ETV Bharat / state

जीतू पटवारी-इमरती देवी विवाद में नया ट्विस्ट, ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान पवन खेड़ा ने किया बड़ा खुलासा - Pawan Kheda Special Conversation - PAWAN KHEDA SPECIAL CONVERSATION

भोपाल पहुंचे कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान बेबाकी से बोलते हुए उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी ने उस बयान को दोहराया है जिसे नरेन्द्र सिंह तोमर ने इमरती देवी के लिए कहा था. कई और मुद्दों पर भी उन्होंने अपनी बात रखी.

New twist Jeetu Imarti Devi dispute
खेड़ा बोले तोमर ने दिया था असल बयान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 5, 2024, 1:27 PM IST

ईटीवी भारत से पवन खेड़ा की खास बातचीत (ETV Bharat)

भोपाल। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के विवादित बयान में नया ट्विस्ट आ गया है. जब जीतू पटवारी इस बयान को लेकर माफी मांग चुके हैं तब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा का नया बयान सामने आया है. कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पूर्व मंत्री इमरती देवी को लेकर जो विवादित बयान दिया है उस मामले में पवन खेड़ा का कहना है कि ये उनका नहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र सिंह तोमर का असली बयान है. जीतू पटवारी ने तो केवल उनके शब्द दोहरा दिए हैं.

खेड़ा बोले तोमर ने दिया था असल बयान

जीतू पटवारी के विवादित बयान के मामले में नया ट्विस्ट आ गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा से जब ईटीवी भारत ने इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि "ये कांग्रेस अध्यक्ष का बयान नहीं है. ये बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र सिंह तोमर का असली में बयान है. वो उनको कोट कर रहे थे. लेकिन गलती से कोट नहीं कर पाए और उनके शब्द दोहरा दिए." खेड़ा ने कहा कि असल में ये शब्द नरेन्द्र सिंह तोमर के हैं. चलिए इसी बहाने इस बात की चर्चा हो रही है कि नरेन्द्र सिंह तोमर ने कितने हल्के शब्द कहे थे.

'बीजेपी से तो सांसद कांग्रेस में आए'

पवन खेड़ा से जब एमपी में कांग्रेस में मची भगदड़ पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि "अलग-अलग राज्यों की अलग-अलग स्थिति है. उन्होंने कहा कि राजस्थान, बिहार, हरियाणा के सिटिंग एमपी बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आ रहे हैं जबकि बीजेपी के पास तो सत्ता है संसाधन है एजेंसी है सब कुछ लेकिन फिर भी अगर सब कुछ छोड़ रहे हैं तो फिर बड़ा सवाल वहां बनता है. यहां तो चलिए डर घबराहट लालच है और भी अलग अलग कारण हो सकते हैं. मुझे नहीं पता किस नेता के पास क्या कारण रहे होंगे. हताशा भी हो सकती है लेकिन वहां से क्यों छोड़कर आ रहे हैं वो बड़ा सवाल है."

ये भी पढ़ें:

पवन खेड़ा का इंदौर को लेकर बड़ा बयान, सियासी खाई के बीच क्या 'ताई' के निशाने पर फिर 'भाई'

सुमित्रा महाजन ने दिखाया बीजेपी को आईना, "इंदौर में कांग्रेस उम्मीदवार ने ठीक नहीं किया, अगर बीजेपी की भूमिका है तो ये भी गलत"

'10साल मनमोहन सिंह तो अकेले ही पीएम रहे'

इंडिया गठबंधन में कई प्रधानमंत्री होंगे, बीजेपी के इस आरोप पर पवन खेड़ा ने कहा कि "इन्हें कैसे मालूम. उन्होंने कहा कि दस साल मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री रहे गठबंधन की सरकार के. दस साल में कितने प्रधानमंत्री हुए. वे कहते हैं 1977 में जनता पार्टी की सरकार बनी थी तब जरुर दो साल से ऊपर नहीं चल पाए प्रधानमंत्री. खेड़ा ने कहा कि इन्हे गठबंधन चलाना नहीं आता हमें गठबंधन का धर्म निभाना आता है."

ईटीवी भारत से पवन खेड़ा की खास बातचीत (ETV Bharat)

भोपाल। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के विवादित बयान में नया ट्विस्ट आ गया है. जब जीतू पटवारी इस बयान को लेकर माफी मांग चुके हैं तब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा का नया बयान सामने आया है. कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पूर्व मंत्री इमरती देवी को लेकर जो विवादित बयान दिया है उस मामले में पवन खेड़ा का कहना है कि ये उनका नहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र सिंह तोमर का असली बयान है. जीतू पटवारी ने तो केवल उनके शब्द दोहरा दिए हैं.

खेड़ा बोले तोमर ने दिया था असल बयान

जीतू पटवारी के विवादित बयान के मामले में नया ट्विस्ट आ गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा से जब ईटीवी भारत ने इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि "ये कांग्रेस अध्यक्ष का बयान नहीं है. ये बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र सिंह तोमर का असली में बयान है. वो उनको कोट कर रहे थे. लेकिन गलती से कोट नहीं कर पाए और उनके शब्द दोहरा दिए." खेड़ा ने कहा कि असल में ये शब्द नरेन्द्र सिंह तोमर के हैं. चलिए इसी बहाने इस बात की चर्चा हो रही है कि नरेन्द्र सिंह तोमर ने कितने हल्के शब्द कहे थे.

'बीजेपी से तो सांसद कांग्रेस में आए'

पवन खेड़ा से जब एमपी में कांग्रेस में मची भगदड़ पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि "अलग-अलग राज्यों की अलग-अलग स्थिति है. उन्होंने कहा कि राजस्थान, बिहार, हरियाणा के सिटिंग एमपी बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आ रहे हैं जबकि बीजेपी के पास तो सत्ता है संसाधन है एजेंसी है सब कुछ लेकिन फिर भी अगर सब कुछ छोड़ रहे हैं तो फिर बड़ा सवाल वहां बनता है. यहां तो चलिए डर घबराहट लालच है और भी अलग अलग कारण हो सकते हैं. मुझे नहीं पता किस नेता के पास क्या कारण रहे होंगे. हताशा भी हो सकती है लेकिन वहां से क्यों छोड़कर आ रहे हैं वो बड़ा सवाल है."

ये भी पढ़ें:

पवन खेड़ा का इंदौर को लेकर बड़ा बयान, सियासी खाई के बीच क्या 'ताई' के निशाने पर फिर 'भाई'

सुमित्रा महाजन ने दिखाया बीजेपी को आईना, "इंदौर में कांग्रेस उम्मीदवार ने ठीक नहीं किया, अगर बीजेपी की भूमिका है तो ये भी गलत"

'10साल मनमोहन सिंह तो अकेले ही पीएम रहे'

इंडिया गठबंधन में कई प्रधानमंत्री होंगे, बीजेपी के इस आरोप पर पवन खेड़ा ने कहा कि "इन्हें कैसे मालूम. उन्होंने कहा कि दस साल मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री रहे गठबंधन की सरकार के. दस साल में कितने प्रधानमंत्री हुए. वे कहते हैं 1977 में जनता पार्टी की सरकार बनी थी तब जरुर दो साल से ऊपर नहीं चल पाए प्रधानमंत्री. खेड़ा ने कहा कि इन्हे गठबंधन चलाना नहीं आता हमें गठबंधन का धर्म निभाना आता है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.