ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में 5 महीने में लगेगी सरकारी नौकरी, फटाफट टेक्निक से सरकार बांटेगी ऑफर लेटर - Government Jobs in 5 Months - GOVERNMENT JOBS IN 5 MONTHS

मध्य प्रदेश में नौकरी के इंतजार में बैठे युवा अब बेरोजगार नहीं होंगे. मोहन यादव सरकार इन युवाओं को बहुत जल्द सरकारी नौकरी देने जा रही है. कर्मचारी चयन मंडल सितंबर 2024 से जनवरी 2025 तक 5 महीने में सरकारी नौकरी के लिए 8 परीक्षाएं आयोजित करने वाला है.

Mohan Yadav Govt Job Plan
मध्य प्रदेश के युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 12, 2024, 3:01 PM IST

Updated : Sep 12, 2024, 6:13 PM IST

MP YOUTH WILL GET GOVT JOBS: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही सरकार ऐसे लोगों को सरकारी नौकरी देने की तैयारी कर रही है. दरअसल कर्मचारी चयन मंडल सितंबर 2024 से जनवरी 2025 तक यानि 5 महीने में सरकारी नौकरी के लिए 8 परीक्षाएं आयोजित करने वाला है. इनमें दो परीक्षाओं को आयोजन तो सितंबर महीने में ही किया जाना है. जिसमें पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा और प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट शामिल है. इसके साथ ही तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए भी परीक्षा का आयोजन होना है.

Government Jobs in 5 Months
कर्मचारी चयन मंडल आयोजित करेगा एग्जाम (ETV Bharat)

इस महीने दो परीक्षाओं को आयोजन

कर्मचारी चयन मंडल द्वारा सितंबर समूह 3 और 4 की भर्ती परीक्षा और महिला बाल विकास पर्यवेक्षक परीक्षा का आयोजन अगस्त और सितंबर महीने में होना था. इसके तारीख भी निर्धारित की गई, लेकिन बाद में इस परीक्षा को रोक दिया गया. अब इन परीक्षाओं का आयोजन सितंबर में किया जाएगा. वहीं पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 के सेकंड राउंड की शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 10 शहरों में आयोजित होगी. इनमें भोपाल, इंदौर, सागर, रीवा, बालाघाट, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम और मुरैना शहर शामिल है. इसका आयोजन 23 सितंबर से 9 नवंबर तक होगा.

यहां पढ़ें...

मोहन यादव के त्योहारी तोहफे से कर्मचारी गदगद, पक्की नौकरी के साथ मिलेंगे ढेरों बेनिफिट

मोहन यादव को नया आयडिया दें और लाखों रुपए लें, आया धांसू सीड कैपिटल फंड स्टार्टअप स्कीम

अक्टूबर से जनवरी के बीच होंगी ये परीक्षाएं

कर्मचारी चयन मंडल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अक्टूबर 2024 में समूह-1 उपसमूह-3 मेडिकल सोशल वर्कर व अन्य समकक्ष पदों हेतु भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाना है. इसके साथ ही महिला बाल विकास पर्यवेक्षक परीक्षा का आयोजन भी अक्टूबर में किया जाएगा. फिर नवंबर में समूह-2 उपसमूह-3 स्वच्छता निरीक्षक व अन्य समकक्ष पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा. इसके साथ ही समूह-2 उपसमूह-4 सहायक संपरीक्षक व अन्य समकक्ष पदों हेतु भर्ती परीक्षा भी आयोजित की जाएगी. जबकि साल के आखिरी यानि दिसंबर 2024 में सहायक उपनिरीक्षक और प्रधान आरक्षक चयन परीक्षा का आयोजन होगा. इसी तरह जनवरी 2025 में वनरक्षक, क्षेत्र रक्षक एवं जेल प्रहरी परीक्षा आयाजित की जाएगी.

MP YOUTH WILL GET GOVT JOBS: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही सरकार ऐसे लोगों को सरकारी नौकरी देने की तैयारी कर रही है. दरअसल कर्मचारी चयन मंडल सितंबर 2024 से जनवरी 2025 तक यानि 5 महीने में सरकारी नौकरी के लिए 8 परीक्षाएं आयोजित करने वाला है. इनमें दो परीक्षाओं को आयोजन तो सितंबर महीने में ही किया जाना है. जिसमें पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा और प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट शामिल है. इसके साथ ही तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए भी परीक्षा का आयोजन होना है.

Government Jobs in 5 Months
कर्मचारी चयन मंडल आयोजित करेगा एग्जाम (ETV Bharat)

इस महीने दो परीक्षाओं को आयोजन

कर्मचारी चयन मंडल द्वारा सितंबर समूह 3 और 4 की भर्ती परीक्षा और महिला बाल विकास पर्यवेक्षक परीक्षा का आयोजन अगस्त और सितंबर महीने में होना था. इसके तारीख भी निर्धारित की गई, लेकिन बाद में इस परीक्षा को रोक दिया गया. अब इन परीक्षाओं का आयोजन सितंबर में किया जाएगा. वहीं पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 के सेकंड राउंड की शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 10 शहरों में आयोजित होगी. इनमें भोपाल, इंदौर, सागर, रीवा, बालाघाट, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम और मुरैना शहर शामिल है. इसका आयोजन 23 सितंबर से 9 नवंबर तक होगा.

यहां पढ़ें...

मोहन यादव के त्योहारी तोहफे से कर्मचारी गदगद, पक्की नौकरी के साथ मिलेंगे ढेरों बेनिफिट

मोहन यादव को नया आयडिया दें और लाखों रुपए लें, आया धांसू सीड कैपिटल फंड स्टार्टअप स्कीम

अक्टूबर से जनवरी के बीच होंगी ये परीक्षाएं

कर्मचारी चयन मंडल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अक्टूबर 2024 में समूह-1 उपसमूह-3 मेडिकल सोशल वर्कर व अन्य समकक्ष पदों हेतु भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाना है. इसके साथ ही महिला बाल विकास पर्यवेक्षक परीक्षा का आयोजन भी अक्टूबर में किया जाएगा. फिर नवंबर में समूह-2 उपसमूह-3 स्वच्छता निरीक्षक व अन्य समकक्ष पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा. इसके साथ ही समूह-2 उपसमूह-4 सहायक संपरीक्षक व अन्य समकक्ष पदों हेतु भर्ती परीक्षा भी आयोजित की जाएगी. जबकि साल के आखिरी यानि दिसंबर 2024 में सहायक उपनिरीक्षक और प्रधान आरक्षक चयन परीक्षा का आयोजन होगा. इसी तरह जनवरी 2025 में वनरक्षक, क्षेत्र रक्षक एवं जेल प्रहरी परीक्षा आयाजित की जाएगी.

Last Updated : Sep 12, 2024, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.