से आईबी ने दिलीप जायसवाल की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की थी और सुरक्षा बढ़ाने के लिए सिफारिश की गई थी. उसी आधार पर उनकी सुरक्षा को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.

ये भी पढ़ें:

मंत्री लेसी सिंह को Z श्रेणी, सांसद विवेक ठाकुर और देवेश चंद्र ठाकुर को Y श्रेणी की सुरक्षा मिली - Leshi Singh Z Security

Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा को Z कैटेगरी सुरक्षा, दो माह पहले ही मिली थी Y सुरक्षा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.