उदयपुर : देश-दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर झीलों की नगरी उदयपुर में हर साल लाखों की संख्या में टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं. पर्यटन विभाग की ओर से जारी किए गए साल 2024 के आंकड़ों के अनुसार इस बार विदेशी मेहमानों में सबसे ज्यादा अमेरिका से लोग घूमने के लिए उदयपुर पहुंचे. आंकड़ों की बात करें तो उदयपुर में 2024 में 26 हजार से ज्यादा अमेरिकी टूरिस्ट आए.
उदयपुर अपने आप में काफी खूबसूरत है. यहां अमेरिका से ज्यादातर विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. पिछले सालों में कोरोना के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब लगातार पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है. : शिखा सक्सेना, उपनिदेशक, पर्यटन विभाग
देश दुनिया से पर्यटकों की पहली पसंद बना लेक सिटी : अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर झीलों की नगरी उदयपुर में पिछले साल रिकॉर्ड तोड़ टूरिस्ट देखने को मिले. पर्यटन विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो 2024 में 1.55 लाख विदेशी पर्यटक पहुंचे हैं. इसमें सबसे ज्यादा 26 हजार 936 अमेरिकी टूरिस्ट हैं. इसके बाद ब्रिटेन के 17 हजार से ज्यादा और फिर फ्रांस से 16 हजार 800 पर्यटक पहुंचे. उदयपुर में यह ट्रेंड चला आया है कि यहां फ्रांस से हर साल सबसे ज्यादा टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं, लेकिन पिछले 3 से 4 साल से अमेरिकी टूरिस्ट सबसे ज्यादा पहुंच रहे हैं.
डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए फेमस : उदयपुर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए सबसे पसंदीदा जगह बनता जा रहा है. बदलते मौसम के मिजाज के साथ अपनी विरासत और संस्कृति के लिए प्रसिद्ध शहर में बड़ी संख्या में लोग प्रमुख पर्यटन स्थलों पर दिखाई दे रहे हैं. उदयपुर में जग मंदिर, लेक पैलेस, सज्जनगढ़, पिछोला, दूध तलाई, सहेलियों की बाड़ी, सुखाड़िया सर्किल, प्रताप गौरव केंद्र, फतेहसागर, शिल्पग्राम, बड़ी लेक और अन्य दर्शनीय स्थलों पर पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है. मेवाड़ के आराध्य देव एकलिंग मंदिर, जगदीश मंदिर, महाकाल मंदिर, बौहरा गणेश मंदिर, करणी माता और नीमच माता मंदिर के साथ अंबामाता दर्शन करने के लिए पर्यटक आ रहे हैं.
शादी के लिए चुना उदयपुर को : हर साल बड़ी संख्या में लोग प्री-वेडिंग शूट और शाही शादी के लिए उदयपुर पहुंचते हैं. इनमें कई हॉलीवुड, बॉलीवुड और राजनीतिक हस्तियां के परिवार के लोगों की शादियों के आयोजन देखे जा चुके हैं. हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा की शादी हुई. झीलों की नगरी में इनके अलावा पिछले वर्ष यहां मुकेश अंबानी की बेटी, फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन की शादी सहित कंगना रनौत के भाई की शादी, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल के बेटे का विवाह हो चुका है. तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन, गुरु रंधावा, जैकलिन फर्नांडिस, सारा अली खान, रवीना टंडन के अलावा अन्य बड़े अभिनेता भी उदयपुर आते रहते हैं.
पढे़ं. नए साल के स्वागत के लिए तैयार झीलों की नगरी, 60% से ज्यादा होटल बुक, रिकॉर्ड टूरिस्च आने की संभावना
कई अवार्ड से नवाजा गया उदयपुर: झीलों की नगरी उदयपुर को कई अंतरराष्ट्रीय मैगजीन ने नवाजा है. पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना के मुताबिक साल 2024 में 8 अलग-अलग खिताब मिल चुके हैं. 4 अप्रैल, 20 अप्रैल, 24 अप्रैल, 27 अप्रैल, 14 मई, 11 जुलाई, 21 सितंबर व 24 सितंबर को वेडिंग डेस्टिनेशन, दिसंबर में घूमने के लिए बेस्ट लोकेशन, फेवरेट सिटी इन द वर्ल्ड जैसे तमगे दिए गए. झीलों की नगरी उदयपुर मेहमानों को काफी पसंद आ रही है. अब आने वाले फेस्टिवल में फिर से पर्यटक की संख्या में इजाफा होगा.