ETV Bharat / state

राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद, नशे में धुत युवकों ने की पुलिस कर्मियों से मारपीट - Bhopal drunk youths beat policemen - BHOPAL DRUNK YOUTHS BEAT POLICEMEN

भोपाल में बदमाशों के हौसदे बुलंद है. पुलिस बदमाशों के सामने बेवश नजर आ रही है. शनिवार की देर रात हबीबगंज थाना क्षेत्र में शराब के नशे में कुछ युवकों ने पुलिस के साथ मारपीट कर दी. जिसमें एक पुलिस कर्मी घायल हो गया. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

BHOPAL DRUNK YOUTHS BEAT POLICEMEN
शराब के नशे में युवकों ने पुलिस के साथ की मारपीट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 19, 2024, 10:03 PM IST

बेखौफ बदमाशों ने पुलिस के साथ की हाथापाई (ETV Bharat)

भोपाल। राजधानी भोपाल में शनिवार की देर रात शराब के नशे में धुत्त कुछ युवकों ने पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट कर दी. बताया जा रहा है कि हबीबगंज थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात दो बजे एक सड़क दुर्घटना की सूचना मिली थी. सूचना पर पहुंची डायल 100 की टीम के साथ किसी बात को लेकर शराबी युवकों ने पुलिस के साथ मारपीट कर दी.

नशे में धुत्त थे कार सवार

भोपाल के हबीबगंज थाने की थाना प्रभारी सरिता वर्मन ने बताया कि शनिवार की देर रात दो बजे थाने में सूचना आई कि बंसल वन के सामने एक महिला मजिस्ट्रेट के वाहन को युवकों की कार ने टक्कर मार दी है. सूचना मिलते ही डायल 100 की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने देखा की कुछ युवक शराब के नशे में हंगामा मचा रहे हैं. पुलिस ने उन्हें हटाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने पुलिस टीम के साथ मारपीट करने लगे. मारपीट के दौरान एक पुलिस कर्मी को चोट लग गई. घायल पुलिसकर्मी का जेपी अस्पताल में मेडिकल कराया गया.

यहां पढ़ें...

बुलेट सवार युवकों ने की ट्रैफिक पुलिस की जमकर पिटाई, पुलिस वालों ने भी पीटा

इंदौर में मुर्गे से की पुजारी की पिटाई, पुलिस ने उसी जगह बदमाशों को बनाया मुर्गा

घायल पुलिस कर्मी का हुआ मेडिकल

पुलिसकर्मी की शिकायत व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है. मारपीट करने वाले आरोपियों के संबंध में भी पुलिस टीम जानकारी जुटाने में लगी है. पुलिस की मानें तो कार सवार सभी आरोपी नशे में धुत्त थे. एक्सीडेंट के बाद हंगामा मचा रहे थे. पुलिस के पहुंचने पर नशे में धुत युवकों ने पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

बेखौफ बदमाशों ने पुलिस के साथ की हाथापाई (ETV Bharat)

भोपाल। राजधानी भोपाल में शनिवार की देर रात शराब के नशे में धुत्त कुछ युवकों ने पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट कर दी. बताया जा रहा है कि हबीबगंज थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात दो बजे एक सड़क दुर्घटना की सूचना मिली थी. सूचना पर पहुंची डायल 100 की टीम के साथ किसी बात को लेकर शराबी युवकों ने पुलिस के साथ मारपीट कर दी.

नशे में धुत्त थे कार सवार

भोपाल के हबीबगंज थाने की थाना प्रभारी सरिता वर्मन ने बताया कि शनिवार की देर रात दो बजे थाने में सूचना आई कि बंसल वन के सामने एक महिला मजिस्ट्रेट के वाहन को युवकों की कार ने टक्कर मार दी है. सूचना मिलते ही डायल 100 की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने देखा की कुछ युवक शराब के नशे में हंगामा मचा रहे हैं. पुलिस ने उन्हें हटाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने पुलिस टीम के साथ मारपीट करने लगे. मारपीट के दौरान एक पुलिस कर्मी को चोट लग गई. घायल पुलिसकर्मी का जेपी अस्पताल में मेडिकल कराया गया.

यहां पढ़ें...

बुलेट सवार युवकों ने की ट्रैफिक पुलिस की जमकर पिटाई, पुलिस वालों ने भी पीटा

इंदौर में मुर्गे से की पुजारी की पिटाई, पुलिस ने उसी जगह बदमाशों को बनाया मुर्गा

घायल पुलिस कर्मी का हुआ मेडिकल

पुलिसकर्मी की शिकायत व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है. मारपीट करने वाले आरोपियों के संबंध में भी पुलिस टीम जानकारी जुटाने में लगी है. पुलिस की मानें तो कार सवार सभी आरोपी नशे में धुत्त थे. एक्सीडेंट के बाद हंगामा मचा रहे थे. पुलिस के पहुंचने पर नशे में धुत युवकों ने पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.