ETV Bharat / state

नए साल से सरकार देगी एमपी के किसानों को 2 लाख का लोन, घर बैठे खाते में आएगा पैसा - COLLATERAL FREE AGRICULTURAL LOAN

1 जनवरी से मध्य प्रदेश सहित देश के किसानों को 2 लाख तक का लोन मिल सकेगा. RBI ने बैंकों को आदेश जारी कर दिए.

COLLATERAL FREE AGRICULTURAL LOAN
नए साल से किसानों को मिलेगा 2 लाख का लोन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 27, 2024, 7:49 PM IST

भोपाल: नया साल किसानों के लिए बड़ी राहत लेकर आ रहा है. 1 जनवरी 2025 से किसानों को बिना किसी गारंटी के 2 लाख तक का लोन मिल सकेगा. पहले लोन की यह सीमा 1 लाख 60 हजार रुपए थी, जिसे नए साल में बढ़ा दिया गया है. भारतीय रिजर्व बैंक ने इसको लेकर सभी बैंकों को आदेश जारी कर दिए हैं. रिजर्व बैंक की इस राहत का लाभ मध्य प्रदेश सहित देश भर के किसानों को मिलेगा. उधर किसानों को केसीसी पर ऑनलाइन ऋण उपलब्ध कराने की प्रक्रिया भी नए साल से शुरू की जा रही है.

बिना गारंटी लोन की सीमा बढ़ी
किसानों को खेती और इससे जुड़े कामों के लिए अभी तक 1 लाख 60 हजार तक का लोन बिना गारंटी के बैंकों से मिल जाता था. लेकिन इससे ज्यादा का लोन लेने पर किसानों से जमीन आदि के कागज मांगे जाते थे, लेकिन नए साल में किसान 2 लाख तक का लोन ले सकेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक ने 1 जनवरी 2025 से इसकी सीमा को बढ़ा दिया है. 2010 में कृषि क्षेत्र को बिना गारंटी के 1 लाख रुपए तक के लोन की सीमा निर्धारित की गई थी. साल 2019 में इसे बढाकर 1 लाख 60 हजार रुपए कर दिया गया था. अब 1 जनवरी 2025 से बढ़ाकर इसे 2 लाख कर दिया है.

Collateral free Agricultural Loan
बिना गारंटी लोन की सीमा बढ़ी (ETV Bharat)

ऑनलाइन मिलेगा ऋण
उधर किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों को ज्यादा से ज्यादा लोन उपलब्ध कराया जा सके, इसके लिए अब केसीसी पर ऑनलाइन ऋण उपलब्ध कराए जाने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है. मध्यप्रदेश के किसानों को भी इसका लाभ मिल सकेगा. हालांकि अभी मध्यप्रदेश के खरगोन सहकारी केन्द्रीय बैंक में ही इसे शुरू किया गया है, जिसे प्रदेश की सभी 38 सहकारी बैंकों में इसे लागू किया जाएगा. इससे किसानों को घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन करना होगा. मांगी गई तमाम जानकारी ऑनलाइन भरने के बाद कुछ ही घंटों में किसानों को ऋण उपलब्ध हो जाएगा.

भोपाल: नया साल किसानों के लिए बड़ी राहत लेकर आ रहा है. 1 जनवरी 2025 से किसानों को बिना किसी गारंटी के 2 लाख तक का लोन मिल सकेगा. पहले लोन की यह सीमा 1 लाख 60 हजार रुपए थी, जिसे नए साल में बढ़ा दिया गया है. भारतीय रिजर्व बैंक ने इसको लेकर सभी बैंकों को आदेश जारी कर दिए हैं. रिजर्व बैंक की इस राहत का लाभ मध्य प्रदेश सहित देश भर के किसानों को मिलेगा. उधर किसानों को केसीसी पर ऑनलाइन ऋण उपलब्ध कराने की प्रक्रिया भी नए साल से शुरू की जा रही है.

बिना गारंटी लोन की सीमा बढ़ी
किसानों को खेती और इससे जुड़े कामों के लिए अभी तक 1 लाख 60 हजार तक का लोन बिना गारंटी के बैंकों से मिल जाता था. लेकिन इससे ज्यादा का लोन लेने पर किसानों से जमीन आदि के कागज मांगे जाते थे, लेकिन नए साल में किसान 2 लाख तक का लोन ले सकेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक ने 1 जनवरी 2025 से इसकी सीमा को बढ़ा दिया है. 2010 में कृषि क्षेत्र को बिना गारंटी के 1 लाख रुपए तक के लोन की सीमा निर्धारित की गई थी. साल 2019 में इसे बढाकर 1 लाख 60 हजार रुपए कर दिया गया था. अब 1 जनवरी 2025 से बढ़ाकर इसे 2 लाख कर दिया है.

Collateral free Agricultural Loan
बिना गारंटी लोन की सीमा बढ़ी (ETV Bharat)

ऑनलाइन मिलेगा ऋण
उधर किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों को ज्यादा से ज्यादा लोन उपलब्ध कराया जा सके, इसके लिए अब केसीसी पर ऑनलाइन ऋण उपलब्ध कराए जाने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है. मध्यप्रदेश के किसानों को भी इसका लाभ मिल सकेगा. हालांकि अभी मध्यप्रदेश के खरगोन सहकारी केन्द्रीय बैंक में ही इसे शुरू किया गया है, जिसे प्रदेश की सभी 38 सहकारी बैंकों में इसे लागू किया जाएगा. इससे किसानों को घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन करना होगा. मांगी गई तमाम जानकारी ऑनलाइन भरने के बाद कुछ ही घंटों में किसानों को ऋण उपलब्ध हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.