ETV Bharat / state

अवैध खनन को लेकर भील समाज का झालावाड़ में प्रदर्शन, दी ये चेतावनी

झालावाड़ में आदिवासी बहुल इलाकों के वन क्षेत्र में अवैध खनन हो रहा है. यहां त​क कि वन विभाग के कार्यालय के पांच किलोमीटर दायरे में ही माफिया मिट्टी खोद रहे हैं, लेकिन इनके खिलाफ कोई पुख्ता कार्रवाई नहीं हो रही. इससे नाराज होकर भील समाज के लोगों ने वन विभाग के कार्यालय के सामने धरना दिया.

Protest in front of Forest Department office in Jhalawar
वन विभाग कार्यालय के सामने प्रदर्शन
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 19, 2024, 4:46 PM IST

झालावाड़. वन क्षेत्र में अवैध खनन रोकने की मांग को लेकर भील समाज के लोगों ने मंगलवार को वन विभाग कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और धरना दिया. उनका कहना था कि क्षेत्र में मिट्टी और पत्थर सहित अन्य वन संपदाओं का अवैध खनन हो रहा है, लेकिन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा. बाद में भील समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने सहायक उपवन संरक्षक को ज्ञापन भी सौंपा. अवैध खनन पर प्रभावी कार्रवाई न होने पर एनएच 52 पर जाम लगाने की चेतावनी भी दी.

समाज के पदाधिकारी अरविंद भील ने इस मौके पर कहा कि जिले भर में धड़ल्ले से अवैध खनन चल रहा है, लेकिन वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी आंखे मूंदे के बैठे हैं. समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि जिला मुख्यालय पर वन विभाग के मुख्य कार्यालय के करीब ही अवैध खनन चल रहा है. वन विभाग के कार्यालयों और पुलिस थानों के सामने भी अवैध खनन की मिट्टी और पत्थरों से भरी हुई ट्रैक्टर ट्रोलियां सरेआम गुजरती हैं, लेकिन कोई भी इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करता.

पढ़ें: दौसा में 12 लाख की 60 ग्राम स्मैक के साथ 2 युवक दबोचे, झालावाड़ से लाते थे स्मैक

गौरतलब है कि गत दिनों शहर के कोतवाली थाना इलाके में दुर्गपुरा गांव के पास अवैध खनन के ट्रैक्टर से भील समाज के एक युवक की मौत हो गई थी. लेकिन, उसके बाद भी न तो वन विभाग ने अवैध खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई की और न ही जिले में अवैध खनन रुका. ऐसे में मंगलवार को भील समाज के लोगों और ग्रामीणों ने झालावाड़ जिला मुख्यालय पहुंचकर वन विभाग के कार्यालय पर प्रदर्शन किया. सहायक उपवन संरक्षक ने मौके पर पहुंचकर भील समाज के लोगों को अवैध खनन कर के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद भील समाज के लोगों ने अपना धरना समाप्त किया.

झालावाड़. वन क्षेत्र में अवैध खनन रोकने की मांग को लेकर भील समाज के लोगों ने मंगलवार को वन विभाग कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और धरना दिया. उनका कहना था कि क्षेत्र में मिट्टी और पत्थर सहित अन्य वन संपदाओं का अवैध खनन हो रहा है, लेकिन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा. बाद में भील समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने सहायक उपवन संरक्षक को ज्ञापन भी सौंपा. अवैध खनन पर प्रभावी कार्रवाई न होने पर एनएच 52 पर जाम लगाने की चेतावनी भी दी.

समाज के पदाधिकारी अरविंद भील ने इस मौके पर कहा कि जिले भर में धड़ल्ले से अवैध खनन चल रहा है, लेकिन वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी आंखे मूंदे के बैठे हैं. समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि जिला मुख्यालय पर वन विभाग के मुख्य कार्यालय के करीब ही अवैध खनन चल रहा है. वन विभाग के कार्यालयों और पुलिस थानों के सामने भी अवैध खनन की मिट्टी और पत्थरों से भरी हुई ट्रैक्टर ट्रोलियां सरेआम गुजरती हैं, लेकिन कोई भी इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करता.

पढ़ें: दौसा में 12 लाख की 60 ग्राम स्मैक के साथ 2 युवक दबोचे, झालावाड़ से लाते थे स्मैक

गौरतलब है कि गत दिनों शहर के कोतवाली थाना इलाके में दुर्गपुरा गांव के पास अवैध खनन के ट्रैक्टर से भील समाज के एक युवक की मौत हो गई थी. लेकिन, उसके बाद भी न तो वन विभाग ने अवैध खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई की और न ही जिले में अवैध खनन रुका. ऐसे में मंगलवार को भील समाज के लोगों और ग्रामीणों ने झालावाड़ जिला मुख्यालय पहुंचकर वन विभाग के कार्यालय पर प्रदर्शन किया. सहायक उपवन संरक्षक ने मौके पर पहुंचकर भील समाज के लोगों को अवैध खनन कर के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद भील समाज के लोगों ने अपना धरना समाप्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.