ETV Bharat / state

'मेरे लिए तो PM मोदी ही भगवान विश्वकर्मा हैं', पटना में शख्स ने दूध से नहलाया - PM Modi Birthday - PM MODI BIRTHDAY

PM Modi Picture As Vishwakarma: बिहार के बीजेपी कार्यकर्ता ने पीएम मोदी का जन्मदिन अनोखा तरीके मनाया. इस दौरान उसने पीएम मोदी को आधुनिक भारत का विश्वकर्मा बताते हुए तस्वीर पर दुग्धाभिषेक किया. पीएम मोदी को भगवान विश्कर्मा के स्वरूप में पेश किया. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 17, 2024, 2:35 PM IST

पटना में विश्वकर्मा स्वरूप में पीएम मोदी का दुग्धाभिषेक करते कल्लू (ETV Bharat)

पटनाः 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा है. इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र 74 साल के हो गए हैं. पूरा देश पीएम नरेंद्र मोदी का जन्म दिन मना रहा है. इसबार जन्मदिन पर बिहार बीजेपी के एक कार्यकर्ता ने पीएम को अनोख गिफ्ट दिया. पटना में भाजपा कार्यकर्ता कृष्ण कुमार कल्लू ने मंगलवार को पीएम की तस्वीर को भगवान विश्वकर्मा के रूप बनवाया. तस्वीर को दूध से अभिषेक किया. अनोखे तरीके से पीएम का जन्मदिन मनाए जाने की चर्चा चारो ओर हो रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चल रहा है.

नरेंद्र मोदी का दुग्धाभिषेकः पीएम नरेंद्र मोदी भगवान विश्वकर्मा के स्वरूप में दिखे. पटना के विद्यापति मार्ग में स्थित वेद विद्यालय में पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर दूध से अभिषेक किया. साथ ही मंत्र उच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की गई. कृष्ण कुमार कल्लू ने बताया कि नरेंद्र मोदी आधुनिक भारत के भगवान विश्वकर्मा हैं.

नरेंद्र मोदी की आरती उतारता बीजेपी कार्यकर्ता
नरेंद्र मोदी की आरती उतारता बीजेपी कार्यकर्ता (ETV Bharat)

"आज विश्वकर्मा पूजा है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. जगह-जगह पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधुनिक भारत के विश्वकर्मा है. इसलिए उनकी तस्वीर बनाकर पूजा-अर्चना की जा रही है. दुध से अभिषेक किया गया है." -कृष्ण कुमार कल्लू, बीजेपी कार्यकर्ता

सेवा पखवाड़ा की तर्ज पर मनेगा जन्मदिनः भाजपा कार्यकर्ता कृष्ण कुमार कल्लू ने कहा कि बिहार में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के तौर पर मनाया जाएगा. जिसमें युवा मोर्चा पहले दिन रक्तदान शिविर भी लगाएंगे. भाजपा नेता रक्तदान भी करेंगे. दूसरे दिन अलग-अलग जगह पर पीएम मोदी की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. 19 से 22 सितंबर तक पूरे बिहार में सफाई अभियान चलाया जाएगा. स्कूली बच्चों के बीच किताब कॉपियां वितरित की जाएगी.

सीएम नीतीश कुमार ने दी बधाईः इधर, बिहार सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, समेत सभी नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी. नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना है.' डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने तो तारीफ की पुल बांध दी.

विजय सिन्हा ने की जमकर तारीफः डिप्टी सीएम लिखते हैं 'विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता और लोकतंत्र की जननी भारत के जन-गण-मन को नए शिखर पर प्रतिष्ठित करने वाले अटल कर्मयोगी हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस की अशेष शुभकामनाएं. उनके लिए मेरी तरह करोड़ों भारतीयों की 'जीवेत शरदः शतम' की प्रार्थना ईश्वर पूरी करें. यह कामना करता हूं कि उनके नेतृत्व में मां भारती की पुण्य-प्रतिष्ठा पूरी दुनिया में सतत रूप से बढ़े. विकसित भारत का उनका संकल्प अपनी सिद्धि को प्राप्त करे.'

यह भी पढ़ेंः PM मोदी के 74वें जन्मदिन पर कटा 74 किलो का लड्डू, बिहार BJP कार्यालय में सेलिब्रेशन - PM Narendra Modi Birthday

पटना में विश्वकर्मा स्वरूप में पीएम मोदी का दुग्धाभिषेक करते कल्लू (ETV Bharat)

पटनाः 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा है. इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र 74 साल के हो गए हैं. पूरा देश पीएम नरेंद्र मोदी का जन्म दिन मना रहा है. इसबार जन्मदिन पर बिहार बीजेपी के एक कार्यकर्ता ने पीएम को अनोख गिफ्ट दिया. पटना में भाजपा कार्यकर्ता कृष्ण कुमार कल्लू ने मंगलवार को पीएम की तस्वीर को भगवान विश्वकर्मा के रूप बनवाया. तस्वीर को दूध से अभिषेक किया. अनोखे तरीके से पीएम का जन्मदिन मनाए जाने की चर्चा चारो ओर हो रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चल रहा है.

नरेंद्र मोदी का दुग्धाभिषेकः पीएम नरेंद्र मोदी भगवान विश्वकर्मा के स्वरूप में दिखे. पटना के विद्यापति मार्ग में स्थित वेद विद्यालय में पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर दूध से अभिषेक किया. साथ ही मंत्र उच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की गई. कृष्ण कुमार कल्लू ने बताया कि नरेंद्र मोदी आधुनिक भारत के भगवान विश्वकर्मा हैं.

नरेंद्र मोदी की आरती उतारता बीजेपी कार्यकर्ता
नरेंद्र मोदी की आरती उतारता बीजेपी कार्यकर्ता (ETV Bharat)

"आज विश्वकर्मा पूजा है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. जगह-जगह पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधुनिक भारत के विश्वकर्मा है. इसलिए उनकी तस्वीर बनाकर पूजा-अर्चना की जा रही है. दुध से अभिषेक किया गया है." -कृष्ण कुमार कल्लू, बीजेपी कार्यकर्ता

सेवा पखवाड़ा की तर्ज पर मनेगा जन्मदिनः भाजपा कार्यकर्ता कृष्ण कुमार कल्लू ने कहा कि बिहार में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के तौर पर मनाया जाएगा. जिसमें युवा मोर्चा पहले दिन रक्तदान शिविर भी लगाएंगे. भाजपा नेता रक्तदान भी करेंगे. दूसरे दिन अलग-अलग जगह पर पीएम मोदी की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. 19 से 22 सितंबर तक पूरे बिहार में सफाई अभियान चलाया जाएगा. स्कूली बच्चों के बीच किताब कॉपियां वितरित की जाएगी.

सीएम नीतीश कुमार ने दी बधाईः इधर, बिहार सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, समेत सभी नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी. नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना है.' डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने तो तारीफ की पुल बांध दी.

विजय सिन्हा ने की जमकर तारीफः डिप्टी सीएम लिखते हैं 'विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता और लोकतंत्र की जननी भारत के जन-गण-मन को नए शिखर पर प्रतिष्ठित करने वाले अटल कर्मयोगी हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस की अशेष शुभकामनाएं. उनके लिए मेरी तरह करोड़ों भारतीयों की 'जीवेत शरदः शतम' की प्रार्थना ईश्वर पूरी करें. यह कामना करता हूं कि उनके नेतृत्व में मां भारती की पुण्य-प्रतिष्ठा पूरी दुनिया में सतत रूप से बढ़े. विकसित भारत का उनका संकल्प अपनी सिद्धि को प्राप्त करे.'

यह भी पढ़ेंः PM मोदी के 74वें जन्मदिन पर कटा 74 किलो का लड्डू, बिहार BJP कार्यालय में सेलिब्रेशन - PM Narendra Modi Birthday

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.