ETV Bharat / state

चुनावी समर में राम आएंगे का पॉलिटिकल वर्जन, शिवराज के सामने बच्ची ने गाया मोदी आएंगे... - Bhopal Girl Sang Modi Aayenge - BHOPAL GIRL SANG MODI AAYENGE

देश और प्रदेश में आज धूमधाम से परशुराम जयंती मनाई गई. इस मौके पर भोपाल के गुफा मंदिर पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज के सामने एक बच्ची ने फेमस गाने राम आएंगे का दूसरा वर्जन गाया. बच्ची ने शिवराज के सामने गाया मोदी आएंगे...यह गाना सुनने के बाद पूर्व सीएम ने बच्ची की तारीफ की.

BHOPAL GIRL SANG MODI AAYENGE
शिवराज के सामने बच्ची ने गाया मोदी आएंगे (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 10, 2024, 5:11 PM IST

Updated : May 10, 2024, 5:18 PM IST

शिवराज के सामने बच्ची ने गाया मोदी आएंगे (ETV Bharat)

भोपाल। अयोध्या राम मंदिर में भगवान राम की प्रतिमा स्थापना के पहले राम आएंगे गाना खूब चर्चा में आया. लोकसभा चुनाव के दौरान अब मोदी आएंगे गाना भी बन गया है. इस गाने को भोपाल में परशुराम जयंती के मौके पर हुए कार्यक्रम में प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंची थे. तभी यहां एक बच्ची ने शिवराज के सामने मोदी आएंगे गाना गाया.

शिवराज को भाया...मोदी आएंगे गाना

परशुराम जयंती मध्य प्रदेश में धूम-धाम से मनाई गई. भोपाल के प्रसिद्ध गुफा मंदिर में भगवान परशुराम जयंती पर भव्य कार्यक्रम रखा गया. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार आलोक शर्मा सहित कई बीजेपी नेता भी पहुंचे. कार्यक्रम में भजन प्रस्तुती भी हुई. इसी दौरान एक बच्ची ने देश में भगवा लहराएगें...मोदी आएंगे...मोदी आएंगे गाना पेश किया. बच्ची के गाने को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी खूब सराहा और पूरा गाना सुनने के बाद ही वे यहां से रवाना हुए.

BHOPAL GIRL SANG MODI AAYENGE
बच्ची ने गाया मोदी आएंगे (ETV Bharat)

शिवराज बोले मेरे कामों को मोहन आगे बढ़ाएंगे

कार्यक्रम के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 'भगवान परशुराम की जन्मभूमि मध्य प्रदेश का जानापांव को माना जाता है. जाना पांव स्थल का विकास और वहां भगवान परशुराम का लोक बनाने पिछले साल शुभारंभ हुआ था. गुफा मंदिर में हुए कार्यक्रम के बाद ही हम सभी वहां गए थे. उन सारे कामों को मोहन यादव की सरकार आगे बढ़ाएंगे, क्योंकि सरकार के यह कर्तव्य हैं.

यहां पढ़ें...

शिवराज सिंह ने मणिशंकर अय्यर को क्यों कहा- 'हम किसी को छेड़ेंगे नहीं, पर छोड़ेंगे भी नहीं'

उज्जैन में शिप्रा की गंदगी का मुद्दा फिर बना बीजेपी के लिए सिरदर्द, घाटों पर मछलियां मरी, चारों ओर बदबू ही बदबू

मोदी भी हुए थे मंत्रमुग्ध

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के पहले प्रसिद्ध हुए भजन, 'मेरी झोपड़ी के भाग, आज खुल जाएंगे, राम आएंगे..राम आएंगे' खूब सुना गया. इस गाने को सिंगर स्वाति मिश्रा ने गाया है. इस भजन को सुनकर प्रधानमंत्री मोदी भी मंत्रमुग्ध हो गए थे. उन्होंने इसकी तारीफ में लिखा था कि 'श्रीराम लला के स्वागत में स्वाति मिश्रा जी का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है'.

शिवराज के सामने बच्ची ने गाया मोदी आएंगे (ETV Bharat)

भोपाल। अयोध्या राम मंदिर में भगवान राम की प्रतिमा स्थापना के पहले राम आएंगे गाना खूब चर्चा में आया. लोकसभा चुनाव के दौरान अब मोदी आएंगे गाना भी बन गया है. इस गाने को भोपाल में परशुराम जयंती के मौके पर हुए कार्यक्रम में प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंची थे. तभी यहां एक बच्ची ने शिवराज के सामने मोदी आएंगे गाना गाया.

शिवराज को भाया...मोदी आएंगे गाना

परशुराम जयंती मध्य प्रदेश में धूम-धाम से मनाई गई. भोपाल के प्रसिद्ध गुफा मंदिर में भगवान परशुराम जयंती पर भव्य कार्यक्रम रखा गया. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार आलोक शर्मा सहित कई बीजेपी नेता भी पहुंचे. कार्यक्रम में भजन प्रस्तुती भी हुई. इसी दौरान एक बच्ची ने देश में भगवा लहराएगें...मोदी आएंगे...मोदी आएंगे गाना पेश किया. बच्ची के गाने को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी खूब सराहा और पूरा गाना सुनने के बाद ही वे यहां से रवाना हुए.

BHOPAL GIRL SANG MODI AAYENGE
बच्ची ने गाया मोदी आएंगे (ETV Bharat)

शिवराज बोले मेरे कामों को मोहन आगे बढ़ाएंगे

कार्यक्रम के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 'भगवान परशुराम की जन्मभूमि मध्य प्रदेश का जानापांव को माना जाता है. जाना पांव स्थल का विकास और वहां भगवान परशुराम का लोक बनाने पिछले साल शुभारंभ हुआ था. गुफा मंदिर में हुए कार्यक्रम के बाद ही हम सभी वहां गए थे. उन सारे कामों को मोहन यादव की सरकार आगे बढ़ाएंगे, क्योंकि सरकार के यह कर्तव्य हैं.

यहां पढ़ें...

शिवराज सिंह ने मणिशंकर अय्यर को क्यों कहा- 'हम किसी को छेड़ेंगे नहीं, पर छोड़ेंगे भी नहीं'

उज्जैन में शिप्रा की गंदगी का मुद्दा फिर बना बीजेपी के लिए सिरदर्द, घाटों पर मछलियां मरी, चारों ओर बदबू ही बदबू

मोदी भी हुए थे मंत्रमुग्ध

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के पहले प्रसिद्ध हुए भजन, 'मेरी झोपड़ी के भाग, आज खुल जाएंगे, राम आएंगे..राम आएंगे' खूब सुना गया. इस गाने को सिंगर स्वाति मिश्रा ने गाया है. इस भजन को सुनकर प्रधानमंत्री मोदी भी मंत्रमुग्ध हो गए थे. उन्होंने इसकी तारीफ में लिखा था कि 'श्रीराम लला के स्वागत में स्वाति मिश्रा जी का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है'.

Last Updated : May 10, 2024, 5:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.