ETV Bharat / state

ईटीवी भारत एक्सक्लूसिव: नरोत्तम मिश्रा ने बताया चुनाव के पहले किस दिन होगी कांग्रेस में सबसे बड़ी टूट - Narottam Mishra Exclusive Interview

एमपी में बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने बीजपी की सदस्यता ली है और यह क्रम लगातार जारी है. न्यू ज्वाइनिंग कैम्पेन के संयोजक डॉ नरोत्तम मिश्रा लगातार कांग्रेसियों को बीजेपी की ज्वाइनिंग करवा रहे हैं. ऐसे में ईटीवी भारत ने उनसे एक्सक्लूसिव बातचीत की.

NAROTTAM MISHRA INTERVIEW
नरोत्तम मिश्रा का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 29, 2024, 2:14 PM IST

ईटीवी भारत की नरोत्तम मिश्रा से खास बातचीत

भोपाल। देश में सबसे बड़ी तादाद में कांग्रेसियों को बीजेपी की सदस्यता देने वाले एमपी में चुनाव से पहले कांग्रेस की सबसे बड़ी टूट की तैयारी है. इस दिन पूरे प्रदेश में बीजेपी न्यू ज्वाइनिंग कैम्पेन चलाएगी. न्यू ज्वाइनिंग कैम्पेन के संयोजक डॉ नरोत्तम मिश्रा ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में एमपी में एक दिन में होने वाले सबसे बड़े न्यू ज्वाइनिंग कैम्पेन के साथ ये बताया कि आखिर एमपी में कांग्रेस में मची इतनी बड़ी भगदड़ की वजह क्या है.

एमपी कांग्रेस में सबसे बड़ी टूट की तैयारी

न्यू ज्वाइनिंग टोली के संयोजक डॉ नरोत्तम मिश्रा ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि अब तक अकेले एमपी में 17 हजार से ज्यादा कांग्रेसी बीजेपी की सदस्यता ले चुके हैं. जिसमें जिला जनपद अध्यक्ष से लेकर पार्षद मेयर, और पूर्व विधायक पूर्व सांसद से लेकर कांग्रेस के पूर्व केन्द्रीय मंत्री तक हैं. ये ज्वाइनिंग कहां जाकर रुकेगी के सवाल पर वे कहते हैं ये तो निरंतर चलने वाला क्रम है. लेकिन जैसे ही सीएम डॉ मोहन यादव और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने एक तारीख तय कर दी. उस दिन पूरे प्रदेश में एक साथ 65 हजार बूथों पर एक साथ न्यू ज्वाइनिंग होगी. उस दिन एमपी रिकार्ड बनाएगा देश में सबसे बड़ी ज्वाइनिंग का. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में ये ज्वाइनिंग दर्ज कराने की तैयारी है.

bhopal BJP leader narottam mishra
नरोत्तम मिश्रा का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

कांग्रेस मे क्यो मची है ऐसी भगदड़

डॉ नरोत्तम मिश्रा से सवाल था कि क्या वजह है कि कांग्रेस से इस तादाद में हर हफ्ते बड़े से लेकर छोटे नेता तक पार्टी छोड़ रहे हैं. वे कहते हैं कोई कांग्रेस में रहना नहीं चाहता. कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व राहुल गांधी में किसी को भारत का भविष्य दिखाई नहीं देता. प्रदेश की बात करें तो यहां बी पार्टी का नेतृत्व अहंकार में डूबा हुआ है. कार्यकर्ताओं से संवाद नहीं है. भारतीय जनता पार्टी वसुधैव कुटुम्बकम को प्रतिपादित करने वाली पार्टी है. देश में हमारे पास मोदी जी, शाह जी, नड्डा जी जैसा नेतृत्व है. प्रदेश में डॉ मोहन यादव, वीडी शर्मा जी जैसा नेतृत्व है जो सबको समेट के चलते हैं. कांग्रेस अब डूबता जहाज है उसमें कुछ नहीं बचा. कांग्रेस कोई विचार नहीं है. ना नेता बचे हैं ना नीयत और नीति बची है. अब बताइए ऐसे में कोई कांग्रेस में कोई क्यों रहेगा.

मोदी की सुनामी में टूट रहे कांग्रेसी

आप ऐसा क्या मंत्र फूंकते हैं कि जब से आपने न्यू ज्वाइनिंग की कमान संभाली दो महीने में 17 हजार नई ज्वाइनिंग हो गई. पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा कहते हैं देखिए मैं किसी को ज्वाइनिंग नहीं करवा रहा हूं. मोदी जी का विकास है, आभा मंडल है. भारत माता के माथे को गौरवान्वित करने वाले उनके व्यक्तित्व कृतित्व से प्रभावित होकर लोग कांग्रेस से आ रहे हैं. ये केवल और केवल मोदी जी की सुनामी है इसलिए भारतीय जनता पार्टी में कांग्रेसी आ रहे हैं.

इतने कांग्रेसियों का पुर्नवास कैसे

कांग्रेसियों के बीजेपी में पुनर्वास पर नरोत्तम मिश्रा कहते हैं सब हो रहे हैं एडजस्ट. आप देखिए एक जगह से भी आपको नाराजगी सुनाई दी हो. सब आए हैं और आते ही सेवा में जुट गए हैं. जो अबकि बार चार सौ पार का नारा है उसे पूरा करने में जुट गए हैं.

ये केवल दलबदल है या दिल भी बदला

केवल दलबदल है या दिल भी बदल रहे हैं के सवाल पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा निश्चित रुप से दिल बदले हैं. ये राष्ट्रवाद का ही विचार है जिससे जुड़कर कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. जिस तरह से वैश्विक पटल पर भारत उभर रहा है उसके बाद सभी बीजेपी से जुड़े हैं.

ये भी पढ़ें:

"भगदड़ का मजा लिजिए अपने देश में, कुछ दिन तो गुजारिए मध्य प्रदेश में..." नरोत्तम मिश्रा की राहुल गांधी पर चुटकी

क्या कांग्रेस के दिग्गज नेता गोविंद सिंह भी BJP में जाएंगे, नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात के बाद सियासत गर्म

मेरी भूमिका पार्टी को तय करनी है

आप कब नई भूमिका में दिखाई देंगे. इस सवाल पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मेरी भूमिका पार्टी को तय करनी है फिलहाल जो काम दिया है उसमें जुटा हुआ हूं.

ईटीवी भारत की नरोत्तम मिश्रा से खास बातचीत

भोपाल। देश में सबसे बड़ी तादाद में कांग्रेसियों को बीजेपी की सदस्यता देने वाले एमपी में चुनाव से पहले कांग्रेस की सबसे बड़ी टूट की तैयारी है. इस दिन पूरे प्रदेश में बीजेपी न्यू ज्वाइनिंग कैम्पेन चलाएगी. न्यू ज्वाइनिंग कैम्पेन के संयोजक डॉ नरोत्तम मिश्रा ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में एमपी में एक दिन में होने वाले सबसे बड़े न्यू ज्वाइनिंग कैम्पेन के साथ ये बताया कि आखिर एमपी में कांग्रेस में मची इतनी बड़ी भगदड़ की वजह क्या है.

एमपी कांग्रेस में सबसे बड़ी टूट की तैयारी

न्यू ज्वाइनिंग टोली के संयोजक डॉ नरोत्तम मिश्रा ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि अब तक अकेले एमपी में 17 हजार से ज्यादा कांग्रेसी बीजेपी की सदस्यता ले चुके हैं. जिसमें जिला जनपद अध्यक्ष से लेकर पार्षद मेयर, और पूर्व विधायक पूर्व सांसद से लेकर कांग्रेस के पूर्व केन्द्रीय मंत्री तक हैं. ये ज्वाइनिंग कहां जाकर रुकेगी के सवाल पर वे कहते हैं ये तो निरंतर चलने वाला क्रम है. लेकिन जैसे ही सीएम डॉ मोहन यादव और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने एक तारीख तय कर दी. उस दिन पूरे प्रदेश में एक साथ 65 हजार बूथों पर एक साथ न्यू ज्वाइनिंग होगी. उस दिन एमपी रिकार्ड बनाएगा देश में सबसे बड़ी ज्वाइनिंग का. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में ये ज्वाइनिंग दर्ज कराने की तैयारी है.

bhopal BJP leader narottam mishra
नरोत्तम मिश्रा का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

कांग्रेस मे क्यो मची है ऐसी भगदड़

डॉ नरोत्तम मिश्रा से सवाल था कि क्या वजह है कि कांग्रेस से इस तादाद में हर हफ्ते बड़े से लेकर छोटे नेता तक पार्टी छोड़ रहे हैं. वे कहते हैं कोई कांग्रेस में रहना नहीं चाहता. कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व राहुल गांधी में किसी को भारत का भविष्य दिखाई नहीं देता. प्रदेश की बात करें तो यहां बी पार्टी का नेतृत्व अहंकार में डूबा हुआ है. कार्यकर्ताओं से संवाद नहीं है. भारतीय जनता पार्टी वसुधैव कुटुम्बकम को प्रतिपादित करने वाली पार्टी है. देश में हमारे पास मोदी जी, शाह जी, नड्डा जी जैसा नेतृत्व है. प्रदेश में डॉ मोहन यादव, वीडी शर्मा जी जैसा नेतृत्व है जो सबको समेट के चलते हैं. कांग्रेस अब डूबता जहाज है उसमें कुछ नहीं बचा. कांग्रेस कोई विचार नहीं है. ना नेता बचे हैं ना नीयत और नीति बची है. अब बताइए ऐसे में कोई कांग्रेस में कोई क्यों रहेगा.

मोदी की सुनामी में टूट रहे कांग्रेसी

आप ऐसा क्या मंत्र फूंकते हैं कि जब से आपने न्यू ज्वाइनिंग की कमान संभाली दो महीने में 17 हजार नई ज्वाइनिंग हो गई. पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा कहते हैं देखिए मैं किसी को ज्वाइनिंग नहीं करवा रहा हूं. मोदी जी का विकास है, आभा मंडल है. भारत माता के माथे को गौरवान्वित करने वाले उनके व्यक्तित्व कृतित्व से प्रभावित होकर लोग कांग्रेस से आ रहे हैं. ये केवल और केवल मोदी जी की सुनामी है इसलिए भारतीय जनता पार्टी में कांग्रेसी आ रहे हैं.

इतने कांग्रेसियों का पुर्नवास कैसे

कांग्रेसियों के बीजेपी में पुनर्वास पर नरोत्तम मिश्रा कहते हैं सब हो रहे हैं एडजस्ट. आप देखिए एक जगह से भी आपको नाराजगी सुनाई दी हो. सब आए हैं और आते ही सेवा में जुट गए हैं. जो अबकि बार चार सौ पार का नारा है उसे पूरा करने में जुट गए हैं.

ये केवल दलबदल है या दिल भी बदला

केवल दलबदल है या दिल भी बदल रहे हैं के सवाल पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा निश्चित रुप से दिल बदले हैं. ये राष्ट्रवाद का ही विचार है जिससे जुड़कर कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. जिस तरह से वैश्विक पटल पर भारत उभर रहा है उसके बाद सभी बीजेपी से जुड़े हैं.

ये भी पढ़ें:

"भगदड़ का मजा लिजिए अपने देश में, कुछ दिन तो गुजारिए मध्य प्रदेश में..." नरोत्तम मिश्रा की राहुल गांधी पर चुटकी

क्या कांग्रेस के दिग्गज नेता गोविंद सिंह भी BJP में जाएंगे, नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात के बाद सियासत गर्म

मेरी भूमिका पार्टी को तय करनी है

आप कब नई भूमिका में दिखाई देंगे. इस सवाल पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मेरी भूमिका पार्टी को तय करनी है फिलहाल जो काम दिया है उसमें जुटा हुआ हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.