पटनाः 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा है. इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र 74 साल के हो गए हैं. पूरा देश पीएम नरेंद्र मोदी का जन्म दिन मना रहा है. इसबार जन्मदिन पर बिहार बीजेपी के एक कार्यकर्ता ने पीएम को अनोख गिफ्ट दिया. पटना में भाजपा कार्यकर्ता कृष्ण कुमार कल्लू ने मंगलवार को पीएम की तस्वीर को भगवान विश्वकर्मा के रूप बनवाया. तस्वीर को दूध से अभिषेक किया. अनोखे तरीके से पीएम का जन्मदिन मनाए जाने की चर्चा चारो ओर हो रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चल रहा है.
नरेंद्र मोदी का दुग्धाभिषेकः पीएम नरेंद्र मोदी भगवान विश्वकर्मा के स्वरूप में दिखे. पटना के विद्यापति मार्ग में स्थित वेद विद्यालय में पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर दूध से अभिषेक किया. साथ ही मंत्र उच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की गई. कृष्ण कुमार कल्लू ने बताया कि नरेंद्र मोदी आधुनिक भारत के भगवान विश्वकर्मा हैं.
"आज विश्वकर्मा पूजा है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. जगह-जगह पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधुनिक भारत के विश्वकर्मा है. इसलिए उनकी तस्वीर बनाकर पूजा-अर्चना की जा रही है. दुध से अभिषेक किया गया है." -कृष्ण कुमार कल्लू, बीजेपी कार्यकर्ता
सेवा पखवाड़ा की तर्ज पर मनेगा जन्मदिनः भाजपा कार्यकर्ता कृष्ण कुमार कल्लू ने कहा कि बिहार में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के तौर पर मनाया जाएगा. जिसमें युवा मोर्चा पहले दिन रक्तदान शिविर भी लगाएंगे. भाजपा नेता रक्तदान भी करेंगे. दूसरे दिन अलग-अलग जगह पर पीएम मोदी की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. 19 से 22 सितंबर तक पूरे बिहार में सफाई अभियान चलाया जाएगा. स्कूली बच्चों के बीच किताब कॉपियां वितरित की जाएगी.
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना है।@narendramodi
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 16, 2024
सीएम नीतीश कुमार ने दी बधाईः इधर, बिहार सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, समेत सभी नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी. नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना है.' डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने तो तारीफ की पुल बांध दी.
प्रधानमंत्री @narendramodi जी ने पेश की सादगी की मिसाल
— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) September 17, 2024
जन्मदिन पर खाई आदिवासी बहन के घर खीर #HappybirthdayModiji pic.twitter.com/MAX4C9eDcQ
विजय सिन्हा ने की जमकर तारीफः डिप्टी सीएम लिखते हैं 'विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता और लोकतंत्र की जननी भारत के जन-गण-मन को नए शिखर पर प्रतिष्ठित करने वाले अटल कर्मयोगी हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस की अशेष शुभकामनाएं. उनके लिए मेरी तरह करोड़ों भारतीयों की 'जीवेत शरदः शतम' की प्रार्थना ईश्वर पूरी करें. यह कामना करता हूं कि उनके नेतृत्व में मां भारती की पुण्य-प्रतिष्ठा पूरी दुनिया में सतत रूप से बढ़े. विकसित भारत का उनका संकल्प अपनी सिद्धि को प्राप्त करे.'
विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता और लोकतंत्र की जननी भारत के जन-गण-मन को नए शिखर पर प्रतिष्ठित करने वाले अटल कर्मयोगी हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस की अशेष शुभकामनाएं । उनके लिए मेरी तरह करोड़ों भारतीयों की 'जीवेत शरदः शतम' की प्रार्थना ईश्वर पूरी… pic.twitter.com/YtdsiQw7n2
— Vijay Kumar Sinha (@VijayKrSinhaBih) September 17, 2024
यह भी पढ़ेंः PM मोदी के 74वें जन्मदिन पर कटा 74 किलो का लड्डू, बिहार BJP कार्यालय में सेलिब्रेशन - PM Narendra Modi Birthday