भोपाल। पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी पर करप्शन का आरोप लगाते हुए कहा वल्लभ भवन में आग लगा दी गई तो इधर उमंग सिंघार ने सुरेश पचौरी के बीजेपी ज्वाइन करने पर तंज कसते हुए कहा कि पतझड़ में पुराने पत्ते झड़ जाते हैं और नए पत्ते आते हैं, यह वही स्थिति है.
'बीजेपी को करप्शन,कर्ज और क्राइम से प्यार'
एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सीएम मोहन यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि "उन्हें तीन चीजों से प्यार हो गया है. करप्शन, कर्ज और क्राइम. करप्शन की एक और बानगी शनिवार को देखने को मिली है जिसमें वल्लभ भवन में आग लगी नहीं बल्कि लगा दी गई है. बीजेपी लगातार अपनी करप्शन की फाइलों को जला रही है. प्रदेश की जनता को इसे समझना चाहिए और देखना चाहिए. सार्वजनिक जीवन की हठधर्मिता राजनीतिक क्षेत्र में आप देख रहे हैं. सचिवालय में लगातार पांचवीं बार वल्लभ भवन में आग लगवाई गई है".
'भाजपा की भीड़ का हिस्सा नहीं बनें'
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी के भाजपा में शामिल होने पर जीतू पटवारी बेहद नाराज दिखे. उन्होंने कहा कि "सुरेश पचौरी ने जो इस्तीफा दिया है उसमें उनके पास शुरू से आखिरी तक क्या-क्या पद रहे हैं यह उन्होंने उसमें लिखा है. उनसे केवल इतना ही आग्रह करना चाहता हूं साथ ही प्रदेश की जनता से भी यह आग्रह करना चाहता हूं कि मेरी शुभकामनाएं हैं उनके साथ और भगवान से प्रार्थना है कि वह भारतीय जनता पार्टी में भीड़ का हिस्सा ना बनें. इसे लेकर कुछ दिनों पहले मैनें एक लिस्ट भी जारी की थी. इसमें 6 से 7 लोगों को छोड़ दें तो बाकी सब भाजपा में भीड़ का हिस्सा हैं".
ये भी पढ़ें: MP में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, सुरेश पचौरी सहित कई नेता BJP में शामिल एमपी में कांग्रेस को अलविदा करने की होड़ क्या रुक पाएगी, सुरेश पचौरी के बाद और कितने |
'पतझड़ में पुराने पत्ते झड़ जाते हैं'
कांग्रेस की प्रेस कान्फ्रेंस में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार सुरेश पचौरी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि "सुरेश पचौरी 10 साल केन्द्रीय मंत्री रहे, 4 बार राज्यसभा सदस्य रहे, एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष रहे और भी कई पदों पर रहें. कांग्रेस पार्टी ने उनको हमेशा सम्मान दिया. उम्र के इस दौर में आकर आप यदि अपनी विचारधारा बदलना चाहते हैं तो मुझे नहीं लगता कि कोई व्यक्ति 70 से 75 साल की आयु में अपनी विचारधारा बदल सकता है. उन्होंने अपनी विचारधारा नहीं बदली पर भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें क्या लालच दिया है यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा. जिस तरह पतझड़ में पुराने पत्ते झड़ जाते हैं और नए पत्ते आते हैं, इसी तरह मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस में बदलाव हो रहा है और आने वाले समय में कांग्रेस और मजबूत होगी.