भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिला के कैंप जेल अधीक्षक राजीव कुमार झा पर जेल में बंद कुख्यात अपराधियों से सांठगांठ और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों संग दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप लगे थे. अब उनकी मुश्किल बढ़ती नजर आ रही है. बुधवार को जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी के निर्देश पर एसडीओ और सिटी डीएसपी मामले की जांच करने कैम्प जेल पहुंचे. उन्होंने जेल उपाधीक्षक समेत अन्य कर्मियों से पूछताछ की.
क्या है मामलाः आपको बता दें जेल उपाधीक्षक, कक्षपाल समेत 36 कर्मियों ने जेल अधीक्षक राजीव झा पर गम्भीर आरोप लगाये थे. उनका कहना था कि जेल अधीक्षक बिना बात गाली देते हैं. सस्पेंड करने की धमकी देते हैं. इतना ही नहीं जेल में बंद कुख्यात अपराधी मुकेश पाठक के साथ जेल अधीक्षक के अच्छे संबंध होने के आरोप लगाये. शिकायतकर्ताओं के अनुसार जेल अधीक्षक मुकेश पाठक के मुलाकातियों को अपने कक्ष में मिलवाते हैं.
"कैंप जेल के अधीक्षक राजीव कुमार झा पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाये गये थे. भागलपुर के जिला अधिकारी डॉक्टर नवल कुमार के निर्देश पर मैं और सिटी डीएसपी कैंप जेल पहुंचकर कर्मियों से पूछताछ की है. जो भी बातें सामने आई हैं, उन्हें मैं जिलाधिकारी के समक्ष रखूंगा."- धनंजय कुमार, एसडीओ
क्या-क्या जांच कीः मिली जानकारी के अनुसार एसडीओ और सिटी डीएसपी ने जेल के कर्मचारियों से लंबी बातचीत की. कर्मचारियों ने जेल अधीक्षक के मुकेश पाठक के साथ सीसीटीवी फुटेज होने की भी बात कही थी. जानकारी के अनुसार जांच अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज भी देखा है. ऐसे में कयास लगाये जा रहे हैं कि वीडियो सामने आने के बाद जेल अधीक्षक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
इसे भी पढ़ेंः Bhagalpur News : जेल में पति से मिलने गई प्रेग्नेंट पत्नी, सलाखों के पीछे सुहाग को देख सदमे में हुई मौत