ETV Bharat / state

4 जून को बीजेपी हर जिले में मनाएगी जश्न, कांग्रेस ने भी तैयार कराए एक क्विंटल लड्डू, जानें क्या है वजह - BJP CONGRESS CELEBRATION

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 31, 2024, 6:26 AM IST

वोटिंग के पहले 400 पार का दम देने वाली बीजेपी चुनाव नतीजों के पहले ही बड़े जश्न की तैयारी में जुट गई है. एनडीए गठबंधन की जीत पर पूरे प्रदेश के हर जिला कार्यालय में जीत का उत्सव मनाने का निर्देश दिया गया है. उधर कांग्रेस मुख्यालय में भी इंडी गठबंधन की जीत पर एक क्विंटल लड्डू बांटे जाने की तैयारी है. चार जून को होने जा रही काउंटिंग के पहले कांग्रेस औरबीजेपी दोनों ही जीत का दावा कर रही हैं

BJP CONGRESS CELEBRATION LOKSABHA ELECTION RESULTS 2024
4 जून को दोनों ही प्रमुख पार्टियां जश्न मनाने की तैयारी कर रही हैं (Etv Bharat)

भोपाल. चार जून की सुबह से मतगणना शुरु होगी और शाम तक नतीजे आने लगेंगे. मतदान के पहले से चार सौ पार की सीटों का दावा कररही बीजेपी इस बार भी बड़ी जीत को लेकर आश्वस्त है. हालांकि, 2024 के आम चुनाव में पूरे देश में वोटिंग लेकर 2019 जैसा उत्साह नहीं रहा लेकिन पार्टी को भरोसा है कि बीजेपी समेत एनडीए गठबंधन की सीटें लक्ष्य के मुताबिक आएंगी.

29 सीटों पर कमल खिलने का दावा

एमपी जैसे बीजेपी के आदर्श राज्यों में जहां पार्टी को यकीन है कि इस बार 29 सीटों पर कमल खिलेगा. वहां नतीजे आने से पहले पार्टी अघोषित रूप से जीत के उत्सव की तैयारी में जुट गई है पार्टी. प्रदेश के हर जिले पार्टी की इकाई को इस उत्सव के लिए तैयार रहने को कहा गया है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. हितेष वाजपेयी कहते हैं, '' देखिए जश्न की तो बात ही नहीं..बड़ी जीत का जश्न भी बेशक बड़ा ही होगा. लेकिन भाजपा इस जश्न से ज्यादा आने वाली जिममेदारियों के लिए खुद को तैयार कर रही है. हमें सरकार चलाना है. हम मजबूती से सरकार बना रहे हैं.''

Read more -

मध्य प्रदेश में किस सीट पर कौन जीतेगा बीजेपी कांग्रेस को मिली जानकारी! हुई पटाखे फोड़ने की तैयारी

नतीजे चौंकाएंगे...एक क्विटंल लड्डू खिलाएंगे : कांग्रेस

जीत के पहले ही जशन की तैयारी में कांग्रेस भी पीछे नहीं है. कांग्रेस भी इस बार तैयारी में है कि नतीजे उलट आएंगे और चौंकाएंगे. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का दावा है कि इस बार एमपी की 29 सीटों पर बराबर की सीटों पर कांग्रेस जीतेगी. उनका कहना है कि कई सीटों पर बीजेपी के पसीने छूट गए हैं. वहीं पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अवनीश सिंह बुंदेला कहते हैं, '' हम एक क्विंटल लड्डू का ऑर्डर देने की तैयारी कर रहे हैं. ताकि चार जून को नतीजे आने के साथ ये लड्डू बांटे जाएं.''

भोपाल. चार जून की सुबह से मतगणना शुरु होगी और शाम तक नतीजे आने लगेंगे. मतदान के पहले से चार सौ पार की सीटों का दावा कररही बीजेपी इस बार भी बड़ी जीत को लेकर आश्वस्त है. हालांकि, 2024 के आम चुनाव में पूरे देश में वोटिंग लेकर 2019 जैसा उत्साह नहीं रहा लेकिन पार्टी को भरोसा है कि बीजेपी समेत एनडीए गठबंधन की सीटें लक्ष्य के मुताबिक आएंगी.

29 सीटों पर कमल खिलने का दावा

एमपी जैसे बीजेपी के आदर्श राज्यों में जहां पार्टी को यकीन है कि इस बार 29 सीटों पर कमल खिलेगा. वहां नतीजे आने से पहले पार्टी अघोषित रूप से जीत के उत्सव की तैयारी में जुट गई है पार्टी. प्रदेश के हर जिले पार्टी की इकाई को इस उत्सव के लिए तैयार रहने को कहा गया है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. हितेष वाजपेयी कहते हैं, '' देखिए जश्न की तो बात ही नहीं..बड़ी जीत का जश्न भी बेशक बड़ा ही होगा. लेकिन भाजपा इस जश्न से ज्यादा आने वाली जिममेदारियों के लिए खुद को तैयार कर रही है. हमें सरकार चलाना है. हम मजबूती से सरकार बना रहे हैं.''

Read more -

मध्य प्रदेश में किस सीट पर कौन जीतेगा बीजेपी कांग्रेस को मिली जानकारी! हुई पटाखे फोड़ने की तैयारी

नतीजे चौंकाएंगे...एक क्विटंल लड्डू खिलाएंगे : कांग्रेस

जीत के पहले ही जशन की तैयारी में कांग्रेस भी पीछे नहीं है. कांग्रेस भी इस बार तैयारी में है कि नतीजे उलट आएंगे और चौंकाएंगे. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का दावा है कि इस बार एमपी की 29 सीटों पर बराबर की सीटों पर कांग्रेस जीतेगी. उनका कहना है कि कई सीटों पर बीजेपी के पसीने छूट गए हैं. वहीं पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अवनीश सिंह बुंदेला कहते हैं, '' हम एक क्विंटल लड्डू का ऑर्डर देने की तैयारी कर रहे हैं. ताकि चार जून को नतीजे आने के साथ ये लड्डू बांटे जाएं.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.