ETV Bharat / state

इज्तिमा में 2 करोड़ लीटर गंदा पानी होगा शुद्ध, प्लास्टिक बैन, कचरे पर 300 लोगों की निगाहें

भोपाल में इज्तिमा की दंग करने वाली तैयारियां. कागज और प्लास्टिक के बर्तन हुए बैन. ग्रीन क्लीन होगा मेला, कचरा उठाएंगे 300 वालंटियर.

Bhopal Ijtima Green Clean Theme
भोपाल में ग्रीन व क्लीन थीम पर इज्तिमा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 3, 2024, 3:43 PM IST

Updated : 13 hours ago

Tabligi Iztima Plastic Ban: राजधानी भोपाल में 29 नवंबर से विश्व के सबसे बड़े आलिमी तब्लीगी इज्तिमा का आयोजन किया जा रहा है. इसमें भारत, पाकिस्तान, बंग्लादेश, ईरान और अफगानिस्तान समेत 15 से अधिक देशों की 30 हजार जमातें शिरकत करेंगी. सबसे खास बात यह है कि हर बार की तरह इस बार भी इज्तिमा का आयोजन ग्रीन एडं क्लीन थीम पर हो रहा है. यानि 500 एकड़ के आयोजन स्थल पर लोगों को कचरा नहीं दिखेगा. जमीन पर कचरा गिरते ही उसे उठाने के लिए नगर निगम कर्मचारियों के साथ 300 से अधिक वालेंटियर मौजूद रहेंगे.

9 तरह के अलग-अलग कचरे का होगा निस्तारण
इज्तिमा स्थल को ग्रीन एंड क्लीन बनाने के लिए आयोजन स्थल पर नौ अलग-अलग तरह के कचरे को भी निस्तारित और रिसायकिल करने की योजना बनाई गई है. राज्य स्तरीय ठोस अपशिष्ट प्रबंधन सलाहकर समिति के सदस्य इम्तियाज अली ने बताया कि, ''इसमें बायो मेडिकल वेस्ट, ईवेस्ट, प्लास्टिक, कागज, प्लास्टिक की बोतल, चाय और नाश्ते के कप, कपड़े और गीले कचरे को अलग-अलग संग्रहित किया जाएगा. इसके बाद इसे रिसायकल करने के लिए सीधे नगर निगम के कचरा ट्रांसफर स्टेशनों पर भेजा जाएगा. खास बात यह है कि इज्तिमा स्थल पर नाश्ता और खाने के लिए स्टील के बर्तनों का इस्तेमाल किया जाएगा.''

Ijtima 200 cr liter water recycling
29 नवंबर से भोपाल में इज्तिमा शुरु होगा (ETV Bharat)

दो करोड़ लीटर गंदे पानी का करेंगे ट्रीटमेंट
इम्तियाज अली ने बताया कि इज्तिमा स्थल पर 12 से 15 लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है. इनके लिए आयोजन स्थल पर 5 हजार शौचालय, करीब 2 हजार वुजू करने के लिए नल और नहाने के लिए 600 अस्थाई बाथरुम बनाए जाएंगे. इसके पानी को पीएचई विभाग के साथ मिलकर ट्रीट किया जाएगा. इसके लिए सभी शौचालय और बाथरूम के नीचे पाइप लाइन बिछाई जाएगी. इससे होते हुए पानी चार बड़े टैंक में स्टोर होगा. यहां से पानी 5 हजार वर्ग फीट के टैंक में पहुंचेगा. इस टैंक के पानी में केमिकल मिलाकर इसे खेती में उपयोग के लायक बनाया जाएगा. जिससे आसपास के क्षेत्रों का वाटर लेवल भी बढ़े.

आसपास के 20 अस्पताल देंगे सेवाएं
इज्तिमा आयोजन को लेकर भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, पुलिस आयुक्त हरिनायाणचारी मिश्र और नगर निगम आयुक्त हरेंद्र नारायण समेत अन्य विभागों के अधिकारी निरीक्षण कर चुके हैं. कलेक्टर ने आयोजन स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति के साथ फायर सेफ्टी का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने वाटर हाइड्रेंट प्वाइंट बढ़ाने और अग्नि शमन वाहनों के अलावा मोटरसाइकिल पर भी अग्नि शमन व्यवस्था करने और वाहनों के आने-जाने के रास्तों का पूर्ण प्लान बनाकर पेश करने के आयुक्त नगर निगम को निर्देश दिए. इज्तिमा समिति के सदस्यों ने बताया कि स्थानीय स्तर पर भी आसपास के करीब 20 अस्पताल भी अपनी सेवाएं देते हैं. जिसके बाद कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देश दिए हैं कि बड़ी संख्या में जमातों के सम्मिलित होने पर हमीदिया अस्पताल में बेड सुरक्षित रखें और एंबुलेंस की संख्या भी बढ़ाएं.

Also Read:

3 देशों में 14 लोगों ने बनाया दुनिया का सबसे बड़ा तब्लीगी इज्तिमा, कैसे बनी 30 हजार जमातें

भोपाल में आलमी तब्लीगी इज्तिमा की शुरुआत आज से, विदेशों से आ रहे लोग.. जानें भोपाल ट्रफिक व्यवस्था

ईद-उल-अजहा पर आखिर क्यों दी जाती है कुर्बानी? जानिए क्या है बकरीद का मकसद

इज्तिमा स्थल के आसपास लागू होगी धारा 144
ईंटखेड़ी में इज्तिमा का आयोजन करीब 500 एकड़ में किया जाएगा. इसमें जमातों के लिए टेंट और पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए जमीन के समतलीकरण और टेंट लगाने का काम शुरु कर दिया गया है. कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि, ''इज्तिमा स्थल के आसपास धारा 144 लगाई जाएगी.'' वहीं आलिमी तब्लीगी इज्तिमा इंतेजामिया कमेटी के आरिफ गौहर ने बताया कि, ''इस बार ग्रीन इज्तिमा, क्लीन इज्तिमा की थीम पर इज्तिमा का आयोजन किया जा रहा है. हमारा प्रयास है कि जमातियों को बेहतर सुविधा दी जाए और पर्यावरण भी सुरिक्षत रहे. इसके लिए कागज और प्लास्टिक के बर्तनों पर प्रतिबंध लगाया गया है.''

Tabligi Iztima Plastic Ban: राजधानी भोपाल में 29 नवंबर से विश्व के सबसे बड़े आलिमी तब्लीगी इज्तिमा का आयोजन किया जा रहा है. इसमें भारत, पाकिस्तान, बंग्लादेश, ईरान और अफगानिस्तान समेत 15 से अधिक देशों की 30 हजार जमातें शिरकत करेंगी. सबसे खास बात यह है कि हर बार की तरह इस बार भी इज्तिमा का आयोजन ग्रीन एडं क्लीन थीम पर हो रहा है. यानि 500 एकड़ के आयोजन स्थल पर लोगों को कचरा नहीं दिखेगा. जमीन पर कचरा गिरते ही उसे उठाने के लिए नगर निगम कर्मचारियों के साथ 300 से अधिक वालेंटियर मौजूद रहेंगे.

9 तरह के अलग-अलग कचरे का होगा निस्तारण
इज्तिमा स्थल को ग्रीन एंड क्लीन बनाने के लिए आयोजन स्थल पर नौ अलग-अलग तरह के कचरे को भी निस्तारित और रिसायकिल करने की योजना बनाई गई है. राज्य स्तरीय ठोस अपशिष्ट प्रबंधन सलाहकर समिति के सदस्य इम्तियाज अली ने बताया कि, ''इसमें बायो मेडिकल वेस्ट, ईवेस्ट, प्लास्टिक, कागज, प्लास्टिक की बोतल, चाय और नाश्ते के कप, कपड़े और गीले कचरे को अलग-अलग संग्रहित किया जाएगा. इसके बाद इसे रिसायकल करने के लिए सीधे नगर निगम के कचरा ट्रांसफर स्टेशनों पर भेजा जाएगा. खास बात यह है कि इज्तिमा स्थल पर नाश्ता और खाने के लिए स्टील के बर्तनों का इस्तेमाल किया जाएगा.''

Ijtima 200 cr liter water recycling
29 नवंबर से भोपाल में इज्तिमा शुरु होगा (ETV Bharat)

दो करोड़ लीटर गंदे पानी का करेंगे ट्रीटमेंट
इम्तियाज अली ने बताया कि इज्तिमा स्थल पर 12 से 15 लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है. इनके लिए आयोजन स्थल पर 5 हजार शौचालय, करीब 2 हजार वुजू करने के लिए नल और नहाने के लिए 600 अस्थाई बाथरुम बनाए जाएंगे. इसके पानी को पीएचई विभाग के साथ मिलकर ट्रीट किया जाएगा. इसके लिए सभी शौचालय और बाथरूम के नीचे पाइप लाइन बिछाई जाएगी. इससे होते हुए पानी चार बड़े टैंक में स्टोर होगा. यहां से पानी 5 हजार वर्ग फीट के टैंक में पहुंचेगा. इस टैंक के पानी में केमिकल मिलाकर इसे खेती में उपयोग के लायक बनाया जाएगा. जिससे आसपास के क्षेत्रों का वाटर लेवल भी बढ़े.

आसपास के 20 अस्पताल देंगे सेवाएं
इज्तिमा आयोजन को लेकर भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, पुलिस आयुक्त हरिनायाणचारी मिश्र और नगर निगम आयुक्त हरेंद्र नारायण समेत अन्य विभागों के अधिकारी निरीक्षण कर चुके हैं. कलेक्टर ने आयोजन स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति के साथ फायर सेफ्टी का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने वाटर हाइड्रेंट प्वाइंट बढ़ाने और अग्नि शमन वाहनों के अलावा मोटरसाइकिल पर भी अग्नि शमन व्यवस्था करने और वाहनों के आने-जाने के रास्तों का पूर्ण प्लान बनाकर पेश करने के आयुक्त नगर निगम को निर्देश दिए. इज्तिमा समिति के सदस्यों ने बताया कि स्थानीय स्तर पर भी आसपास के करीब 20 अस्पताल भी अपनी सेवाएं देते हैं. जिसके बाद कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देश दिए हैं कि बड़ी संख्या में जमातों के सम्मिलित होने पर हमीदिया अस्पताल में बेड सुरक्षित रखें और एंबुलेंस की संख्या भी बढ़ाएं.

Also Read:

3 देशों में 14 लोगों ने बनाया दुनिया का सबसे बड़ा तब्लीगी इज्तिमा, कैसे बनी 30 हजार जमातें

भोपाल में आलमी तब्लीगी इज्तिमा की शुरुआत आज से, विदेशों से आ रहे लोग.. जानें भोपाल ट्रफिक व्यवस्था

ईद-उल-अजहा पर आखिर क्यों दी जाती है कुर्बानी? जानिए क्या है बकरीद का मकसद

इज्तिमा स्थल के आसपास लागू होगी धारा 144
ईंटखेड़ी में इज्तिमा का आयोजन करीब 500 एकड़ में किया जाएगा. इसमें जमातों के लिए टेंट और पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए जमीन के समतलीकरण और टेंट लगाने का काम शुरु कर दिया गया है. कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि, ''इज्तिमा स्थल के आसपास धारा 144 लगाई जाएगी.'' वहीं आलिमी तब्लीगी इज्तिमा इंतेजामिया कमेटी के आरिफ गौहर ने बताया कि, ''इस बार ग्रीन इज्तिमा, क्लीन इज्तिमा की थीम पर इज्तिमा का आयोजन किया जा रहा है. हमारा प्रयास है कि जमातियों को बेहतर सुविधा दी जाए और पर्यावरण भी सुरिक्षत रहे. इसके लिए कागज और प्लास्टिक के बर्तनों पर प्रतिबंध लगाया गया है.''

Last Updated : 13 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.