Betul Man Begs For Hospital Bribe: बैतूल जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर प्रदीप धाकड़ ने दो महीने पहले ऑपरेशन के लिए मरीज के परिजन से उपचार के बदले ₹5000 की रिश्वत की मांग की थी. परंतु पीड़ित परिवार के पास ₹5000 न होने पर रिश्वत का सौदा ₹2000 में तय हुआ. जिसमें पीड़ित पक्ष ने ऑपरेशन के पहले 17 सौ रुपए डॉक्टर प्रदीप धाकड़ को दिए और पीड़ित व्यक्ति ने रिश्वत के पैसे देने के दौरान का एक वीडियो बना लिया था. उसके बाद वह वीडियो कलेक्टर और उच्च अधिकारियों को सौंपा गया.
कार्रवाई नहीं होने पर अनोखा प्रदर्शन
वह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. परंतु इस मामले में अभी तक कोई भी कार्रवाई न होने से नाराज पीड़ित युवक अर्जुन देवरे ने जिला अस्पताल में लोगों से एक 1 रुपए की मदद मांगी. अर्जुन का कहना है कि ''उसने पत्नी के ऑपरेशन के पहले 17 सौ रुपये डॉक्टर प्रदीप धाकड़ को दिए थे और अभी 300 सौ रुपये देना बाकी है. मेरी स्थिति उस लायक नहीं है कि मैं बचे हुए पैसे अपने पास से दे पाऊं, इसलिए लोगों से भीख मांग कर जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टर धाकड़ को रिश्वत के पैसे देने के लिए जमा कर रहा हूं. जब पैसे पूरे हो जाएंगे तो ₹300 डॉक्टर प्रदीप धाकड़ को मैं दे दूंगा.''
![betul district hospital corrupt doctor](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-06-2024/mp-bet-01-dr-mp10073_11062024205147_1106f_1718119307_752.jpg)
Also Read: |
पीड़ित परिवार को डॉ. से मिल रही धमकियां
वहींं, सीएमएचओ ने पीड़ित युवक अर्जुन से बात की और उन्होंने कहा है कि ''अभी कार्रवाई चल रही है.'' साथ ही पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि ''रिश्वत को लेकर डॉक्टर धाकड़ द्वारा उसके परिवार को धमकाने का प्रयास किया जा रहा है. जिसकी शिकायत मैंने कलेक्टर सहित एसपी से की है.'' अब देखना है कि बैतूल जिले में निष्पक्ष कार्रवाई करने के नाम से जाने जाने वाले कलेक्टर रिश्वत खोर डॉक्टर पर कब कार्रवाई करेंगे. इसका बैतूल जिले की जनता को बेसब्री से इंतजार है.