ETV Bharat / state

नगद के चक्कर में नहीं होगी परेशानी, कैशलेस हुए पश्चिम मध्य रेलवे के स्टेशन, 254 काउंटर्स की शुरुआत - WCR cashless ticket counter - WCR CASHLESS TICKET COUNTER

रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर अब टिकट लेने के लिए आपको नगद राशि देने की जरुरत नहीं है. पश्चिम मध्य रेलवे ने इन स्टेशनों को कैशलेस कर दिया है. यात्री रेलवे टिकट काउंटर पर लगे डिजिटल क्यूआर कोड डिस्प्ले मशीन के जरिए टिकट का भुगतान कर सकते हैं. जल्द ही ये व्यवस्था ज्यादातर स्टेशनों में लागू हो जाएगी.

WCR CASHLESS TICKET COUNTERS STARTED
कैशलेस हुए पश्चिम मध्य रेलवे के स्टेशन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 9, 2024, 3:14 PM IST

भोपाल : यूपीआई के जरिए जनरल और रिजर्वेशन दोनों के टिकट लिए जा सकते हैं. रेलवे स्टेशनों पर कैशलेस सुविधा शुरु होने से लोगों को छुट्टे पैसे नहीं होने के कारण होने वाली परेशानी से भी निजात मिल गई है. डिजिटल भुगतान के लिए तीनों मंडल में 254 काउंटरों की शुरुआत की गई है.

जबलपुर, भोपाल व कोटा डिविजन में शुरुआत

पश्चिम मध्य रेलवे ने यात्रियों को भुगतान करने की प्रकिया को और सरल करते हुए रेलवे टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड डिवाइस की व्यवस्था की है, जिससे क्यूआर कोड के माध्यम से भुगतान कर रेल टिकट प्राप्त की जा सकती है. इस अभियान के तहत पश्चिम मध्य रेलवे में अब तक 254 रेलवे काउंटरों पर डिजिटल भुगतान के लिए क्यूआर कोड मशीन को इंस्टाल किया गया है. इसमें जबलपुर मंडल के 130 रेलवे काउंटरों, भोपाल मंडल के 9 रेलवे काउंटर और कोटा मंडल के 115 रेलवे काउंटरों पर डिजीटल क्यूआर कोड सिस्टम स्थापित किया गया है.

यात्रियों के लिए आसान होगा सफर

इस सुविधा के शुरु होने से जबलपुर, भोपाल व कोटा डिविजन के अंतर्गत आने वाले सभी स्टेशनों पर ये सुविधा शुरू हो गई है. बात करें राजधानी भोपाल की तो रानी कमलापति और भोपाल रेलवे स्टेशन के अनारक्षित टिकट काउंटर पर यात्री बिना नगद राशि के टिकट ले सकेंगे. इससे दोनों स्टेशनों में 25 हजार से अधिक यात्रियों को लाभ होगा. इस सुविधा को अगले दो से तीन दिनों में भोपाल रेल मंडल के अन्य स्टेशनों में भी शुरु किया जाना है. इससे भोपाल मंडल में प्रतिदिन 40 हजार से अधिक यात्री लाभावन्वित होंगे.

Read more-

दीवाली के 4 महीने पहले ट्रेनों में हाउस फुल, इन ट्रेनों में बुकिंग बंद, दशहरा छठ पर क्या है ऑपशन

भोपाल में 6 और रानी कमलापति में 3 काउंटर खोले

भोपाल रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि भोपाल रेलवे स्टेशन में 6 और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन में 3 अनारक्षित टिकट काउंटर हैं. अभी इनको कैशलेस किया गया है. जल्द ही रिजर्वेशन काउंटर में भी डिजिटल भुगतान की सुविधा शुरु होगी. अभी भोपाल के दोनों रेलवे स्टेशनों पर करीब 15 हजार अनारिक्षत टिकट रोज लिए जाते हैं. इस सुविधा के शुरु होने से रेलवे कर्मचारियों को भी काम करने में सहूलियत होगी. वहीं यात्रियों के समय की बचत हो सकेगी.
Conclusion:

भोपाल : यूपीआई के जरिए जनरल और रिजर्वेशन दोनों के टिकट लिए जा सकते हैं. रेलवे स्टेशनों पर कैशलेस सुविधा शुरु होने से लोगों को छुट्टे पैसे नहीं होने के कारण होने वाली परेशानी से भी निजात मिल गई है. डिजिटल भुगतान के लिए तीनों मंडल में 254 काउंटरों की शुरुआत की गई है.

जबलपुर, भोपाल व कोटा डिविजन में शुरुआत

पश्चिम मध्य रेलवे ने यात्रियों को भुगतान करने की प्रकिया को और सरल करते हुए रेलवे टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड डिवाइस की व्यवस्था की है, जिससे क्यूआर कोड के माध्यम से भुगतान कर रेल टिकट प्राप्त की जा सकती है. इस अभियान के तहत पश्चिम मध्य रेलवे में अब तक 254 रेलवे काउंटरों पर डिजिटल भुगतान के लिए क्यूआर कोड मशीन को इंस्टाल किया गया है. इसमें जबलपुर मंडल के 130 रेलवे काउंटरों, भोपाल मंडल के 9 रेलवे काउंटर और कोटा मंडल के 115 रेलवे काउंटरों पर डिजीटल क्यूआर कोड सिस्टम स्थापित किया गया है.

यात्रियों के लिए आसान होगा सफर

इस सुविधा के शुरु होने से जबलपुर, भोपाल व कोटा डिविजन के अंतर्गत आने वाले सभी स्टेशनों पर ये सुविधा शुरू हो गई है. बात करें राजधानी भोपाल की तो रानी कमलापति और भोपाल रेलवे स्टेशन के अनारक्षित टिकट काउंटर पर यात्री बिना नगद राशि के टिकट ले सकेंगे. इससे दोनों स्टेशनों में 25 हजार से अधिक यात्रियों को लाभ होगा. इस सुविधा को अगले दो से तीन दिनों में भोपाल रेल मंडल के अन्य स्टेशनों में भी शुरु किया जाना है. इससे भोपाल मंडल में प्रतिदिन 40 हजार से अधिक यात्री लाभावन्वित होंगे.

Read more-

दीवाली के 4 महीने पहले ट्रेनों में हाउस फुल, इन ट्रेनों में बुकिंग बंद, दशहरा छठ पर क्या है ऑपशन

भोपाल में 6 और रानी कमलापति में 3 काउंटर खोले

भोपाल रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि भोपाल रेलवे स्टेशन में 6 और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन में 3 अनारक्षित टिकट काउंटर हैं. अभी इनको कैशलेस किया गया है. जल्द ही रिजर्वेशन काउंटर में भी डिजिटल भुगतान की सुविधा शुरु होगी. अभी भोपाल के दोनों रेलवे स्टेशनों पर करीब 15 हजार अनारिक्षत टिकट रोज लिए जाते हैं. इस सुविधा के शुरु होने से रेलवे कर्मचारियों को भी काम करने में सहूलियत होगी. वहीं यात्रियों के समय की बचत हो सकेगी.
Conclusion:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.