एक सप्ताह में दूसरी बार बीकानेर में पुलिस का लाठीचार्ज, एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर भांजी लाठियां - baton charge on NSUI workers
सेना भर्ती पुरानी प्रक्रिया के माध्यम से ही करने और अग्नि वीर भर्ती को बंद करने, किसानों की फसल खरीद के लिए MSP लागू करने सहित कई मुद्दों को लेकर बीकानेर जिला कलेक्टर कार्यालय पर बुधवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी.
Published : Mar 20, 2024, 3:58 PM IST
बीकानेर. जिला कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर बुधवार को एनएसयूआई ने अग्नि वीर भर्ती के खिलाफ, एमएसपी व अन्य मुद्दों को लेकर छात्र आक्रोश रैली निकाली. गांधी पार्क से कलेक्ट्रेट तक निकाली गई. रैली के कलेक्ट्रेट पहुंचते ही विरोध प्रदर्शन उग्र हो गया. कलेक्ट्रेट पर लगी बैरिकेड को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के द्वारा हटाने के बाद कई देर तक पुलिस के साथ उनकी नोंकझोंक हुई और उसके बाद भी जब छात्र नहीं माने तो पुलिस ने लाठियां भांजी.
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की इस दौरान पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी हुई. प्रदर्शन के दौरान पुलिस की लाठीचार्ज में दो-तीन कार्यकर्ताओं को चोट आई है और सिर में भी लगी है. वहीं विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस कई छात्रों को जीप में बैठाकर कलक्ट्रेट से ले गई.
पढ़ें: राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर NSUI का प्रदर्शन, पुलिस ने भांजी लाठियां
छात्रों ने पुलिस पर लगाया आरोप: इस दौरान प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़, कांग्रेस के प्रदेश सचिव रामनिवास कूकना, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने पुलिस पर दमनकारी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से जब छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, तो पुलिस ने बिना वजह लाठीचार्ज किया.
पढ़ें: संविधान पर बीजेपी सांसद के बयान का विरोध, एनएसयूआई के प्रदर्शन पर पुलिस ने खदेड़ा
चुनाव में बोलने का मौका: विनोद जाखड़ ने कहा कि चुनाव मौके पर हैं और यदि केंद्र सरकार की गलत नीतियों का विरोध अभी नहीं करेंगे, तो कब करेंगे. जिस तरह से अग्नि वीर भर्ती लागू की गई है, उससे युवाओं के साथ खिलवाड़ हुआ है. किसानों की फसल का पूरा मूल्य नहीं मिल रहा है. इन सब बातों को लेकर ही आज हम लोग विरोध प्रदर्शन करने के लिए जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन देने के लिए आए थे, लेकिन पुलिस ने छात्रों के साथ जो किया वह ठीक नहीं है.