ETV Bharat / state

सरकारी डॉक्टर के लिए 1 रुपए घूस दे दो, कटोरा संग फोटो ले बैतूल अस्पताल में भीख मांगने लगा युवक - Betul Man Begs For Hospital Bribe - BETUL MAN BEGS FOR HOSPITAL BRIBE

बैतूल जिला अस्पताल से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर प्रदीप धाकड़ को रिश्वत के 300 रुपये देने के लिए महिला मरीज का पति भीख मांगते हुए नजर आया. आखिर क्या है पूरा मामला, जानने के लिए अंत तक पढ़ें पूरी खबर.

YOUTH BEGGED IN BETUL HOSPITAL
डॉक्टर को रिश्वत देने युवक ने मांगी भीख (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 12, 2024, 1:49 PM IST

Updated : Jun 12, 2024, 2:55 PM IST

Betul Man Begs For Hospital Bribe: बैतूल जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर प्रदीप धाकड़ ने दो महीने पहले ऑपरेशन के लिए मरीज के परिजन से उपचार के बदले ₹5000 की रिश्वत की मांग की थी. परंतु पीड़ित परिवार के पास ₹5000 न होने पर रिश्वत का सौदा ₹2000 में तय हुआ. जिसमें पीड़ित पक्ष ने ऑपरेशन के पहले 17 सौ रुपए डॉक्टर प्रदीप धाकड़ को दिए और पीड़ित व्यक्ति ने रिश्वत के पैसे देने के दौरान का एक वीडियो बना लिया था. उसके बाद वह वीडियो कलेक्टर और उच्च अधिकारियों को सौंपा गया.

बैतूल में मरीज के पति का अनोखा प्रदर्शन (ETV BHARAT)

कार्रवाई नहीं होने पर अनोखा प्रदर्शन

वह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. परंतु इस मामले में अभी तक कोई भी कार्रवाई न होने से नाराज पीड़ित युवक अर्जुन देवरे ने जिला अस्पताल में लोगों से एक 1 रुपए की मदद मांगी. अर्जुन का कहना है कि ''उसने पत्नी के ऑपरेशन के पहले 17 सौ रुपये डॉक्टर प्रदीप धाकड़ को दिए थे और अभी 300 सौ रुपये देना बाकी है. मेरी स्थिति उस लायक नहीं है कि मैं बचे हुए पैसे अपने पास से दे पाऊं, इसलिए लोगों से भीख मांग कर जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टर धाकड़ को रिश्वत के पैसे देने के लिए जमा कर रहा हूं. जब पैसे पूरे हो जाएंगे तो ₹300 डॉक्टर प्रदीप धाकड़ को मैं दे दूंगा.''

betul district hospital corrupt doctor
अस्पताल में भीख मांगता दिखा मरीज का परिजन (ETV BHARAT)

Also Read:

राजगढ़ में राजस्व निरीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त ने इससे पहले भी इसे दबोचा था - Rajgarh lokayukt raid

छुट्टी लेना है तो 500 रुपये देने होंगे, सफाई दरोगा की रिश्वतखोरी पर लोकायुक्त पुलिस ने लगाई लगाम - Gwalior cleaning inspector arrested

भिंड में फैली महामारी जैसी बीमारी, दूषित पानी से एक सैकड़ा बीमार, 3 लोगों की मौत का आरोप - UNKNOWN DISEASE SPREAD IN BHIND

पीड़ित परिवार को डॉ. से मिल रही धमकियां

वहींं, सीएमएचओ ने पीड़ित युवक अर्जुन से बात की और उन्होंने कहा है कि ''अभी कार्रवाई चल रही है.'' साथ ही पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि ''रिश्वत को लेकर डॉक्टर धाकड़ द्वारा उसके परिवार को धमकाने का प्रयास किया जा रहा है. जिसकी शिकायत मैंने कलेक्टर सहित एसपी से की है.'' अब देखना है कि बैतूल जिले में निष्पक्ष कार्रवाई करने के नाम से जाने जाने वाले कलेक्टर रिश्वत खोर डॉक्टर पर कब कार्रवाई करेंगे. इसका बैतूल जिले की जनता को बेसब्री से इंतजार है.

Betul Man Begs For Hospital Bribe: बैतूल जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर प्रदीप धाकड़ ने दो महीने पहले ऑपरेशन के लिए मरीज के परिजन से उपचार के बदले ₹5000 की रिश्वत की मांग की थी. परंतु पीड़ित परिवार के पास ₹5000 न होने पर रिश्वत का सौदा ₹2000 में तय हुआ. जिसमें पीड़ित पक्ष ने ऑपरेशन के पहले 17 सौ रुपए डॉक्टर प्रदीप धाकड़ को दिए और पीड़ित व्यक्ति ने रिश्वत के पैसे देने के दौरान का एक वीडियो बना लिया था. उसके बाद वह वीडियो कलेक्टर और उच्च अधिकारियों को सौंपा गया.

बैतूल में मरीज के पति का अनोखा प्रदर्शन (ETV BHARAT)

कार्रवाई नहीं होने पर अनोखा प्रदर्शन

वह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. परंतु इस मामले में अभी तक कोई भी कार्रवाई न होने से नाराज पीड़ित युवक अर्जुन देवरे ने जिला अस्पताल में लोगों से एक 1 रुपए की मदद मांगी. अर्जुन का कहना है कि ''उसने पत्नी के ऑपरेशन के पहले 17 सौ रुपये डॉक्टर प्रदीप धाकड़ को दिए थे और अभी 300 सौ रुपये देना बाकी है. मेरी स्थिति उस लायक नहीं है कि मैं बचे हुए पैसे अपने पास से दे पाऊं, इसलिए लोगों से भीख मांग कर जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टर धाकड़ को रिश्वत के पैसे देने के लिए जमा कर रहा हूं. जब पैसे पूरे हो जाएंगे तो ₹300 डॉक्टर प्रदीप धाकड़ को मैं दे दूंगा.''

betul district hospital corrupt doctor
अस्पताल में भीख मांगता दिखा मरीज का परिजन (ETV BHARAT)

Also Read:

राजगढ़ में राजस्व निरीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त ने इससे पहले भी इसे दबोचा था - Rajgarh lokayukt raid

छुट्टी लेना है तो 500 रुपये देने होंगे, सफाई दरोगा की रिश्वतखोरी पर लोकायुक्त पुलिस ने लगाई लगाम - Gwalior cleaning inspector arrested

भिंड में फैली महामारी जैसी बीमारी, दूषित पानी से एक सैकड़ा बीमार, 3 लोगों की मौत का आरोप - UNKNOWN DISEASE SPREAD IN BHIND

पीड़ित परिवार को डॉ. से मिल रही धमकियां

वहींं, सीएमएचओ ने पीड़ित युवक अर्जुन से बात की और उन्होंने कहा है कि ''अभी कार्रवाई चल रही है.'' साथ ही पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि ''रिश्वत को लेकर डॉक्टर धाकड़ द्वारा उसके परिवार को धमकाने का प्रयास किया जा रहा है. जिसकी शिकायत मैंने कलेक्टर सहित एसपी से की है.'' अब देखना है कि बैतूल जिले में निष्पक्ष कार्रवाई करने के नाम से जाने जाने वाले कलेक्टर रिश्वत खोर डॉक्टर पर कब कार्रवाई करेंगे. इसका बैतूल जिले की जनता को बेसब्री से इंतजार है.

Last Updated : Jun 12, 2024, 2:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.