भोपाल। राजधानी में एक हाईप्रोफाइल मामला सामने आया है. जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के ओएसडी को लंबे समय से ब्लैकमेल करने वाली एक महिला को हबीबगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह महिला मंत्री के ओएसडी पर कई तरह के काम करवाने को लेकर दबाव बना रही थी और जब बात नहीं बनी तो ओएसडी को दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी और 2 करोड़ रुपये देने की मांग कर रही थी.
मंत्री के ओएसडी से 2 करोड़ की अड़ीबाजी
राजधानी में एक हाई प्रोफाइल मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. दरसअल यह महिला अपने आप को वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेविका बताकर काम के सिलसिले में मंत्रियों के बंगलों के चक्कर लगाती थी. उसने जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के ओएसडी पर अड़ीबाजी करना शुरू कर दी. वह अपने काम मंत्री से जल्द से जल्द करवाने का दबाव डालती थी. ओएसडी ने जब उसकी बात को नहीं माना तो उसने दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हुए 2 करोड़ रुपए की अड़ी डाल दी. उसकी हरकतों से परेशान ओएसडी ने शुक्रवार को हबीबगंज थाने में शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज किया और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
रीवा की रहने वाली है अड़ीबाज महिला
भोपाल के हबीबगंज थाने की थाना प्रभारी सरिता वर्मन ने बताया कि "जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के ओएसडी डॉ जीवन रजत ने बीती रात हबीबगंज थाने पहुंचकर शिकायत की थी. इस शिकायत में उन्होंने बताया कि रीवा की रहने वाली नेहा त्रिपाठी नाम की महिला का काम के सिलसिले में मंत्री के बंगले पर आना-जाना था. वह अलग-अलग लोगों के अलग-अलग तरह के काम लेकर आती थी तथा स्टॉफ पर उनका काम करने का दबाव डालती थी. स्टॉफ का कहना था कि जो काम किया जा सकता है उसे ही किया जाएगा. बंगले पर आवाजाही के दौरान उसकी जान पहचान ओएसडी से हो गई और इसी का फायदा उठाकर उसने ओएसडी पर भी काम करवाने का दबाव डालना शुरू कर दिया था."
ये भी पढ़ें: Bhopal Rape News: रेप मामले में आया नया मोड़, छात्रा के माता-पिता पर 10 लाख की अड़ीबाजी का मामला दर्ज |
शिकायत के बाद महिला गिरफ्तार
हबीबगंज थाने की थाना प्रभारी सरिता वर्मन ने बताया कि "उसके काम में जब देरी हुई तो उसने ओएसडी को दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 2 करोड़ रुपए की अड़ी डाल दी. वह कई दिनों से ओएसडी को धमका रही थी. परेशान होकर ओएसडी ने हबीबगंज थाने पहुंचकर शिकायत की थी. उनकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए महिला के खिलाफ धारा 389 के तहत अड़ीबाजी का प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं इस मामले में रीवा से भी उसकी जानकारी मंगवाई जा रही है. बताया जा रहा है कि रीवा में भी इस महिला के खिलाफ कई लोगों के साथ अड़ीबाजी करने के मामले दर्ज हैं."