भोपाल: राजधानी भोपाल के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में आने वाले पर्यटक अब सफेद बाघिन के दीदार नहीं कर पाएंगे. सफेद बाघिन रिद्धि की बीती रात मौत हो गई, उसकी उम्र 15 साल की थी. बाघिन पिछले दो दिनों से नियमित रूप से भोजन नहीं कर रही थी. गुरुवार सुबह जब वन विहार के कर्मचारियों ने बाघिन को अपने हाउसिंग में अचेत अवस्था में पाया. सूचना मिलते ही वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ. अतुल गुप्ता ने चैक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
इंसानों को देखकर बाड़े के पास आ जाती थी बाघिन
सफेद बाघिन रिद्धि पिछले करीबन 11 सालों से वन विहार में थी. उसे पर्यटकों के लिए डिस्प्ले बाड़े में रखा गया था. वन विहार आने वाले पर्यटकों को रिद्धि के दीदार के मामले में कभी निराशा नहीं होती थी. बाघिन इंसानों को देखकर कई बार बाड़े के पास आ जाती थी. रिद्धि को दिसंबर 2013 में इंदौर जू से वन विहार लाया गया था. उस वक्त उसकी उम्र साढ़े 4 साल थी.
Also Read: सबसे तेज दौड़ने वाले पवन चीते की मौत, पीएम मोदी के जन्मदिन पर लाया गया था कूनो बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक और बाघ की मौत, एक साल में 20 बाघ हुए मौत का शिकार |
औसत आयु पूरी कर चुकी थी रिद्धि
वन विहार राष्ट्रीय उद्यान की डायरेक्टर अवधेश कुमार ने बताया कि, ''बाघों की औसत आय 15 साल होती है. रिद्धि अपनी औसत आयु पूरी कर चुकी थी. मृत्यु का कारण वृद्धावस्था के कारण आंतरिक अंगों का काम न करना पाया गया है. मृत बाघिन का पोस्ट मार्टम कर उसके सेंपल को जांच के लिए स्कूल ऑफ वाईल्ड लाइफ फॉरेंसिक हेल्थ जबलपुर भेजे गए हैं. पोस्टमार्टम के बाद वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में बाघिन का दाह संस्कार किया गया.''