जयपुर : एससी-एसटी आरक्षण में वर्गीकरण के विरोध में भारत बंद के आह्वान के मद्देनजर प्रदेश में जयपुर समेत 16 जिलों के स्कूलों में छुट्टी है. इस दौरान परीक्षाएं स्थगित हो गई और भरतपुर में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक इंटरनेट भी बंद रखने की बात कही गई है. कांग्रेस ने भी इस बंद को समर्थन दिया है. जयपुर के कई व्यापारिक संगठन भी बंद के साथ हैं. इस बंद को कामयाब बनाने के लिए अनुसूचित जाति और जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति ने टीमें बनाई हैं.
SC-ST संयुक्त संघर्ष समिति निकलेगी रैली : SC-ST संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से जयपुर में बंद के दौरान रैली निकाली जाएगी. इस संघर्ष समिति की ओर से रामनिवास बाग से शुरू बड़ी रैली, चौड़ारास्ता, त्रिपोलिया बाजार, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, सांगानेरी गेट होते हुए रामनिवास बाग पंहुचेगी. रैली के बाद SC-ST आरक्षण में वर्गीकरण के विरोध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा. बंद को देखते हुए 3 हजार पुलिसकर्मियों को फील्ड में तैनात किया गया है.
#WATCH जयपुर, राजस्थान: आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने SC-ST आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध और इसे पलटने की मांग को लेकर भारत बंद का आह्वान किया। pic.twitter.com/uehe887HOh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 21, 2024
इसे भी पढ़ें - भारत बंद : राजधानी जयपुर में जगह-जगह पुलिस बल तैनात, सड़कों पर चले ऑटो-ई रिक्शा, गहलोत ने लोगों से की ये अपील - BHARAT BAND
जयपुर में बंद का असर : जयपुर में बंद का असर सुबह के वक्त दिखाई दे रहा है. हालांकि कलेक्टर के आदेश के बाद कोचिंग संस्थानों के बाहर सन्नाटा पसरा हुआ है. विद्यार्थियों से आबाद रहने वाली सड़कें सूनी है. गोपालपुरा बाईपास पर सभी कोचिंग संस्थान बंद है. सड़कों पर वाहनों का दबाव भी कम देखने को मिल रहा है. स्कूली वाहन भी विद्यालय बंद होने के कारण नदाराद है, हालांकि स्कूल बंद होने के बावजूद स्टाफ को बुलाए जाने के कारण उन्हें आने-जाने में परेशानी हुई है. जयपुर शहर के चारदीवारी इलाके के प्रमुख बाजार चौड़ा रास्ता, नेहरू मार्केट और बापू बाजार में 10:00 बजे बाद भी दुकान नहीं खुल, वही चार दिवारी के बाहर आमतौर पर गुलजार रहने वाला एमआई रोड भी सूना नजर आया.
कमिश्नर ने जारी की एडवाइजरी : जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने भारत बंद के आह्वान को देखते हुए एक एडवाइजरी जारी की है. उन्होंने सभी थाना क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शांतिपूर्वक बंद रखने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान कानून व्यवस्था और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. यातायात, कानून और शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात है. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी. राज्य और जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष से मॉनिटरिंग के साथ ही लगतार कानून व्यवस्था संबंधी जानकारी ली जाएगी.
चाकसू में दिखा बंद मिलाजुला असर : वहीं, चाकसू कस्बे में भी बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला. कस्बे में रैली निकाकर बाजार बंद करवाए गए. इस दौरान समर्थकों और दुकानदारों में झड़प भी हुई. बाद में समझाइश पर मामले को शांत कराया गया. हालांकि, कस्बे में अधिकांश दुकानें बंद रहीं, लेकिन कुछ स्थानों पर दुकानें खुली रही. क्षेत्र में कई विद्यालय भी खुले रहे. कस्बे के अंबेडकर सर्कल से शुरू हुई रैली कस्बे के मुख्य बाजार, तहसील चौराहा, सब्जी मंडी, फुले सर्कल होते हुए दोबारा अम्बेडकर सर्कल पहुंची, जहां सभा का आयोजन किया गया.