ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, डेढ़ करोड़ के अवैध डोडा चूरा के साथ एक गिरफ्तार - Big Action By Chittorgarh Police - BIG ACTION BY CHITTORGARH POLICE

Big action by Chittorgarh police, चित्तौड़गढ़ पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप से डेढ़ करोड़ का अवैध डोडा चूरा जब्त किया. साथ ही मौके से एक बाइक सवार आरोपी को गिरफ्तार किया.

Big action by Chittorgarh police
डेढ़ करोड़ का अवैध डोडा चूरा जब्त (ETV BHARAT Chittorgarh)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 29, 2024, 5:42 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले की बस्सी थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने शनिवार को थाना क्षेत्र के मायरा घाटा में नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप से करीब 10 क्विंटल डोडा चूरा जब्त किया. साथ ही एस्कॉर्टिंग करते एक बाइक चालक को गिरफ्तार कर बाइक को जब्त कर लिया. जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व तस्करों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई.

एएसपी चित्तौड़गढ़ परबत सिंह के निर्देशन व डीएसपी ग्रामीण चितौड़गढ़ शिवप्रकाश टेलर के पर्यवेक्षण में थाना अधिकारी बस्सी उपनिरीक्षक जयेश पाटीदार मय जाप्ता हेड कानि. विक्रम सिह, कानि. अनिल, नारायण लाल, रामनिवास द्वारा बस्सी कस्बा में गश्त करते हुए मायरा घाटा में नाकाबंदी की जा रही थी. इसी दौरान मायरा घाटा की तरफ से एक मोटरसाइकिल आती दिखाई दी, जो पुलिसकर्मियों को नाकाबंदी करते देखकर फोन से बात करते नजर आने से उसको पास आने पर जाप्ता ने इशारा कर रूकवाया.

इसे भी पढ़ें - साढ़े इक्कीस करोड़ की हेरोइन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, तस्करों का निकला पाक कनेक्शन ! - Heroin Smuggling Case

इस पर मोटरसाइकिल चालक से कारण पूछा तो घबरा गया और बताया कि गांगा जी का खेड़ा निवासी हेमजी जाट ने उनकी पिकअप की एस्कोर्ट कर लाने के लिए भेजा है, जिसको वो एस्कोर्ट कर लेकर आ रहा था. इसी दौरान मायरा घाटा की तरफ से एक पिकअप आती नजर आई, जिसका चालक घुमाव पर घुमते ही नाकाबंदी और मोटरसाइकिल चालक को पकड़ा देखकर नाकाबन्दी स्थल से कुछ दूरी पहले पिकअप को छोड़कर जंगल में भाग गया. डोडा चूरा से भरी पिकअप को डिटेन कर थाने पर लाकर पिकअप से डोडा चूरा उतारकर तौल गया तो 49 कट्टों में कुल 987 किलो 600 ग्राम डोडाचूरा पाया गया. वहीं, कार्रवाई के दौरान पिकअप को एस्कॉर्ट कर रहे बाइक सवार धाकड़ मौहल्ला सेती थाना सदर चितौड़गढ़ निवासी राहुल पुत्र नानालाल धाकड़ को गिरफ्तार कर अवैध डोडा चूरा, पिकअप और बाइक को जब्त कर लिया गया.

चित्तौड़गढ़. जिले की बस्सी थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने शनिवार को थाना क्षेत्र के मायरा घाटा में नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप से करीब 10 क्विंटल डोडा चूरा जब्त किया. साथ ही एस्कॉर्टिंग करते एक बाइक चालक को गिरफ्तार कर बाइक को जब्त कर लिया. जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व तस्करों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई.

एएसपी चित्तौड़गढ़ परबत सिंह के निर्देशन व डीएसपी ग्रामीण चितौड़गढ़ शिवप्रकाश टेलर के पर्यवेक्षण में थाना अधिकारी बस्सी उपनिरीक्षक जयेश पाटीदार मय जाप्ता हेड कानि. विक्रम सिह, कानि. अनिल, नारायण लाल, रामनिवास द्वारा बस्सी कस्बा में गश्त करते हुए मायरा घाटा में नाकाबंदी की जा रही थी. इसी दौरान मायरा घाटा की तरफ से एक मोटरसाइकिल आती दिखाई दी, जो पुलिसकर्मियों को नाकाबंदी करते देखकर फोन से बात करते नजर आने से उसको पास आने पर जाप्ता ने इशारा कर रूकवाया.

इसे भी पढ़ें - साढ़े इक्कीस करोड़ की हेरोइन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, तस्करों का निकला पाक कनेक्शन ! - Heroin Smuggling Case

इस पर मोटरसाइकिल चालक से कारण पूछा तो घबरा गया और बताया कि गांगा जी का खेड़ा निवासी हेमजी जाट ने उनकी पिकअप की एस्कोर्ट कर लाने के लिए भेजा है, जिसको वो एस्कोर्ट कर लेकर आ रहा था. इसी दौरान मायरा घाटा की तरफ से एक पिकअप आती नजर आई, जिसका चालक घुमाव पर घुमते ही नाकाबंदी और मोटरसाइकिल चालक को पकड़ा देखकर नाकाबन्दी स्थल से कुछ दूरी पहले पिकअप को छोड़कर जंगल में भाग गया. डोडा चूरा से भरी पिकअप को डिटेन कर थाने पर लाकर पिकअप से डोडा चूरा उतारकर तौल गया तो 49 कट्टों में कुल 987 किलो 600 ग्राम डोडाचूरा पाया गया. वहीं, कार्रवाई के दौरान पिकअप को एस्कॉर्ट कर रहे बाइक सवार धाकड़ मौहल्ला सेती थाना सदर चितौड़गढ़ निवासी राहुल पुत्र नानालाल धाकड़ को गिरफ्तार कर अवैध डोडा चूरा, पिकअप और बाइक को जब्त कर लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.