ETV Bharat / state

डायबिटीज और गंदे कोलेस्ट्रोल का दुश्मन है इस पेड़ की छाल, जानिए कैसे करें उपयोग? - Arjun Bark - ARJUN BARK

Benefits of Arjun bark: हमारे शरीर के दो प्रमुख अंग लीवर और हार्ट हृदय अगर स्वस्थ हो जाते हैं तो आपको ज्यादातर रोगों से मुक्ति मिल जाती है. अर्जुन पेड़ की छाल आपको स्वस्थ रहने में सहायता प्रदान करती है. इसके साथ ही महंगी दवाइयां से भी छुटकारा मिल जाता है.

Arjun Bark
अर्जुन की छाल के फायदे (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 7, 2024, 6:37 AM IST

पटना: लीवर और हृदय को स्वस्थ रखने में अर्जुन की छाल काफी सहायता प्रदान करती है. आयुर्वेद में अर्जुन की छाल बेहद चर्चित दवा मानी जाती है. अर्जुन छाल को टर्मिनलिया भी कहा जाता है. भारत में जन्म लेने वाला अर्जुन का वृक्ष औषधीय वृक्ष माना जाता है. बोलचाल की भाषा में अर्जुन के पेड़ को कहुआ या सादड़ी नाम से भी जाना जाता है. अर्जुन का पेड़ 60 से 80 फीट ऊंचा होता है.

ब्लड थिनर का करता है काम: अर्जुन पेड़ की छाल आयुर्वेद में चमत्कारिक दवा के रूप में जाना जाता है. इसके जरिए आयुर्वेद के चिकित्सक कई बीमारियों का इलाज भी करते हैं. मुख्य रूप से अर्जुन छाल को ब्लड थिनर कहा जाता है. अर्जुन का पेड़ बिहार में बहुतायत पाया जाता है.

BENEFITS OF ARJUN BARK
अर्जुन की छाल के फायदे (ETV Bharat)

हर्ट के लिए रामबाण है अर्जुन की छाल: अर्जुन का छाल दिल के लिए रामबाण है. अर्जुन की छाल में फाइटोकेमिकल्स और टैनिन पाया जाता है जो कार्डियो प्रोटेक्टिव माना जाता है. यह धमनियों को चौड़ा करता है और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है. अगर आप पेट की बीमारियों से ग्रसित हैं और दस्त और पेचिश ने आपकी परेशानी बढ़ा दी है, तो अर्जुन छाल के सेवन से आप अपनी बीमारी का इलाज कर सकते हैं.

गंदा कोलेस्ट्रोल करे छू मंतर: देश में ज्यादातर लोग कोलेस्ट्रॉल की बीमारी से परेशान हैं. मानव शरीर में गंदे कोलेस्ट्रॉल की वजह से कई तरह की परेशानियां उत्पन्न होती है. ब्लड प्रेशर हाई हो जाता है, वहीं अनिद्रा की परेशानी होने लगती है. सीने में भी भारीपन महसूस होता है. ऐसे में अर्जुन छाल का सेवन आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होता है.

कहां मिलती है अर्जुन की छाल: सवाल यह उठता है कि अर्जुन की छाल का सेवन कैसे किया जाए? यह कहां मिलता है? अर्जुन की छाल आपको किसी भी आयुर्वेदिक दुकान पर मिल जाएगी. जिसकी कीमत ₹60 प्रति किलो होती है. अर्जुन की छाल को रात में करीब 15 से 20 ग्राम के टुकड़े को पानी में डाल दिया जाना चाहिए और फिर सुबह 5 मिनट कल आने के बाद चाय की तरह सेवन करना चाहिए.

बॉडी डिटॉक्स करने में फायदेमंद: आयुर्वेद के विशेषज्ञ शशिधर का मानना है कि अर्जुन छाल के सेवन से आप कई तरह की विकृतियों से बच सकते हैं. आपके शरीर में अगर गंदे कोलेस्ट्रॉल अधिक हो गए हैं, तो उसे काम करने में यह रामबाण साबित होता है. इसके अलावा लीवर को भी डिटॉक्स करने का काम करता है. इसके सेवन से आप कई बीमारियों से दूर रहते हैं. यहां तक की जोड़ों में भी अगर आपको दर्द होता है तो अर्जुन छाल आपको राहत देता है.

ये भी पढ़ें:

गंभीर रोगों में फायदेमंद होती हैं अर्जुन की छाल

हृदय को स्वस्थ रखने के साथ सुंदरता भी बढ़ाता है अर्जुन का फल

पाचन सहित कई समस्याओं में राहत दिलाती है गोरख इमली

अयोध्या में है अनोखा वृक्ष, जिसके तने पर स्वत: उभरता है राम का नाम

पटना: लीवर और हृदय को स्वस्थ रखने में अर्जुन की छाल काफी सहायता प्रदान करती है. आयुर्वेद में अर्जुन की छाल बेहद चर्चित दवा मानी जाती है. अर्जुन छाल को टर्मिनलिया भी कहा जाता है. भारत में जन्म लेने वाला अर्जुन का वृक्ष औषधीय वृक्ष माना जाता है. बोलचाल की भाषा में अर्जुन के पेड़ को कहुआ या सादड़ी नाम से भी जाना जाता है. अर्जुन का पेड़ 60 से 80 फीट ऊंचा होता है.

ब्लड थिनर का करता है काम: अर्जुन पेड़ की छाल आयुर्वेद में चमत्कारिक दवा के रूप में जाना जाता है. इसके जरिए आयुर्वेद के चिकित्सक कई बीमारियों का इलाज भी करते हैं. मुख्य रूप से अर्जुन छाल को ब्लड थिनर कहा जाता है. अर्जुन का पेड़ बिहार में बहुतायत पाया जाता है.

BENEFITS OF ARJUN BARK
अर्जुन की छाल के फायदे (ETV Bharat)

हर्ट के लिए रामबाण है अर्जुन की छाल: अर्जुन का छाल दिल के लिए रामबाण है. अर्जुन की छाल में फाइटोकेमिकल्स और टैनिन पाया जाता है जो कार्डियो प्रोटेक्टिव माना जाता है. यह धमनियों को चौड़ा करता है और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है. अगर आप पेट की बीमारियों से ग्रसित हैं और दस्त और पेचिश ने आपकी परेशानी बढ़ा दी है, तो अर्जुन छाल के सेवन से आप अपनी बीमारी का इलाज कर सकते हैं.

गंदा कोलेस्ट्रोल करे छू मंतर: देश में ज्यादातर लोग कोलेस्ट्रॉल की बीमारी से परेशान हैं. मानव शरीर में गंदे कोलेस्ट्रॉल की वजह से कई तरह की परेशानियां उत्पन्न होती है. ब्लड प्रेशर हाई हो जाता है, वहीं अनिद्रा की परेशानी होने लगती है. सीने में भी भारीपन महसूस होता है. ऐसे में अर्जुन छाल का सेवन आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होता है.

कहां मिलती है अर्जुन की छाल: सवाल यह उठता है कि अर्जुन की छाल का सेवन कैसे किया जाए? यह कहां मिलता है? अर्जुन की छाल आपको किसी भी आयुर्वेदिक दुकान पर मिल जाएगी. जिसकी कीमत ₹60 प्रति किलो होती है. अर्जुन की छाल को रात में करीब 15 से 20 ग्राम के टुकड़े को पानी में डाल दिया जाना चाहिए और फिर सुबह 5 मिनट कल आने के बाद चाय की तरह सेवन करना चाहिए.

बॉडी डिटॉक्स करने में फायदेमंद: आयुर्वेद के विशेषज्ञ शशिधर का मानना है कि अर्जुन छाल के सेवन से आप कई तरह की विकृतियों से बच सकते हैं. आपके शरीर में अगर गंदे कोलेस्ट्रॉल अधिक हो गए हैं, तो उसे काम करने में यह रामबाण साबित होता है. इसके अलावा लीवर को भी डिटॉक्स करने का काम करता है. इसके सेवन से आप कई बीमारियों से दूर रहते हैं. यहां तक की जोड़ों में भी अगर आपको दर्द होता है तो अर्जुन छाल आपको राहत देता है.

ये भी पढ़ें:

गंभीर रोगों में फायदेमंद होती हैं अर्जुन की छाल

हृदय को स्वस्थ रखने के साथ सुंदरता भी बढ़ाता है अर्जुन का फल

पाचन सहित कई समस्याओं में राहत दिलाती है गोरख इमली

अयोध्या में है अनोखा वृक्ष, जिसके तने पर स्वत: उभरता है राम का नाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.