ETV Bharat / state

वन विहार की 'रानी' अलविदा; 15 साल की व्हाइट टाइग्रेस रिद्धि का स्वर्गवास, झलक पाने मचलते थे लोग - bhopal Van Vihar white tigress dies - BHOPAL VAN VIHAR WHITE TIGRESS DIES

भोपाल के वन विहार की इकलौती सफेद बाघिन रिद्धि ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. गुरुवार सुबह वन विहार के कर्मियों ने उसे अचेत हालत में देखा. जिसके बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बाघिन की उम्र 15 साल थी. उसे दिसंबर 2013 में इंदौर के चिड़िया घर से भोपाल वन विहार लाया गया था.

BHOPAL VAN VIHAR WHITE TIGRESS DIES
भोपाल वन विहार की इकलौती सफेद बाघिन की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 19, 2024, 6:19 PM IST

Updated : Sep 19, 2024, 7:16 PM IST

भोपाल: राजधानी भोपाल के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में आने वाले पर्यटक अब सफेद बाघिन के दीदार नहीं कर पाएंगे. सफेद बाघिन रिद्धि की बीती रात मौत हो गई, उसकी उम्र 15 साल की थी. बाघिन पिछले दो दिनों से नियमित रूप से भोजन नहीं कर रही थी. गुरुवार सुबह जब वन विहार के कर्मचारियों ने बाघिन को अपने हाउसिंग में अचेत अवस्था में पाया. सूचना मिलते ही वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ. अतुल गुप्ता ने चैक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

Tigress Riddhi Bhopal
भोपाल की शान थी बाघिन रिद्धि (ETV Bharat)

इंसानों को देखकर बाड़े के पास आ जाती थी बाघिन
सफेद बाघिन रिद्धि पिछले करीबन 11 सालों से वन विहार में थी. उसे पर्यटकों के लिए डिस्प्ले बाड़े में रखा गया था. वन विहार आने वाले पर्यटकों को रिद्धि के दीदार के मामले में कभी निराशा नहीं होती थी. बाघिन इंसानों को देखकर कई बार बाड़े के पास आ जाती थी. रिद्धि को दिसंबर 2013 में इंदौर जू से वन विहार लाया गया था. उस वक्त उसकी उम्र साढ़े 4 साल थी.

Also Read:

सबसे तेज दौड़ने वाले पवन चीते की मौत, पीएम मोदी के जन्मदिन पर लाया गया था कूनो

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक और बाघ की मौत, एक साल में 20 बाघ हुए मौत का शिकार

औसत आयु पूरी कर चुकी थी रिद्धि
वन विहार राष्ट्रीय उद्यान की डायरेक्टर अवधेश कुमार ने बताया कि, ''बाघों की औसत आय 15 साल होती है. रिद्धि अपनी औसत आयु पूरी कर चुकी थी. मृत्यु का कारण वृद्धावस्था के कारण आंतरिक अंगों का काम न करना पाया गया है. मृत बाघिन का पोस्ट मार्टम कर उसके सेंपल को जांच के लिए स्कूल ऑफ वाईल्ड लाइफ फॉरेंसिक हेल्थ जबलपुर भेजे गए हैं. पोस्टमार्टम के बाद वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में बाघिन का दाह संस्कार किया गया.''

भोपाल: राजधानी भोपाल के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में आने वाले पर्यटक अब सफेद बाघिन के दीदार नहीं कर पाएंगे. सफेद बाघिन रिद्धि की बीती रात मौत हो गई, उसकी उम्र 15 साल की थी. बाघिन पिछले दो दिनों से नियमित रूप से भोजन नहीं कर रही थी. गुरुवार सुबह जब वन विहार के कर्मचारियों ने बाघिन को अपने हाउसिंग में अचेत अवस्था में पाया. सूचना मिलते ही वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ. अतुल गुप्ता ने चैक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

Tigress Riddhi Bhopal
भोपाल की शान थी बाघिन रिद्धि (ETV Bharat)

इंसानों को देखकर बाड़े के पास आ जाती थी बाघिन
सफेद बाघिन रिद्धि पिछले करीबन 11 सालों से वन विहार में थी. उसे पर्यटकों के लिए डिस्प्ले बाड़े में रखा गया था. वन विहार आने वाले पर्यटकों को रिद्धि के दीदार के मामले में कभी निराशा नहीं होती थी. बाघिन इंसानों को देखकर कई बार बाड़े के पास आ जाती थी. रिद्धि को दिसंबर 2013 में इंदौर जू से वन विहार लाया गया था. उस वक्त उसकी उम्र साढ़े 4 साल थी.

Also Read:

सबसे तेज दौड़ने वाले पवन चीते की मौत, पीएम मोदी के जन्मदिन पर लाया गया था कूनो

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक और बाघ की मौत, एक साल में 20 बाघ हुए मौत का शिकार

औसत आयु पूरी कर चुकी थी रिद्धि
वन विहार राष्ट्रीय उद्यान की डायरेक्टर अवधेश कुमार ने बताया कि, ''बाघों की औसत आय 15 साल होती है. रिद्धि अपनी औसत आयु पूरी कर चुकी थी. मृत्यु का कारण वृद्धावस्था के कारण आंतरिक अंगों का काम न करना पाया गया है. मृत बाघिन का पोस्ट मार्टम कर उसके सेंपल को जांच के लिए स्कूल ऑफ वाईल्ड लाइफ फॉरेंसिक हेल्थ जबलपुर भेजे गए हैं. पोस्टमार्टम के बाद वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में बाघिन का दाह संस्कार किया गया.''

Last Updated : Sep 19, 2024, 7:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.