भोपाल/बैतूल। बैतूल संसदीय क्षेत्र में 4 बूथों पर फिर से वोटिंग कराने के आदेश भारत निर्वाचन आयोग ने दिए हैं. दरअसल, पुनर्मतदान की स्थिति 7 मई को मतदान के बाद एक बस में आग लग जाने की वजह से बनी है. इस बस में ईवीएम रखी हुई थीं. जिन्हें आग से नुकसान पहुंचा है. फिर से मतदान कराने की तैयारी पूरी कर ली गई हैं. बैतूल के कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया "10 मई 2024 को पुनर्मतदान के दिन मुलताई विधानसभा सीट के 4 मतदान केन्द्रों राजापुर-275, डूडर रैय्यत-276, कुंदा रैय्यत-279 एवं चिखलीमाल-280 में 3 किलोमीटर की परिधि में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है."
इन मतदान केंद्रों पर फिर पड़ेंगे वोट
मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि बैतूल लोकसभा क्षेत्र के मुलताई विधानसभा क्षेत्र में आने वाले चार मतदान केन्द्रों पर पुनर्मतदान किया जाएगा. इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग ने आदेश जारी कर दिए हैं. विधानसभा क्रमांक 129 अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्र 275 राजपुर, 275 दूदर रैयत, 279 कुंडा रैयत और मतदान केन्द्र 280 चिखलीमाल में 10 मई को मतदान कराया जाएगा. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा.
ALSO READ: बैतूल में ईवीएम और मतदान कर्मियों को लेकर जा रही बस में अचानक लगी आग, मतदान दल ने कूदकर बचाई जान बैतूल में 69.68 प्रतिशत मतदान, 2019 के मुकाबले लगभग 9 प्रतिशत कम हुई वोटिंग |
इसलिए कराना पड़ रहा पुर्नमतदान
गौरतलब है कि 7 मई को मतदान कराकर लौट रही बस दुर्घटना का शिकार हो गई. इसकी जानकारी बैतूल जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भेजी गई थी. इसके बाद भारत निर्वाचन आयोग ने पुनर्मतदान के आदेश दिए हैं. इसके पहले बैतूल में बसपा उम्मीदवार की मौत हो जाने के चलते इसके मतदान तीसरे चरण में कराए गए थे. बता दें कि बैतूल में मुख्य मुकाबला कांग्रेस व बीजेपी के बीच है. दोनों ही दलों के बीच यहां कड़ा मुकाबला बताया जा रहा है. बैतूल सीट पर लगातार बीजेपी जीत रही है.